Tuesday, 19 March 2019

भारत ने 17 अफ्रीकी देशों के साथ सैन्य अभ्यास शुरू किया


भारत और अफ्रीकी देशों हेतु अफ्रीका-भारत फील्ड प्रशिक्षण अभ्‍यास -2019 (एएफआईएनडीईएक्स-19) का उद्घाटन समारोह 18 मार्च 2019 को औंध मिलिट्री स्टेशन, पुणे में आयोजित हुआ। यह अभ्‍यास कार्यक्रम 18 मार्च से 27 मार्च 2019 तक चलेगा

भारतीय सेना ने 17 अफ्रीकी देशों के साथ दस दिवसीय सैन्य अभ्यास की शुरुआत की जो भारत एवं अफ्रीकी महाद्वीप के बीच बढ़ते सामरिक संबंधों को दर्शाता है। मेजर जनरल संजीव शर्मा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, गोल्डन कटार डिवीजन, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे

उद्घाटन समारोह में चीता हेलिकॉप्‍टर और एडवांस लाइट हेलिकॉप्‍टरों ने संयुक्‍त राष्‍ट्र, भारत और एएफआईएनडीईएक्स-19 के झंडे लहराए मुख्य अतिथि और अफ्रीकी देशों के रक्षा अधिकारियों ने परेड की समाप्ति के बाद प्रतियोगियों के साथ बातचीत की


17 अफ्रीकी देशों का नाम

17 अफ्रीकी देशों में बेनिन, बोत्सवाना, मिस्र, घाना, केन्या, मॉरीशस, मोजाम्बिक, नामीबिया, नाइजर, नाइजीरिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका, सूडान, तंजानिया, युगांडा, जाम्बिया और जिंबाब्वे के सैन्‍य दल हिस्सा ले रहे हैं। यह अभ्यास भाग ले रहे देशों के बीच सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों के आदान-प्रदान, टीम निर्माण एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनिवार्य किए गए कार्यों के आचरण में सामरिक स्तर के संचालन पर केंद्रित होगा


सैन्य अभ्यास और उद्देश्य

➦ संयुक्त राष्ट्र शांति स्‍थापना गतिविधि के अध्याय VII के तहत मानवीय सहायता और शांति स्‍थापना गतिविधियों के लिए योजना बनाना और इसका परिचालन इस अभ्‍यास के उद्देश्‍य है

➦ यह अभ्यास प्रतिभागी राष्‍ट्रों के बीच सर्वोत्‍तम अभ्‍यासों के आदान-प्रदान पर आधारित है

➦ संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा दी गई कार्य योजना में नये मिशन की स्थापना, सैन्य पर्यवेक्षक के लिए स्‍थल चयन, शांति स्‍थापना गतिविधियों के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्यालय के लिए स्‍थल चयन, नागरिकों की सुरक्षा, युद्धक तैनाती, सैन्‍य दल की सुरक्षा तथा मानवीय सहायता के लिए निगरानी के विभिन्‍न आयाम शामिल हैं