Sunday, 17 March 2019

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवाचार पुरस्कार प्रदान किये


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 15 मार्च 2019 को राष्ट्रपति भवन के बाहर पहली बार आयोजित नवाचार संबंधी पुरस्कार समारोह नेशनल ग्रासरूट्स इनोवेशन अवार्डस में गुजरात में शिरकत की। उन्‍होंने 10वें द्विवार्षिक नेशनल ग्रासरूट इनोवेशन पुरस्‍कार भी प्रदान किये

राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर नवाचार और उद्यमशीलता प्रदर्शनी ‘फाइन’ का भी उद्घाटन किया पुरस्‍कार जीतने वालों को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रीय नव-प्रवर्तन प्रतिष्‍ठान की सराहना की और कहा कि ग्राम स्‍तर पर नवाचार में लगे तीन लोग इस वर्ष के पदम पुरस्‍कारों के लिए चुने गए हैं


द्विवार्षिक नवाचार पुरस्‍कार समारोह-2019

गुजरात की राजधानी गांधीनगर के निकट ग्रामभारती फाउंडेशन में आयोजित इस द्विवार्षिक समारोह के 10वें संस्करण का आयोजन पहली बार राष्ट्र्पति भवन से बाहर किया गया इसे गुजरात में आयोजित करने का फैसला दो कारणों से किया गया है पहला कि यह राज्य नवाचार और उद्यम की धरती है और दूसरा कि यह साल महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयंती का है जो संभवत: सर्वकालिक महान गुजराती व्यक्तित्व थे और नवाचार के पक्षधर भी थे


द्विवार्षिक नवाचार पुरस्‍कार-2019

 उत्तर प्रदेश के प्रकाश सिंह रघुवंशी को पौधों के नस्ल में सुधार के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया

 हरियाणा के श्यामवीर सिंह और उत्तर प्रदेश के वेद प्रकाश को कृषि तकनीक के क्षेत्र में पुरस्कार दिया गया

 महाराष्ट्र के संदीप विश्राम को प्याज की प्रजाति में सुधार हेतु सम्मानित किया गया

 इसी प्रकार अरूणाचल प्रदेश के अनंग टडार को अंधेपन के शिकार लोगों के लिए स्मार्ट चश्मा बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया

 पंजाब के गुरतेज सिंह और राजस्थान के गुरमीत सिंह को कृषि क्षेत्र तथा दक्षिण भारत के एस सर्वानुमुत्तु को शौचालय युक्त रिमोट चालित बेड बनाने के लिए सम्मानित किया गया

 बिहार के संजीव कुमार को फूल गोभी और पत्ता गोभी की बेहतर प्रजाति तैया करने और बिहार के ही विली यादव को पशुओं की एनेस्ट्रस बीमारी के लिए जड़ीबूटी वाली दवा तैयार करने के लिए पुरस्कार दिये गये।