- वह अभिनेता जिन्होंने जिन्होंने फिल्म एडवुड में बेला लुगोसी के किरदार के लिए ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त किया – मार्टिन लैंडो
- भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु आरंभ किया गया एकीकृत मोबाइल एप्प जिसके माध्यम से सभी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है – सारथी
- जिन्हें हाल ही में दक्षिण एशिया में डब्ल्यूएचओ सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया - साइमा हुसैन
- जिन्हें हाल ही में जीएसटी खुफिया एजेंसी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया – जॉन जोसेफ ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री भारत यात्रा पर नई दिल्लीन पहुँची। उनका नाम है - जूली बिशप
- नौसेनाओं का संयुक्त मालाबार नौसेना अभ्यास भारत के जिस शहर में संपन्न हुआ - चेन्नई
- 17 जुलाई 2017 को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में जितने रंग के मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया - दो
- वस्तु और सेवाकर परिषद ने जिस वस्तु पर उपकर बढ़ाने का फैसला किया - सिगरेट
- जिस प्रदेश के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है - उत्तर प्रदेश
- रक्षा उत्पादन विभाग ने जिस केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उपक्रम (सीपीएसई) के साथ समझौता किया - भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लि.
- अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन द्वारा जिस शहर को वर्ष 2024 के शॉर्ट कोर्स स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजन के लिए चयनित किया गया – बुडापेस्ट
- वह राज्य जिसमें इजराइल द्वारा फूलों और संतरे की खेती में तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी – मध्य प्रदेश
- भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिन्हें उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार घोषित किया गया - वैंकेया नायडू
- किस राज्य सरकार ने अलग पहचान के लिए राज्य का अलग झंडा डिजाइन तैयार करने हेतु 9 सदस्यों की समिति का गठन किया- कर्नाटक
- केंद्र सरकार ने जिसको सूचना एवं प्रसारण मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया- स्मृति ईरानी
- जिस प्रदेश के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है- उत्तर प्रदेश
- रक्षा उत्पादन विभाग ने जिस केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उपक्रम (सीपीएसई) के साथ समझौता किया- भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लि.
- वह देश जिसे आईएस आतंकी संगठन से लड़ने के लिए भारत ने 3.2 करोड़ रुपये दिए हैं – फिलीपिंस
- आधार संबंधी याचिकाओं की सुनवाई के लिए इतने जजों की संविधान पीठ बनाई गयी है – पांच
- इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बॉलिंग कोच बनाया गया है – जहीर खान
- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों द्वारा इन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया – गोपालकृष्ण गांधी
- भारत सरकार द्वारा भारत-चीन सीमा पर कितनी रणनीतिक सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गयी – 73
- केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक संस्थानों पर श्रद्धालुओं को दी जाने वाली वह सुविधा जिसे जीएसटी मुक्त रखने की घोषणा की गयी – निःशुल्क भोजन
- इस्लामिक स्टेट के उस आतंकी सरगना का नाम, जिसके हाल ही में मारे जाने की घोषणा की गयी - अबू बकर अल-बगदादी
- भारतीय रेलवे संगठन को वैकल्पिक ईंधन प्रयोग करने के कारण यह पुरस्कार प्राप्त हुआ - गोल्डन पीकॉक
- रक्ताधान चिकित्सा के उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करने हेतु जिस राज्य की सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है - पश्चिम बंगाल
- जिस राज्य सरकार ने 'आवारा कुत्तों हेतु चिड़ियाघर' का प्रस्ताव किया है - केरल
- हाल ही में सरकार ने चीनी पर आयात शुल्क को बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है - 50%
- जिस कंपनी को भारत में फूड प्रोडक्टक की रिटेल बिक्री में 50 करोड़ डॉलर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी प्रदान की है - अमेजन
- यूपीआई भुगतानों के लिए जिसे मंजूरी मिली है - व्हाट्सएप
- https://www.facebook.com/ekawaz18/
- हाल ही में जिस यूनिवर्सिटी के खगोल वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड का सबसे छोटा तारा खोज लिया - कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
- भारत जिस प्रमुख देश से पहली बार कच्चे तेल का आयात करने जा रहा है - अमेरिका
- वह अभिनेत्री जिसे आईफा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ – आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)
- वह अभिनेता जिसे आईफा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ – शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब)
- सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सिक्किम संग्राम परिषद् का गठन करने वाले नेता का नाम, जिनका हाल ही में निधन हो गया – नर बहादुर भंडारी
- वह स्थान जहां भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने खनिज संपदा की मौजूदगी की खोज की – प्रायद्वीपिय भारत
- इन्हें हाल ही में यूनिसेफ ने ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है - लिली सिंह
- वह रेलवे स्टेशन जो भारत का पहला महिलाओं द्वारा संचालित रेलवे स्टेशन बना – माटुंगा
- इन्हें हाल ही में गठित गाय से प्राप्त होने वाले लाभ पर अनुसंधान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – हर्षवर्धन
- राष्ट्रपति चुनाव में कुल 776 सांसदों और 4,120 विधायकों को मतदान का अधिकार है। राष्ट्रपति पद हेतु भारत में सर्वप्रथम चुनाव जब हुआ- 1952
- रोजर फेडरर ने 16 जुलाई 2017 को तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीता। उन्होने जिस खिलाड़ी को हराकर आठवीं बार विंबलडन चैंपियन खिताब जीता-मारिन सिलिक
- वह दो नेता जिन्होंने मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की - फारूक अब्दुल्ला और पी के कुन्हालीकुट्टी
- आई.एच. मनुदेव ने पहला नेशनल मॉस्टुर्स स्नूनकर टूर्नामेंट जीत लिया, मनुदेव भारत के जिस राज्य से सम्बंधित हैं - कर्नाटक
- गूंटूर में आयोजित नेशनल इंटरस्टेट चैंपियनशिप एथलेटिक्स के दूसरे दिन हरियाणा के जिस खिलाड़ी ने पुरूषों के बीस किलोमीटर रेस वॉक में स्वर्ण पदक हासिल किया - संदीप कुमार
- हरिंदर पाल संधू ने विक्टोरिया ओपन स्वैपद श टूर्नामेंट जीत लिया, मेलबर्न में आयोजित फाइनल में हरिंदर ने ऑस्ट्रेलिया के जिस खिलाड़ी को हराया - रेक्स हैड्रिक
- जिस प्रदेश सरकार ने देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की - उत्तर प्रदेश
- गार्बीन मुगुरुजा ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का महिला एकल खिताब जीत लिया। मुगुरुजा ने जिस खिलाड़ी को हराया - वीनस विलियम्स
- https://www.facebook.com/ekawazeighteen
- भारत में पहली बार किस शहर में ट्रैफिक कंट्रोल हेतु 14-फुट लंबा रोबोट नियुक्त किया गया है – इंदौर
- भारतीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अवसरों की पहचान करने हेतु किस बिजनेस काउंसिल ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है – यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल
- किस देश ने एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को अपना पहला थर्ड-जेंडर पासपोर्ट जारी किया है – पाकिस्तान
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे के लिए बनाई गयी नौ सदस्यीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया – के. कस्तूरीरंगन
- अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर कितने साल कर दी है – 60
- किस देश ने पाकिस्तान के एमएनएनए दर्जे को रद्द करने के लिए द्विदलीय बिल को पेश किया – अमेरिका
- केन्द्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में दूसरे हवाईअड्डे को मंजूरी प्रदान की, यह हवाईअड्डा किस स्थान पर बनाया जाएगा – जेवर
- पासपोर्ट में अंग्रेजी के साथ एक और भाषा में नाम, निवास और डेट ऑफ बर्थ से जुड़ीं सभी जानकारियाँ छपेंगी, दूसरी भाषा का क्या नाम है – हिंदी
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के चंदा दाता और अमेरिकन फुटबॉल टीम के मालिक को ब्रिटेन के राजदूत के तौर पर औपचारिक रूप से नामित करने की घोषणा की, उनका क्या नाम है – वुडी जॉनसन
- उस प्रपत्र का क्या नाम है जिसका लगातार 3 साल तक प्रयोग नहीं करने पर इनएक्टिव यानी फ्रीज हो जाएगा – आधार
- किस आयु वर्ग के आवेदकों को पासपोर्ट शुल्क में 10 फीसदी की छूट दिए जाने की घोषणा की – आठ वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक
- किस देश की संसद में पाकिस्तान को मिले मेजर नॉन-नाटो सहयोगी (MNNA यानी मेजर नान नाटो एलाय) के दर्जे को रद्द करने का बिल पेश किया गया – अमेरिका
- केंद्र सरकार ने किन संस्थाओं से पांच सौ और एक हजार रूपये के पुराने अमान्य नोट 20 जुलाई तक भारतीय रिजर्व बैंक मे जमा करने के आदेश दिए – सहकारी बैंक और डाकघर
- किस प्रदेश सरकार ने किसानों के 50 हजार रुपये तक के फसल ऋण माफ करने की घोषणा – कर्नाटक
- इसरो ने 23 जून 2017 को भारत के कार्टोसेट-2ई सहित कुल कितने उपग्रह प्रक्षेपित किये – 31
- https://ekawaz18.blogspot.com
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS