Friday, 13 October 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-66)


  • हाल ही में इस देश ने यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया – अमेरिका
  • केंद्र सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 से 2 अक्टूबर 2020 तक जिस महापुरुष की 150वीं जन्मशती मनाने की घोषणा की- महात्मा गांधी
  • प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने आर्थिक विकास हेतु प्राथमिकता वाले जितने क्षेत्रों को चिह्नित किया है-10
  • साइबर स्पेस के बारे में 5वां वैश्विक सम्मेलन नवम्बर में जिस शहर में आयोजित होगा- नई दिल्ली
  • जिस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के सीईओ क्वान ओह-ह्यून ने 'अप्रत्याशित संकट' का हवाला देते हुए अपने पद के साथ-साथ कंपनी की अन्य भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया है- सैमसंग
  • द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सुरक्षित शहरों (2017) की सूची के मुताबिक, दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर जो है- टोक्यो
  • केंद्र सरकार ने भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी गौतम बंबावाले को चीन में भारत का अगल राजदूत नियुक्त किया, वह जिसका स्थान लेंगे- विजय गोखले
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और जिस देश के वित्तीय सेवा आयोग (एफएससी), मध्य पारस्परिक सहयोग और तकनीकी सहायता से संबंधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी प्रदान कर दी- जिब्राल्टर
  • जिसने ने ई-वॉलेट्स यूजर्स हेतु सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के वॉलेट के मध्य ट्रांजैक्शन की सुविधा प्रदान की गई है- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
  • उच्चतम न्यायालय ने वकीलों को वरिष्ठ का दर्जा देने हेतु स्थाई समिति का गठन किया, इसका अध्यक्ष जिसको बनाया गया- भारत के प्रधान न्यायाधीश
  • वह राज्य जहाँ हाल ही में विकलांग सैनिकों, आश्रितों के लिए योजना शुरू की गई है – जम्मू-कश्मीर
  • हाल ही में चीन ने इस देश की कंपनियों को बंद करने का आदेश दिया है – उत्तर कोरिया
  • हाल ही में जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट में शामिल कुल 119 देशों में भारत का स्थान – 100वां
  • भारत में निर्धनता से छुटकारा पाने के लिए प्रधानमंत्री ने हाल ही में यह अभियान शुरू किया – गरीबी भारत छोड़ो अभियान
  • इस राज्य ने 'महालाभार्ति' वेब पोर्टल की शुरुआत की जो कि सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी पाने में लोगों की मदद करेगी - महाराष्ट्र
  • भारत जल सप्ताह-2017 की थीम है - ‘समावेशी विकास के लिए जल एवं ऊर्जा’
  • इस राज्य की सरकार ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 66 के तहत दिव्यांगों को सरकारी नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण की सीमा तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है - बिहार
  • भारतीय रेलवे और इस देश की रेलवे ने चेन्नई - काजीपेट कॉरिडोर का व्यवहार्यता अध्ययन करने के संबंध में 10 अक्टूबर, 2017 को रेल भवन में संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए - जर्मनी
  • फीफा ने अनुचित तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण फीफा परिषद के ब्यूरो के निर्णय के अनुसार तत्काल प्रभाव के साथ इस देश के फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित करने का निर्णय लिया है - पाकिस्तान
  • जैमसन एन और अंकिता भाकट की जोड़ी ने इस देश में आयोजित विश्व तीरंदाजी युवा चैम्नियनशिप में रिकर्व टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है - रोजारियो, अर्जेंटीना
  • बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस राज्य को निलंबित किया है - हरियाणा
  • इस खेल के कोच गुरबख्श संधू को वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया - बॉक्सिंग
  • भारत के जूनियर खिलाड़ियों ने नयी दिल्ली के इस स्टेडियम में खेले जा रहे ट्रैक एशिया साइकिलिंग कप के पहले दिन कुल नौ पदक मेजबान देश की झोली में डाले - इंदिरा गांधी स्टेडियम
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोक प्रशासन, शिक्षा और प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए इन्हें वर्ष 2017 के लिए 10 अक्तूबर 2017 को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया - डा बिंदेश्वर पाठक
  • विनय मोहन क्वात्रा को पेरिस में आवास के साथ इस देश के राजतंत्र में भारत के अगले राजदूत के रूप में मान्यता प्रदान की गई है - मोनाको
  • इन्हें दक्षिण और मध्य एशिया राज्य की पूर्व भारतीय-अमेरिकी सहयोगी सचिव, को यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) की नई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है - निशा देसाई बिस्वाल