- भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का नाम जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफा दिया – अनिल कुंबले
- वह देश जहाँ बिना पटरी वाली ट्रेन का शुभारम्भ किया गया – चीन
- भारत का वह शहर जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिरकत की गयी – लखनऊ
- यूनिसेफ ने हाल ही में सीरिया की इस शरणार्थी को गुडविल एम्बेसडर बनाया - मुजून अलमेल्लहान
- उबर के सीईओ जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया - ट्रैविस कैलानिक
- तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2017 को भारत समेत दुनिया के जितने देशों में कार्यक्रम आयोजित किए गए- 150
- 18 हजार करो़ड़ रुपए की परियोजना के तहत नीति आयोग ने रेलवे के जिस रूट पर 160 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने की मंजूरी प्रदान की- दिल्ली हावड़ा और दिल्ली मुम्बई रूट
- स्पाइसजेट ने 10900 करोड़ रूपए में जिस कंपनी से 50 क्यू-400 विमान खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए- बोम्बार्डियर
- जिस कम्पनी ने हाइक वॉलेट लांच किया- हाइक
- करोड़ रूपए चंदा मामले में ईडी ने जिस राजनैतिक पार्टी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया- आप
- भारतीय वुशु टीम ने जिस देश में आयोजित ब्रिक्स 2017 खेलों में 2 स्वर्ण सहित कुल 6 पदक जीते हैं- चीन
- सीआरपीएफ ने जिस राज्य के लोगों की सहायता के लिए "मददगार" हेल्पलाइन शुरू की है- कश्मीर
- अमेरिकी ओपन 2017 का गोल्फ खिताब जिसने जीता है- ब्रूक्स कोएपा
- जिस देश ने 01 जुलाई 2017 से भारतीयों के लिए ऑनलाइन वीज़ा आवेदन की घोषणा की है- ऑस्ट्रेलिया
- जिस देश ने वर्ष 2045 तक पूरी तरह से कार्बन उत्सर्जन खत्म करने को लेकर संसद में बिल पास किया है- स्वीडन
- वह पड़ोसी देश जिसके साथ व्यापारिक संबंध मजबूत बनाने के लिए पहली बार हवाई कॉरिडोर स्थापित किया गया – अफगानिस्तान
- भारत से पहले संयुक्त राष्ट्र के टीआईआर कन्वेंशन के साथ जुड़ चुके देशों की संख्या है – 70
- भारत ने इन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश के एक अन्य कार्यकाल के लिए नामांकित किया – दलवीर सिंह
- लॉकहीड मार्टिन के साथ इस भारतीय कंपनी ने एफ-16 लड़ाकू विमानों को भारत में बनाये जाने के लिए समझौता किया – टाटा ग्रुप
- नासा ने हाल ही में पृथ्वी के आकार वाले इतने ग्रहों का पता लगाया है – 10
- जीएसटी लागू करने के लिए आजादी के बाद पहली बार यह कदम उठाया जायेगा - आधी रात को संसद सत्र का आयोजन
- वह राज्य जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सबसे अधिक सड़कें बनाने के लिए पुरस्कार दिया गया – बिहार
- वह देश जिसने 2045 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य तक पहुंचने का संकल्प लिया – स्वीडन
- माध्यमिक समायोजन के प्रावधानों को संचालित करने के लिए सीबीडीटी द्वारा सूचित किया गया नियम – नियम 10सीबी
- 20 जून को मनाये जाने वाले शरणार्थी दिवस की शुरुआत हुई थी – दिसंबर 2000 में
- इन्हें हाल ही में बेल्जियम और ईयू में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया - गायत्री आई इस्सर कुमार
- वह राज्य जहाँ हाल ही में वाहनों में कूड़ादान लगाने की योजना शुरू की गई है – उत्तराखंड
- वह देश जिसके साथ भारत ने हेलिकॉप्टर सौदा रद्द करने की घोषणा की – अमेरिका
- अमेरिका के गवर्नर का चुनाव लड़ने वाली अमेरिका की पहली अश्वेत महिला हैं – स्टेसी अबराम
- इन्हें हाल ही में इटली में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – रीनत संधू
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS