जिस तरह रुपए, डॉलर और यूरो खरीदे जाते हैं, उसी तरह बिटकॉइन की भी खरीद होती है। ऑनलाइन भुगतान के अलावा इसको पारम्परिक मुद्राओं में भी बदला जाता है। बिटकॉइन की खरीद-बिक्री के लिए एक्सचेंज भी हैं, लेकिन उसका कोई औपचारिक रूप नहीं है। जबकि गोल्डमैन साक्स और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज तक ने इसे बेहद तेज और कुशल तकनीक कहकर इसकी तारीफ की है। इसलिए दुनियाभर के बिजनेसमैन और कई कंपनियां फाइनैंशियल ट्रांजेक्शन के लिए इसका इस्तेमाल खूब कर रहे हैं। इसे किसने विकसित किया था इसके बारे में कोई भी ठोस सबूत नहीं है लेकिन छदम रूप से इसके संस्थापक का नाम सोतशी नाकामोतो माना जाता हैl
1- इसकी शुरुआत 3 जनवरी 2009 को हुई थी।
2- यह विश्व का प्रथम पूर्णतया खुला भुगतान तंत्र है।
3- इस समय दुनिया भर में 1 k (करोड़) से अधिक बिटकाइन हैं, जिनका मूल्य 55 हजार करोड रुपए है।
बिटकॉइन का इस्तेमाल कौन कर रहा है?
दुनिया का पहला ओपन पेमेंट नेटवर्क बिटकॉइन चर्चा में है। क्योंकि, फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन के लिए यह सबसे तेज और कुशल मानी जा रही है। इसलिए बिटकॉइन को वर्चुअल करंसी भी कहा जाता है।
दरअसल बिटकॉइन एक नई टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल ग्लोबल पेमेंट के लिए किया जा सकता है। हजारों कंपनियों, लोगों और गैर लाभकारी संगठन ने ग्लोबल बिटकॉइन सिस्टम को अपनाया है। हालांकि इस मुद्रा का व्यापार, निर्माण और नियंत्रण अन्य बिटकॉइन उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जाता है l
कोई केंद्रीय संस्था नहीं है।
बिटकॉइन को किसी संस्था द्वारा नियंत्रित नही किया जाता है जिसका अर्थ है कि इसके ऊपर सरकार या बैंक का कोई अधिकार नही हैl इनका उपयोग या खरीदारी किसी के द्वारा भी की जा सकती हैl चूंकि इनके व्यापार को रोका नही जा सकता है इसलिए कोई भी बैंक या प्राधिकरण आपको इंटरनेट द्वारा किसी और को अपने बिटकॉन्स भेजने से रोक नही सकता है। लेकिन इसमें एक दुविधा यह भी है कि यदि आपके साथ कोई धोखा होता है तो आप किसी के पास भी इसके बारे में शिकायत दर्ज नही करा सकते हैं l
इसका मूल्य कितना होता है?
दुनिया भर में Bitcoins के वितरण की सीमा मात्र 210,00000 है यानि कि कुल मिलकर पूरे विश्व में 210,00000 ही बनाए जाएँगे उसके बाद इसका उत्पादन बंद हो जाएगा| कुछ ऐसी भी मूलभूत प्रक्रियाएं हैं जो इसे जटिल बनाती हैं और अधिकृत व्यक्ति को इसे समझने के लिए तकनीकी जानकारी होना आवश्यक हो जाता हैl
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि यह एक छदम मुद्रा है जिसने 2013 में बहुत प्रसिद्धि पाकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठा पटक मचा दी थी l दरअसल तीन साल पहले वजूद में आई बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी करंसी बन गई है। इस समय एक बिटकॉइन को ऑनलाइन या बाजार में तकरीबन 590 डॉलर में बेचा जा सकता है। इसका मूल्य इसकी मांग और पूर्ती के बीच के समन्वय पर पड़ता है या खरीदने वाला जितना मूल्य देने को तैयार हो जाये l
इसकी कीमत हर देश में अलग अलग होती हैl चूँकि इसका चलन विश्व बाज़ार में है, इसलिए इसकी कीमत हर देश में इसकी मांग के अनुसार होती है| इस समय एक बिटकॉइन का खरीदी मूल्य 40,190 रूपए है वहीं अमेरिका में एक बिटकॉइन की कीमत 604$ है आज बिटकॉइन का चलन विश्व बाजार में बहुत तेजी पर हैl लेकिन इस बाजार में अस्थिरता बहुत अधिक होती हैl
इसकी कीमत हर देश में अलग अलग होती हैl चूँकि इसका चलन विश्व बाज़ार में है, इसलिए इसकी कीमत हर देश में इसकी मांग के अनुसार होती है| इस समय एक बिटकॉइन का खरीदी मूल्य 40,190 रूपए है वहीं अमेरिका में एक बिटकॉइन की कीमत 604$ है आज बिटकॉइन का चलन विश्व बाजार में बहुत तेजी पर हैl लेकिन इस बाजार में अस्थिरता बहुत अधिक होती हैl
बिटकॉइन की बिक्री और खरीद कैसे की जाती है?
डिजिटल करंसी बिटकॉइन का उपयोग करने वाले बिजनेसमैन की संख्या लगभग 30 लाख बताई जा रही है और जूपिटर रिसर्च के मुताबिक यह संख्या 2019 तक 50 लाख तक पहुंच सकती है।
बिटकॉइन को हासिल करने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं है आप खनन (mining) जैसे विभिन्न तरीकों के माध्यम से डिजिटल मुद्रा कमा सकते हैं (बिटकॉइन की संरचना करने के लिए एक विशेष सॉफ़्टवेयर की मदद ली जा सकती है जिसे बिटकॉइन बनाने वाला सॉफ्टवेयर कहा जाता (Bitcoin Miner) है l यह सॉफ्टवेयर बिटकॉइन नेटवर्क में आपके लिए एक जगह को सुरक्षित कर लेगाl
कम्प्यूटर नेटवर्कों के जरिए इस मुद्रा से बिना किसी माध्यम के ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। वहीं, इस डिजिटल करंसी को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है। बिटकॉइन को क्रिप्टोकरेंसी भी कहा जाता है। जबकि जटिल कम्प्यूटर एल्गोरिथम्स और कम्प्यूटर पावर से इस मुद्रा का निर्माण किया जाता है जिसे माइनिंग कहते हैं।
बिटकॉइन को किसी को अपनी सेवा देकर भी सैलरी के रूप में कमाया जा सकता हैl यदि आप चाहें तो इसे वास्तविक मुद्रा जैसे डॉलर और यूरो से भी बदल सकते हैl
साधारण मुद्रा की तरह बिटकॉइन को भी आसानी से खर्च किया जा सकता हैl इसका इस्तेमाल आप सामान खरीदने के लिए, कुछ गैर-सरकारी संगठनों को दान करने या उन्हें किसी और को भेजने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैंl कुछ ऐसी विभिन्न साइटें जैसे विकिलीक्स, पी 2 पी फाउंडेशन, वर्डप्रेस.कॉम और बिटकॉइन.ट्रेवल हैं जो बिटकॉइन को स्वीकार करते हैंl अभी हाल ही में दुनिया में आतंक मचाने वाले रैन्समवेयर वायरस को बनाने वाले हैकरों ने फिरौती के तौर पर bitcoin मुद्रा की ही मांग की हैl
उद्योगों को मिल रहा है बिटकॉइन का लाभ
बिटकॉइन को कारोबारी मानते हैं सुरक्षित
कारोबारी के लिए बिटकॉइन फास्ट, सस्ता और सुरक्षित माध्यम है। मिसाल के तौर पर यह क्रेडिट कार्ड से ज्यादा सुरक्षित है, जहां फ्रॉड की ज्यादा घटनाएं होती हैं। अगर आप ऑनलाइन कारोबार चलाते हैं तो इसके जरिए फ्रॉड से बच सकते हैं। साथ ही पैसे बचाने के अलावा कई नए कस्टमर्स तक भी पहुंच सकते हैं। जबकि उपभोक्ता के लिए कई ऐसी ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉप हैं जहां वे बिटकॉइन से खरीदारी कर सकते हैं। आमतौर पर कारोबारी बिटकॉइन ट्रांजैक्शन पर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं, क्योंकि इस पर उन्हें बचत होती है।
आरबीआई और अन्य रेग्युलेटर ने नहीं दी मान्यता
टैक्स चोरी और हवाला में बिटकॉइन का इस्तेमाल
भारत में कई योग्य और प्रतिभाशाली आईटी एक्सपर्ट्स हैं। इस लिहाज से भी यहाँ पर बिटकॉइन के लिए उचित जगह है। क्योंकि भारत के बहुत सारे लोग अमेरिका और यूरोप में काम कर रहे हैं। वहीं बिटकॉइन से पहले की अपेक्षा पेमेंट करना अब सस्ता हो गया है। भारत के कई एनिमेटर्स और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स एक साथ काम करते हैं और हमेशा बिटकॉइन के जरिए पेमेंट करते हैं। क्योंकि इसके जरिए पेमेंट करना तेज और सस्ता भी है। इसलिए भारत में इस वर्चुअल करेंसी के लिए जबरदस्त गुंजाइश है।
कम्प्यूटर नेटवर्कों के जरिए इस मुद्रा से बिना किसी माध्यम के ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। वहीं, इस डिजिटल करंसी को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है। बिटकॉइन को क्रिप्टोकरेंसी भी कहा जाता है। जबकि जटिल कम्प्यूटर एल्गोरिथम्स और कम्प्यूटर पावर से इस मुद्रा का निर्माण किया जाता है जिसे माइनिंग कहते हैं।
बिटकॉइन को किसी को अपनी सेवा देकर भी सैलरी के रूप में कमाया जा सकता हैl यदि आप चाहें तो इसे वास्तविक मुद्रा जैसे डॉलर और यूरो से भी बदल सकते हैl
साधारण मुद्रा की तरह बिटकॉइन को भी आसानी से खर्च किया जा सकता हैl इसका इस्तेमाल आप सामान खरीदने के लिए, कुछ गैर-सरकारी संगठनों को दान करने या उन्हें किसी और को भेजने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैंl कुछ ऐसी विभिन्न साइटें जैसे विकिलीक्स, पी 2 पी फाउंडेशन, वर्डप्रेस.कॉम और बिटकॉइन.ट्रेवल हैं जो बिटकॉइन को स्वीकार करते हैंl अभी हाल ही में दुनिया में आतंक मचाने वाले रैन्समवेयर वायरस को बनाने वाले हैकरों ने फिरौती के तौर पर bitcoin मुद्रा की ही मांग की हैl
उद्योगों को मिल रहा है बिटकॉइन का लाभ
स्टार्ट-अप्स इंडस्ट्री को बिटकॉइन का सबसे अधिक लाभ मिल रहा है। ये कंपनियां गोल्डमैन सैक्स, न्यू यॉर्क स्टॉक एकसचेंज जैसे बड़े संस्थानों व कंपनियों से खूब निवेश ले रही हैं। यह फास्ट और एफिशिएंट होने के अलावा इसकी ट्रांजेक्शन फीस भी अन्य इंस्टूमेंट्स से कम है। जबकि डिजिटल करंसी बिटकॉइन का उपयोग करने वाले बिजनेसमैन की संख्या लगभग 30 लाख बताई जा रही है और जूपिटर रिसर्च के मुताबिक यह संख्या 2019 तक 50 लाख तक पहुंच सकती है।
बिटकॉइन को कारोबारी मानते हैं सुरक्षित
आरबीआई और अन्य रेग्युलेटर ने नहीं दी मान्यता
इस डिजिटल करंसी को किसी भी केंद्रीय बैंक का समर्थन नहीं है, इसलिए निजी तौर पर ही इसके जरिए लेन-देन होता है। बिटकॉइन किसी कानूनी दायरे में नहीं आता है और एक सामूहिक नेटवर्क पर होने वाले ये लेन-देन किसी भी क्लियरिंग एजेंसी से होकर नहीं गुजरते हैं। जबकि होने वाली गड़बड़ी की जिम्मेदारी किसी की भी नहीं होती है, क्योंकि इसके लिए कोई कंट्रोलिंग एजेंसी नहीं है। इसके जरिए धन एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के बदले में मामूली फीस ली जाती है जो कि क्रेडिट कार्ड की तुलना में बहुत कम होती है। बिटकॉइन के बढ़ते उपयोग पर भारतीय रिजर्व बैंक समेत दुनिया की कई रेग्युलेटरी संस्थाओं ने आगाह किया है।
टैक्स चोरी और हवाला में बिटकॉइन का इस्तेमाल
जिस तरह से बिटकॉइन का इस्तेमाल कारोबार के लिए बिजनेसमैन कर रहे हैं। इसका दुरुपयोग भी उसी हिसाब से बढ़ता जा रहा है। क्योंकि, इसके जरिए होने वाले लेन-देन में गड़बड़ी की जिम्मेदारी किसी की नहीं होती है। जबकि ड्रग्स की खरीद-बिक्री, हवाला, आतंकी गतिविधियों को वित्तीय मदद, टैक्स की चोरी आदि में इसके बढ़ते इस्तेमाल ने दुनियाभर की सुरक्षा एजेंसियों और फाइनैंशियल रेग्युलेटर्स की नींद उड़ा दी है। वहीं यह टेक्नोलॉजी अब कंपनियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। इसके जरिए बढ़ रही फिरौती की घटनाओं ने विभिन्न देशों की फाइनैंशियल कंपनियों, ब्रॉकरेज फर्म और पुलिस महकमे तक को हिलाकर रख दिया है।
भारत में बिटकॉइन की उपयोगिता और भविष्य