Tuesday 31 October 2017

'भारतीय उच्च न्यायालय' से ऐसे प्रश्न जो बार-बार परीक्षा में पूछे गये (GK Q & A, भाग-109)


  • भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं— 24
  • भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है— सिक्किम उच्च न्यायालय
  • भारत के किस न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है— इलाहाबाद उच्च न्यायालय
  • भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय कौन-सा है— इलाहाबाद उच्च न्यायालय
  • पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई— 1916 ई.
  • मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— जबलपुर
  • उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को हटाने या बढ़ाने का अधिकार किसको है— भारतीय संसद को
  • उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
  • उच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक अपने पद पर रह सकता है— 62 वर्ष की आयु तक
  • उच्च न्यायालय में प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं— श्रीमती लीला सेठ
  • किसी न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में भेजने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को
  • भारत का चलित न्यायालय किसका मानसंपुज है— डॉ. ए.पी.जे. कलाम आजाद
  • किस उच्च न्यायालय में सबसे अधिक स्थाई/अस्थाई खंडपीठ है— गुवाहटी उच्च न्यायालय में
  • केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— एर्नाकुलम
  • उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राज्यपाल
  • संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्देश परिवर्तित किया जा सकता है— अनुच्छेद-226
  • ओड़िशा राज्य का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— कटक
  • किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायधीशों के वेतन एवं भत्ते का संबंध किससे होता है— संबंधित राज्य की लोकलेखा निधि से
  • केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— दिल्ली में