Friday, 16 June 2017

वैश्विक नवाचार सूचकांक-2017


  • 15 जून, 2017 को ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक’ (Global Innovation Index)-2017 जारी किया गया।
  • वर्ष 2007 से प्रकाशित होने वाली इस रिपोर्ट का यह 10वां संस्करण है।
  • वर्ष 2017 के वैश्विक नवाचार सूचकांक का केंद्रीय विषय (Theme) है-‘Innovation Feeding the World।
  • इस रिपोर्ट के माध्यम से विश्व भर की 127 अर्थव्यस्थाओं को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक-2017 के अनुसार स्विट्जरलैंड शीर्ष स्थान पर है।
  • इसके पश्चात स्वीडन दूसरे, नीदरलैंड्स तीसरे संयुक्त राज्य अमेरिका चौथे तथा यूनाइटेड किंगडम पांचवें स्थान पर है।
  • इसके अतिरिक्त, डेनमार्क छठवें, सिंगापुर सातवें, फिनलैंड आठवें, जर्मनी नौवें तथा आयरलैंड दसवें स्थान पर है।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक 2017 के अनुसार भारत का 127 देशों की सूची में 60वां स्थान है।
  • जबकि गतवर्ष 2016 में भारत 128 देशों की इस सूची में 66वें स्थान पर था।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत ब्राजील (69वें स्थान पर) को छोड़कर ‘BRICS’ समूह के अन्य सभी देशों से पीछे है।
  • इस सूची में चीन को 22वां, रूसी संघ को 45वां तथा दक्षिण अफ्रीका को 57वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका को 90वां, नेपाल को 109वां पाकिस्तान को 113वां तथा बांग्लादेश को 114वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • मध्य तथा दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय रैंकिंग में इस वर्ष भारत शीर्ष स्थान पर रहा।
  • वर्ष 2017 के वैश्विक नवाचार सूचकांक में सबसे नीचे यमन 127वें स्थान पर है।
  • इसके ऊपर गिनी 126वें, टोगो 125वें, जांबिया 124वें, नाइजर 123 वें तथा बुरूंडी 122वें स्थान पर है।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2017 का प्रकाशन ‘विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO), कारनेल विश्वविद्यालय तथा INSEAD: The Bussiness School for the World द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया।
  • भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) तथा सीएनआई और ब्राजीलियन माइक्रो एंड स्मॉल बिजनेस सपोर्ट सर्विस (Sebrae) इस रिपोर्ट के प्रकाशन में ज्ञान भागीदार (Knowledge Partner) के रूप में शामिल है।