- इस राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू को लंदन में आयोजित 17 वें लंदन ग्लोबल कन्वेंशन में प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है - आंध्र प्रदेश
- एसएपी ने एशिया प्रशांत जापान (एपीजे) क्षेत्र का पहला एसएपी लियोनार्डो सेंटर इस शहर में शुरू करने की घोषणा की है - बेंगलुरु
- इस कम्पनी के शेयरों में इस वर्ष अब तक 75% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण यह कंपनी 6 ट्रिलियन रुपयों के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है - रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- इन्होंने ने ‘जम्मू और कश्मीर लोक संपत्ति संशोधन अध्यादेश 2017’ को लागू कर दिया - राज्यपाल एनएन वोहरा
- यह देश दुनिया के सबसे खतरनाक अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए 15 साल पूर्व स्थापित अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) को छोड़ने वाला पहला राष्ट्र बन गया है - बुरुंडी
- भारतीय मूल की इस महिला को इस साल ब्रिटेन की सबसे प्रभावशाली अश्वेत व्यक्ति चुना गया - गीना नादिरा सिंह उर्फ गीना मिलर
- एशिया के सबसे बड़े फिल्मोत्सवों में से एक इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव जापान की राजधानी तोक्यो में आरम्भ हो गया है - तोक्यो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव
- किस देश में निजी कंपनियों के विदेशी कर्मचारियों के लिए कार्य वीजा की अवधि घटाकर एक वर्ष कर दी गई है - सऊदी अरब
- भारत के इस खिलाड़ी ने 27 अक्टूबर को आईएसएसफ विश्व कप फाइनल में अपने पदार्पण वर्ष में ही कांस्य पदक जीता - अमनप्रीत सिंह
- फोर्ब्स 40 की दुनिया के सबसे कीमती स्पोर्ट्स ऐथलीट की सूची में यह खिलाड़ी पहले स्थान पर है - रोजर फेडरर
- अमेरिका की सीनेट की एक समिति ने भारत में अगले अमरीकी राजदूत के लिए इनके नाम का अनुमोदन किया - केन जेस्टर
- इन मशहूर लेखक और गीतकार को हृदयनाथ मंगेशकार पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया है - जावेद अख्तर
- कपड़ा मंत्रालय एवं इस मंत्रालय ने एक नई पहल ‘साथी’ (लघु उद्योगों की सहायता के लिए प्रभावी कपड़ा प्रौद्योगिकियों का टिकाऊ एवं त्वरित अंगीकरण) के लिए हाथ मिलाया है - बिजली मंत्रालय
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, एडप्पी के पलानीस्वामी ने इस जिले में एक एयरोस्पेस पार्क की नींव रखी जिसे राज्य सरकार द्वारा 245 एकड़ में स्थापित किया जाएगा - कांचीपुरम
- रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज लि. (एसएसटीए) के साथ विलय के लिए इस विभाग की मंजूरी हासिल कर ली है - दूरसंचार विभाग (डीओटी)
- डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई पहलों के मामले में यह प्रदेश शीर्ष राज्य बनकर उभरा है - मध्य प्रदेश
- इस राज्य की सरकार ने मवेशियों के लिए पीजी (पेइंग गेस्ट्स) स्थापित करने की घोषणा की है - हरियाणा
- इस राज्य की सरकार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा शुरू करने जा रही है जो 24 घंटे काम करेगी - उत्तर प्रदेश
- इस विषय पर द्वितीय विश्व कांग्रेस चीन के शहर बीजिंग में 5 से 6 मई, 2018 तक आयोजित की जाएगी - मार्क्सवाद
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दो भारतीय अमेरिकी उद्योगपतियों को अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उनके छोटे लेकिन महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया है - शरद ठक्कर और करन अरोड़ा
- आईएनएस सुकन्या इंटरनेशनल मैरीटाइम बाॅर्डर लाइन (आईएमबीएल) की समन्वित गश्त (कॉरपेट) के लिए इस देश पहुंचा है - इंडोनेशिया
- जीतू राय और हीना सिद्धू ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप का यह पदक जीता - स्वर्ण
- फीफा ने अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप में ब्राजील और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में होने वाला सेमीफाइनल मु्काबला इस शहर के युवा भारती क्रीडांगन में स्थानान्तरित कर दिया - कोलकाता
- इन प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका तथा 'ठुमरी की रानी' का निधन हो गया है - गिरिजा देवी
- इस देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पांच साल के दूसरे कार्यकाल को मंजूरी प्रदान की है - चीन
- इस राज्य के पश्चिमी तट पर तटीय क्षरण को रोकने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने नई दिल्ली में 65.5 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए - कर्नाटक
- इस संस्थान को स्पोर्टिंग स्टार्ट-अप के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से पुरस्कार प्राप्त हुआ है - भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई)
- इस राज्य की सरकार ने 2018 से जनवरी-दिसंबर वित्तीय वर्ष स्वरूप को अपनाने की अपनी योजना रद्द कर दी है - मध्य प्रदेश
- नई दिल्ली में 3 से 5 नवंबर 2017 तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय खाद्य कार्यक्रम वर्ल्ड फूड इंडिया (डब्लूएफआई) 2017 में यह राज्य ‘फोकस स्टेट’ होगा - ओडिशा
- ट्रेवल गाइड कंपनी लोनली प्लैनेट ने सर्वश्रेष्ठ दौरे 2018 की सूची में इस देश को पहले स्थान पर रखा है - चिली
- यह देश रोबोट को नागरिकता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है - सऊदी अरब
- इस देश में दुनिया का पहला 3 डी मुद्रित कंक्रीट पुल शुरू किया गया है, जोकि मुख्य रूप से साइकिल चालकों के उपयोग के लिए बनाया गया है - नीदरलैंड
- इस क्रिकेट एसोसिएशन को प्रशासक समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सहयोगी सदस्य के रूप में चुना - क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुदुच्चेरी (सीएपी)
- यह एनबीए जी-लीग के पक्ष से चयनित अब तक के दूसरे भारतीय-मूल खिलाड़ी हैं - गोकुल नातेसन
- इस देश की सरकार ने भारत में अपने राजदूत दीप कुमार उपाध्याय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है - नेपाल
- इस राज्य की मुख्यमंत्री ने राजीव महर्षि की पुस्तक ‘इंडिया 2017 ईयरबुक’ लॉन्च की - राजस्थान
- इस भाषा के प्रसिद्ध लोकप्रिय लेखक और उपन्यासकार पुनाथिल कुंजाबदुल्ला का कोझिकोड में निधन हो गया है - मलयालम
- केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा इतने संगठनों का एकीकृत सूचकांक बनाया जायेगा – 25
- एलओसी पर ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गये इस भारतीय सैनिक को आर्मी कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए कोर्ट मार्शल की सजा सुनाई – चंदू चव्हाण
- भारतीय रेलवे और इस कंपनी के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर डील फाइनल की गयी – अमूल
- हाल ही में इन्हें मैसेडोनिया में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – पूजा कपूर
- भारतीय मूल की अश्वेत महिला जिन्हें हाल ही में ब्रिटेन में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में चयनित किया गया – गिना मिलर
- वह देश जिसने हाल ही में में श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की पॉलिसी आरंभ करने की घोषणा की – कतर
- वह देश जिसने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में सीरिया युद्ध के दौरान रासायनिक हमलों के इस्तेमाल की जांच संबंधी एक प्रस्ताव पर वीटो किया – रूस
- पहली बार भारत में जुरासिक काल के बड़े समुद्री सरीसृप (रेंगने वाला जीव) इचथियोसर के कंकाल का जीवाश्म मिला। इससे पहले इसके जीवाश्म जिन देशों में पाए गए- उत्तर अमेरिका और यूरोप
- एक वैश्विक रैंकिंग के अनुसार दुनिया में जिस देश का पासपोर्ट ‘सबसे शक्तशाली’ है- सिंगापुर
- जिस देश की अदालत ने पूर्व प्रधान मंत्री के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया- पाकिस्तान
- जिस केन्द्रीय मंत्री ने तीसरे ग्लोबल इंवेस्टर्स इंडिया फोरम को संबोधित किया- विद्युत मंत्री
- भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जिस देश की टीम को 22-0 के रिकॉर्ड अंतर से हराकर सातवें सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी की- अमेरिका
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में नई दिल्ली में उपभोक्ता संरक्षण पर वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया, इसमें एशिया के जितने देशों ने भाग लिया- 22
- केन्द्र सरकार ने गैस का पता लगाने और उसके उत्पािदन पर कितने अरब डालर का निवेश करने की घोषणा की- 40 अरब डालर
- दुनिया की पहली बिना पटरी वाली स्मार्ट ट्रेन का शुभारम्भ चीन में किया गया। यह ट्रेन सिस्टम किस तरह की रेल लाइन पर रन करेगा- व्हीकल वर्चुअल रेल लाइन
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS