Wednesday, 11 October 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-65)


  • हाल ही में जिस मंत्रालय ने ‘वैल्यू इंजीनियरिंग कार्यक्रम’ को लागू करने का निर्णय लिया है- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
  • वह देश जिसने पहली बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया- आइसलैंड
  • सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए योजनाओं पर निगरानी के लिए बनाई गयी एप्प का नाम – ग्राम संवाद एप्प
  • इन्हें हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया – अनुपम खेर
  • वह राज्य सरकार जिसने दिव्यांगजनों के लिए शैक्षिक संस्थानों तथा सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की – बिहार
  • वह राज्य जो उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम को शामिल करने वाला पहला राज्य बना – राजस्थान
  • जो खिलाड़ी पीबीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिका है- एच एस प्रणय
  • केंद्र सरकार ने जिस देश से कुछ इस्पात छड़ों के आयात पर पांच साल के लिए डम्पिंग रोधी शुल्क लगाया है- चीन
  • आईएमएफ की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर हासिल कर सकता है, जबकि चीन की विकास दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 6.5 प्रतिशत
  • भारत के कितने राज्यों में बासमती चावल की खेती पर रोक लगाई गयी – 22
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हाल ही में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 50 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन बसो को मुख्यमंत्री ने नाम दिया है- संकल्प सेवा
  • इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर वेलोड्रोम में आयोजित ट्रैक एशिया साइकिलिंग कप के पहले दिन खिलाडियों ने कुल जितने पदक जीते- नौ
  • रेलों की गति 200 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाने हेतु भारतीय रेलवे ने जिस देश के साथ प्रयोजन की संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए- जर्मनी
  • सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में सुनाए फैसले के अनुसार कितने साल से कम उम्र की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने को दुष्कर्म समझा जाएगा- 18 वर्ष
  • हाथ से मैला ढोने की प्रथा से छुटकारा दिलाने में उल्लेखनीय योगदान हेतु राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसको अवार्ड से सम्मानित किया- बिंदेश्वर पाठक
  • जीएसटी काउंसिल द्वारा कंपोजीशन स्कीम में पंजीकरण कराने की सीमा बढ़ाई गयी – 31 मार्च 2018 तक
  • इन्होने हाल ही में पाकिस्तान नौसेना के प्रमुख का पदभार ग्रहण किया - एडमिरल जफर महमूद अब्बासी
  • जीएसटी काउंसिल की 22वीं बैठक में इतनी वस्तुओं पर टैक्स घटाया जाना तय किया गया – 27
  • गोधरा कांड मामले में गुजरात उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए 11 दोषियों को यह सजा सुनाई – उम्रकैद
  • वह देश जिसके शाही महल पर हाल ही में हमला हुआ जिसमें दो गार्ड मारे गये – सऊदी अरब
  • वह देश जिसने चीन के बाद चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर अमेरिका के बयान को खारिज किया – पाकिस्तान
  • इन्हें हाल ही में वर्ष 2017 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया - रिचर्ड एच थैलर
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के वडनगर से सघन टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान का नाम है- ‘इंटेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष’
  • प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच (गुजरात) में भादभूत बांध परियोजना का शिलान्यास किया। भादभूत बांध परियोजना का उद्देश्य है- नर्मदा नदी में पानी का खारापन रोकना
  • पारस्परिक तनाव के चलते अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने  जिस देश में सभी गैर आव्रजन वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी- तुर्की
  • सरकार ने बेंगलुरु स्थित जिस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (केआईए) को देश का पहला आधार आधारित एंट्री और बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की- केम्पेगोडा
  • उर्दू के जाने माने साहित्यकार और आलोचक शमीम अहमद का हाल ही में पटना में निधन हो गया, वह जिस प्रदेश से संबंधित थे- बिहार
  • अमेरिका में आयोजित मुद्रा कोष, विश्वबैंक की बैठकों में भाग लेने हेतु केंद्र सरकार ने जिसको उत्तरदायित्व सौंपा है- अरुण जेटली
  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की यात्रा अवधि में भारत ने जिस देश के साथ व्यापार और संचार समझौते पर हस्ताक्षर किए- इथियोपिया
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जिस प्रदेश में दिवाली पर पटाखे नहीं बिकेंगे- दिल्ली-एनसीआर