1 जून, 2017 को लंदन स्थित ‘इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस’ (IEP) द्वारा ‘वैश्विक शांति सूचकांक-2017’ (Global Peace Index-2017) जारी किया गया। यह इस सूचकांक का 11वां संस्करण है। वर्ष 2017 के वैश्विक शांति सूचकांक का केंद्रीय विषय (Theme) ‘एक जटिल विश्व में शांति का मापन’ (Measuring Peace in a Complex World)। वर्ष 2017 के इस सूचकांक में विश्व के 163 स्वतंत्र देशों को उनकी शांति के स्तर के अनुसार रैंकिंग प्रदान की गई है। संपूर्ण विश्व की 99.7 प्रतिशत जनसंख्या इन्हीं देशों में निवास करती है।वैश्विक शांति सूचकांक में 23 गुणात्मक एवं मात्रात्मक संकेतकों के आधार पर विश्व के देशों को शांति के स्तर का मापन किया जाता है।
😊 इन 23 संकेतकों को जिन तीन विस्तृत विषयों के अंतर्गत वर्गीकृत किया जा सकता है, वे हैं-
(i) समाज में सुरक्षा एवं संरक्षा का स्तर
(ii) घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय संघर्ष का विस्तार और
(iii) सैन्यीकरण।
- वर्ष 2017 के वैश्विक शांति सूचकांक के परिणाम दर्शाते हैं कि पिछले एक वर्ष के दौरान 93 देशों के शांति के स्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जबकि 68 देशों के शांति के स्तर में गिरावट दर्ज हुई है।
- वर्ष 2017 के सूचकांक के अनुसार, वर्तमान में उत्तरी अमेरिका विश्व का सर्वाधिक शांति पूर्ण क्षेत्र (Most Peace Full Region) है।
- रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2016 में हिंसा के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को कुल 14.3 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ जो वैश्विक जीडीपी का 12.6 प्रतिशत है।
- वैश्विक शांति सूचकांक-2017 के अनुसार, 163 देशों में न्यूनतम 1.111 स्कोर के साथ आइसलैंड लगातार 10वीं बार विश्व का सर्वाधिक शांतिमय देश है। जबकि सीरिया अधिकतम 3.814 स्कोर के साथ सर्वाधिक अशांत देश है।
- गौरतलब है कि वर्ष 2007 में जारी पहली GPI में आइसलैंड को शामिल नहीं किया गया था।
- गतवर्ष के सूचकांक में भी इन दोनों देशों की यही स्थिति थी।
- आइसलैंड के पश्चात सर्वाधिक शांत 4 देशों का क्रम इस प्रकार है-
(2) न्यूजीलैंड (स्कोर-1.241), (3) पुर्तगाल (स्कोर-1.258), (4) ऑस्ट्रिया (स्कोर-1.265) तथा (5) डेनमार्क (स्कोर-1.337)। - सीरिया के पश्चात सर्वाधिक अशांत 4 देशों का क्रम इस प्रकार हैः (162) अफगानिस्तान (स्कोर-3.567), (161) ईराक (स्कोर-3.556), (160) दक्षिणी सूडान (स्कोर-3.524) तथा (159) यमन (स्कोर-3.412)।
- वैश्विक शांति सूचकांक-2017 में भारत को कुल 164 देशों की सूची में 137 वां (स्कोर-2.541) स्थान प्राप्त हुआ है।
- उल्लेखनीय है कि गतवर्ष भारत 141वें स्थान पर था।
- भारत के पड़ोसी देशों में भूटान 13वें (स्कोर-1.474), श्रीलंका 80वें (स्कोर-2.019), बांग्लादेश 84वें (स्कोर-2.035), नेपाल 93वें (स्कोर-2.08), चीन 116वें (स्कोर-2.242) तथा पाकिस्तान 152वें (स्कोर-3.058) स्थान पर है।
- इस सूचकांक में विश्व के अन्य प्रमुख देशों में कनाडा को 8वां, जापान को 10वां, जर्मनी को 16वां, सिंगापुर को 21वां, यूनाइटेड किंगडम को 41वां, फ्रांस को 51वां, ब्राजील को 108वां, अमेरिका को 114वां स्थान प्राप्त हुआ है।