Wednesday 26 July 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-53)



  • हाल ही में भारत ने जिस देश के गांवों में बिजली पहुँचाने के लिए सोलर परियोजना आरंभ की- मिस्र
  • वह मुद्दा जिसे मौलिक अधिकार की श्रेणी में रखे जाने को लेकर होने वाली चर्चा के लिए नौ जजों की पीठ बनाई गयी है- प्राइवेसी
  • वह देश जिसकी नेवी ने लेजर हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया-  अमेरिका
  • इन्हें हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया- भरत अरुण
  • ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद जिसे संसदीय समिति का सदस्य चयनित किया गया- प्रीत कौर गिल
  • वह राष्ट्रीय दल प्रमुख जिसने हाल ही में राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया- मायावती
  • हरियाणा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा गुणवत्ता और रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए आरंभ किया गया कार्यक्रम- सक्षम हरियाणा
  • केंद्र सरकार ने कामोव हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति हेतु जिस देश के साथ समझौता किया- रूस
  • यूपी के माध्यमिक विद्यालयों में ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ ने जिस संस्था के सहयोग से किया- यूनीसेफ
  • वरिष्ठ साहित्यकार अजित कुमार हिंदी साहित्य जगत के जिस समूह के प्रमुख सदस्यों में से थे- तारसप्तक मंडल
  • बीसीसीआइ ने विश्व कप 2019 हेतु जिस पूर्व क्रिकेटर को बल्लेबाजी सहायक कोच नियुक्त किया- संजय बांगर
  • संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन ने जिस देश में अल अक्सा मस्जिद को फिर से खोलने की मांग की है- इजराइल
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिस प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष उझावूर विजयन का निधन हो गया- केरल
  • आरटीई (संशोधन) विधेयक के अनुसार शिक्षकों को पर्याप्त प्रशिक्षण हासिल करने की समयसीमा - 31 मार्च 2019
  • भारत के पहले अंतरिक्ष यान आर्यभट्ट का डिजाईन तैयार करने वाले वैज्ञानिक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया- प्रो. यू आर राव
  • वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने हाल ही में यूएस ओपन ख़िताब जीता- एच एस प्रोनॉय
  • कांग्रेस के पूर्व सांसद शिवाजीराव पाटिल का निधन हो गया है. वे जिस राज्य की विधानसभा और राज्य कैबिनेट के सदस्य रह चुके थे- महाराष्ट्र
  • निठारी हत्याकांड में गाजियावाद की अदालत ने सुरेंद्र कोली और मोनिंदर पंढेर को यह सजा दी- फांसी
  • वह राज्य सरकार जिसने निर्भया योजना के तहत राज्य में 50 पिंक बसें चलाने का निर्णय लिया- उत्तर प्रदेश
  • हाल ही में जिस देश में आयोजित किये गये साइमन ट्रेस्टिन मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारत ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं- यूक्रेन
  • वह देश जिसने नई रक्षा मिसाइल प्रणाली बनाने की घोषणा की है- ईरान
  • भारत और हाल ही में जिस देश के बीच ऐतिहासिक असैन्य परमाणु सहयोग समझौता 20 जुलाई 2017 को लागू हो गया है- जापान
  • भारत में 5वीं ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन साइबर स्पेस 2017 का आयोजन 23 और 24 नवंबर को जिस स्थान पर किया जाएगा- नई दिल्ली
  • पीएमओ के संयुक्त सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- गोपाल बागले
  • भारत ने इतने देशों के साथ मिलकर स्टेल्थ पनडुब्बियां बनाने हेतु समझौता किया- छह
  • इन्हें हाल ही में महिला क्रिकेट विश्वकप में प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया- टैमी बीमाउंट 
  • महिला क्रिकेट विश्वकप में निम्नलिखित में से किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया-  टैमी बीमाउन्ट
  • भारत के पहले अंतरिक्ष यान आर्यभट्ट का डिजाईन तैयार करने वाले वैज्ञानिक का क्या नाम था जिनका हाल ही में निधन हो गया- प्रो. यू. आर. राव
  • किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता- एच एस प्रोनॉय
  • हाल ही में किस देश में आयोजित किये गये साइमन ट्रेस्टिन मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारत ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं- यूक्रेन
  • हाल ही में किस देश ने नई रक्षा मिसाइल प्रणाली बनाने की घोषणा की है- ईरान