Sunday 15 October 2017

करेंट अफेयर्स क्विज (भाग-11)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रश्न-वर्ष 2017 का ‘स्वच्छ आइकॉन स्थान’ किस स्थान को चुना गया?
(a) ताजमहल
(b) मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर
(c) वैष्णो मंदिर
(d) अजमेर शरीफ
उत्तर-(b)

प्रश्न-देश का पहला गौ अभ्यारण्य किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) असम
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में इसरो ने उत्तर पूर्व के किस राज्य में अनुसंधान केंद्र स्थापित करने की घोषणा की?
(a) असम
(b) नगालैंड
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में एयरटेल में टिगो के विलय की मंजूरी प्राप्त हुई है। यह मंजूरी किस देश के संचार प्राधिकरण ने प्रदान दी है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) आइवरी कोस्ट
(c) घाना
(d) टोगो
उत्तर-(c)

प्रश्न-विश्व के सबसे बड़े और शक्तिशाली परमाणु ऊर्जा से संचालित बर्फ तोड़ने वाले जहाज (Ice-breakar Ship) का निर्माण किया गया है-
(a) रूस द्वारा
(b) कनाडा द्वारा
(c) चीन द्वारा
(d) दक्षिण कोरिया द्वारा
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में उपराष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश के राजधानी क्षेत्र अमरावती में अंतरदेशीय जलमार्ग विकास परियोजना की आधारशिला रखी। यह जलमार्ग विकसित होगा-
(a) कुरनूल और अमरावती के मध्य
(b) अमरावती और विजयवाड़ा के मध्य
(c) मुक्तयाल और विजयवाड़ा के मध्य
(d) गूंटूर और विजयवाड़ा के मध्य
उत्तर-(c)

प्रश्न-भारत में ट्रांसजेंडरों हेतु पहला सामुदायिक शौचालय किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने विश्व की सबसे ऊंची सड़क सुरंग का निर्माण किया है?
(a) कजाख्स्तिान
(b) मंगोलिया
(c) चीन
(d) भारत
उत्तर-(c)
सितंबर, 2017 में चीन ने तिब्बत क्षेत्र में निर्मित विश्व की सबसे ऊंची सड़क सुरंग को परिचालन लिए खोल दिया।यह सुरंग चोला पर्वत के सिचुआन-तिब्बत (G317) हाइवे पर बनाया गया है, जो तिब्बत के नागक्यू को सिचुआन की राजधानी चेंगदू से जोड़ता है। समुद्र तल से 6168 मीटर ऊंचे चोला पर्वत को छेद कर यह सुरंग 4000 मी. की ऊंचाई पर बनाई गई। इसका निर्माण कार्य नवंबर, 2016 में पूरा हो गया था। इसका निर्माण चाइना रेलवे ने 1.28 बिलियन युआन (196, 900 यू.एस. डॉलर) की धनराशि से 5 वर्ष में किया है।

प्रश्न-उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में स्थित राजघाट (महात्मा गांधी का समाधि स्थल) परिसर के पार्किंग क्षेत्र में स्थापित राष्ट्रपिता का प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा का निर्माण किस मूर्तिकार ने किया है?
(a) अनीष कपूर
(b) रामसुतार
(c) देवी प्रसाद राय चौधरी
(d) राघव कनेरिया
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में महिला हिंसा की रोकथाम हेतु राज्य सरकार की एक अभिनव पहल के रूप में ‘चिराली-साथ सदा के लिए’ योजना शुरू की गई है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) मणिपुर
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में किसने ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड-2017’ का खिताब जीता?
(a) सरिता पटनायक
(b) मधु वल्ली
(c) नीता विस्वास
(d) डॉ. श्वेता डाकर
उत्तर-(b)

प्रश्न-भारतीय सेना द्वारा भारत-म्यांमार सीमा पर उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई कहां की गयी?
(a) लांग्खू गांव
(b) हुस्टो गांव
(c) नितोजू गांव
(d) लूहेई गांव
उत्तर-(a)

प्रश्न-जैवप्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नदी प्रणाली के जैविक विश्लेषण हेतु किस नदी पर ‘नौका पर प्रयोगशाला’ (Lab on Boat) शुरू करने की योजना है?
(a) गंगा नदी
(b) यमुना नदी
(c) ब्रह्मपुत्र नदी
(d) गोदावरी नदी
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने भारतीय सेना को मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल की आपूर्ति हेतु किस अनुसंधान केंद्र के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया?
(a) इमरात
(b) डीआरडीओ
(c) डीआरडीएल
(d) टीएएसएल
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में भारती डिफेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा निर्मित नई इंटरसेप्टर नौका वी-409 (V-409) का किस तटरक्षक यार्ड में आयोजित समारोह में जलावतरण किया गया?
(a) कोच्चि
(b) गोवा
(c) मंगलुरू
(d) मुंबई
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में संपन्न महिला टेनिस प्रतियोगिता वुहान ओपन का एकल खिताब किसने जीत लिया?
(a) कैरोलिन गार्सिया
(b) वांग कियांग
(c) कैटरीना माकारोवा
(d) मार्टिना हिंगिस
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में संपन्न महिला टेनिस प्रतियोगिता ताशकंद ओपन, 2017 की एकल विजेता कौन हैं?
(a) आंद्रिया हलावाकोवा
(b) कैटेरीना बोंडारेंको
(c) तिमेया बाबोस
(d) मार्टिना हिंगिस
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में संपन्न पुरुष टेनिस प्रतियोगिता शेनझेन ओपन के एकल स्पर्धा के विजेता हैं-
(a) राजीव राम
(b) निकोला मेकटिक
(c) डेविड गॉफिन
(d) अलेक्जेंडर पेया
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में संपन्न चेस.कॉम आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के विजेता कौन हैं?
(a) विश्वनाथन आनंद
(b) मैग्नस कार्लसन
(c) हिकारू नाकामूरा
(d) लेवान अरोनियन
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन संघ ने नौ देशों पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया है। दिए गये विकल्पों में कौन एक इनमें शामिल नहीं है?
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) तुर्की
उत्तर-(b)

प्रश्न-अभी हाल ही में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार, 2015-16 में पर्यटन के व्यापक विकास हेतु सर्वश्रेष्ठ राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) आंध्र प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में एसोचैम (Assocham) द्वारा किए गये एक अध्ययन के अनुसार महाराष्ट्र प्रथम स्थान पर है। द्वितीय स्थान पर कौन-सा राज्य है?
(a) पंजाब
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
उत्तर-(c)

प्रश्न-वर्ष 2017 के लिए किस भारतीय पत्रकार को एन्ना पोलिकोस्काया पुरस्कार के लिए चुना गया?
(a) आरफा खानम शेरवानी
(b) बरखा दत्त
(c) नीरजा चौधरी
(d) गौरी लंकेश
उत्तर-(d)

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बाल मजदूरी निषेध पोर्टल के कारगर कार्यान्वयन हेतु मंच (पेंसिल) का शुभारंभ किया। प्रश्न में इसके मुख्य घटकों में शामिल नहीं है-
(a) चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम
(b) राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना
(c) पंडित दीनदयाल श्रमिक योजना
(d) शिकायत प्रकोष्ठ
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने पहली बार महिलाओं को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समारोह में भाग लेने की अनुमति प्रदान की?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) कुवैत
(c) सऊदी अरब
(d) ईरान
उत्तर-(c)

प्रश्न-12 अक्टूबर, 2017 को ‘अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान’ (IFPRI) द्वारा जारी ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2017’ में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 86वां
(b) 100वां
(c) 97वां
(d) 65वां
उत्तर-(b)

प्रश्न-13 अक्टूबर, 2017 को पांचवे भारत श्रीलंका संयुक्त अभ्यास ‘मित्र शक्ति-2017’ का शुभारंभ कहां किया गया?
(a) आबेपुरसा
(b) पुणे
(c) विशाखापट्टनम
(d) वालियर
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में जारी एसआरएस बुलेटिन के अनुसार, भारत में शिशु मृत्यु दर (IMR) में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2016 में जन्में 1000 बच्चों में से कितने बच्चों की मृत्यु हुई?
(a) 37
(b) 38
(c) 34
(d) 40
उत्तर-(c)

प्रश्न-विश्व बैंक के अनुसार, वर्ष 2017 में वैश्विक धन प्रेषण के मामले में कौन-सा देश शीर्ष पर है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) नेपाल
उत्तर-(a)

प्रश्न-मोबिक्विक है-
(a) ऑयल कंपनी
(b) डिजिटल भुगतान फर्म
(c) ई-कॉमर्स कंपनी
(d) टेक्सटाइल कंपनी
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक द्विभाषिक ऐप स्त्री सुरक्षा मोबाइल का शुभारंभ किया गया?
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने किस मिशन को बढ़ावा देने के लिए ‘संकल्प’ और ‘स्ट्राइव’ योजनाओं को मंजूरी दी?
(a) स्वच्छ भारत मिशन
(b) मेक इन इंडिया मिशन
(c) डिजिटल इंडिया मिशन
(d) स्किल इंडिया मिशन
उत्तर-(d)

प्रश्न-हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और जेडटीई (ZTE) के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। जेडटीई किस देश की गियर निर्माता कंपनी है?
(a) ताइवान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) चीन
(d) जापान
उत्तर-(c)

प्रश्न-मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है-
(a) वर्ष 2018 तक
(b) वर्ष 2019 तक
(c) वर्ष 2020 तक
(d) वर्ष 2021 तक
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2017 को ई-प्रगति वर्ष के रूप में घोषित किया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) असम
(d) झारखंड
उत्तर-(b)

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 9 अक्टूबर
(b) 12 अक्टूबर
(c) 8 अक्टूबर
(d) 13 अक्टूबर
उत्तर-(d)

प्रश्न-हाल ही में एनएसडीसी (NSDC) ने भारत में कौशल विकास के लिए किस विदेशी विश्वविद्यालय से समझौता किया?
(a) कैंब्रिज विश्वविद्यालय
(b) हॉवर्ड विश्वविद्यालय
(c) कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय
(d) डेकिन विश्वविद्यालय
उत्तर-(d)

प्रश्न-हाल ही में भारतीय उत्पादों को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने के लिए ‘ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम’ किस ई-वाणिज्य कंपनी ने लांच किया?
(a) अमेजॉन
(b) फ्लिपकार्ट
(c) टाटा क्लिक
(d) अलीबाबा
उत्तर-(a

प्रश्न-हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने टाटा टेलीसर्विसेज लि. के अधिग्रहण की घोषणा की?
(a) भारती एयरटेल
(b) रिलायंस जियो
(c) आइडिया सेल्युलर
(d) एयरसेल
उत्तर-(a)

प्रश्न-पर्यावरण मंत्रालय द्वारा वन्यजीव संरक्षण के लिए तृतीय राष्ट्रीय वन्यजीव कार्ययोजना का अनावरण हाल ही में किया गया। प्रस्तावित वन्यजीव कार्ययोजना की अवधि क्या है-
(a) 2017-2031
(b) 2017-2030
(c) 2017-2032
(d) 2017-2029
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने घोषणा की कि सरकार 2 अक्टूबर, 2019 से 2 अक्टूबर, 2020 तक महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती मनाएगी। इस उद्देश्य के लिए किसके नेतृत्व में एक राष्ट्रीय समिति गठित की गई है?
(a) गृहमंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) संस्कृति मंत्री
(d) पर्यटन मंत्री
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किफायती जीवन बीमा सेवाएं प्रदान करने हेतु संपूर्ण बीमा ग्राम (SBG) योजना का शुभारंभ किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i)   डाक जीवन बीमा की शुरूआत वर्ष 1884 में हुई थी।
(ii) योजना के तहत देश के प्रत्येक राजस्व जिलों में कम से कम 5 गांव को चिन्हित किया जाएगा।
(iii) मल्होत्रा समिति की सिफारिशों पर मार्च, 1995 को ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरूआत हुई थी।
निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं-
(a)  केवल (i)
(b) केवल (i) एवं (iii)
(c)  केवल (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)


प्रश्न-‘द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अमृता राय
(b) एन.के. सिंह
(c) बिंदेश्वरी पाठक
(d) तस्लीमा नसरीन
उत्तर-(c)

प्रश्न- अभी हाल ही मे मुंबई के अल्फिंस्टन रेल्वे स्टेशन पर हुए हादशे के कारण रेल्वे ने सुरक्षा के लिए उपाय सुझाए है ,इनमे से कौन सा सही नहीं है?
1. सुरक्षा से जुड़े सभी फैसले लेने का अधिकार महाप्रबंधकों को होगा ।
2. पश्चिम रेल्वे के 13 फुट ओवर ब्रिज को चौड़ा करने और 10 नए फुट ओवर ब्रिज बनाने को मंजूरी दी है ।
3. भारतीय रेल्वे के सभी ए-1 श्रेणी के स्टेशनो पर अब स्टेशन निदेशक नियुक्त किए जाएंगे ,जिनका दायरा स्टेशन प्रबन्धक से अधिक होगा ।
उत्तर : सभी सही हैं ।

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा सिंगल क्लिक पेंशन डिलिवरी योजना शुरू की गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार
उत्तर-(b)

प्रश्न-अमेरिकी उपग्रह एनआरओएल 42 किस प्रकार का उपग्रह है?
(a) मौसम उपग्रह
(b) जासूसी उपग्रह
(c) टेलीकम्यूनिकेशन उपग्रह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा यमेथिन, म्यांमार में स्थित किस केंद्र के उन्नयन से संबंधित समझौता ज्ञापन को पूर्वव्यापी स्वीकृति प्रदान की गई?
(a) सूचना केंद्र
(b) महिला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र
(c) भूकंप केंद्र
(d) सैन्य प्रशिक्षण केंद्र
उत्तर-(b)

प्रश्न-हैदराबाद एयरपोर्ट व्हील चेयर लिफ्ट सेवा प्रारंभ करने वाला पहला एयरपोर्ट है। यह सेवा किस अभियान के तहत शुरू की गई है?
(a) स्वच्छ भारत अभियान
(b) सुगम्य भारत अभियान
(c) मुद्रा
(d) स्किल इंडिया
उत्तर-(b)

प्रश्न- निम्न मे से कौन सही सुमेलित नहीं है?
1. कुर्दिस्तान -इराक़
2. कैटलोनिया -स्पेन
3. डोकलाम -भारत
4-आयरलैंड -ब्रिटेन
उत्तर- केवल 3

प्रश्न- खुले मे शौच से मुक्त होने वाले राज्यो को क्रम से लगायें?
1. केरल
2. सिक्किम
3. हिमाचल प्रदेश
4. उत्तराखंड
5. हरियाणा
उत्तर : 23145

प्रश्न-हाल ही में उत्तराखंड सरकार और हंस सांस्कृतिक केंद्र और फाउंडेशन (एक धर्मार्थ वित्त संस्थान) द्वारा किस स्थल पर सौर ब्रीफकेस लांच किया गया?
(a) केदारनाथधाम
(b) बद्रीनाथ धाम
(c) मसूरी
(d) ऋषिकेश
उत्तर-(a) इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध कराना है।
प्रश्न-हाल ही में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जांच हेतु तमिलनाडु सरकार ने किसकी अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया है?
(a) डी.जयकुमार
(b) ए. अरुमुगासामी
(c) ए. षडगुणम
(d) पी. थंगामनी
उत्तर-(b)

प्रश्न-नर्मदा कालीसिंध लिंक परियोजना किस राज्य से संबंधित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में पूर्वोत्तर क्षेत्र में जल संसाधनों के उचित प्रबंध के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया?
(a) डॉ. शक्तिकांत दास
(b) डॉ. राजीव कुमार
(c) अरविंद पनगढ़िया
(d) राजीव गौबा
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में मदरसों और सभी स्कूलों में राष्ट्रगान गायन को अनिवार्य कर दिया?
(a) दिल्ली उच्च न्यायालय
(b) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(c) मद्रास उच्च न्यायालय
(d) बॉम्बे उच्च न्यायालय
उत्तर-(b) न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि राष्ट्रगान का गायन किसी की आस्था का उल्लंघन नहीं है। संविधान के अनुसार देश का प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्रगान गाने के लिए बाध्य है।

प्रश्न-हाल ही में भारत ने म्यांमार और बांग्लादेश की सीमा पर दो आव्रजन जांच चौंकियां मिजोरम के किन जिलों में खोली हैं?
(a) लॉन्गतलाई
(b) लुंगलेई
(c) कोलासिब
(d) ममित
उत्तर-(a & b)

प्रश्न-हाल ही में ‘MT New Prosperity’ (एमटी न्यू प्रॉस्पेरिटी) नामक अमेरिकी क्रूड वाहक पोत भारत पहुंचा। वर्ष 1975 में अमेरिका ने तेल निर्यात पर रोक लगा दिया था उसके बाद से यह भारत में उसका पहला शिपमेंट है। यह शिपमेंट किस भारतीय बंदरगाह पर पहुंचा है?
(a) कांडला
(b) विशाखापत्तनम
(c) कोच्चि
(d) पारादीप
उत्तर-(d)

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना शुरू की गई है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(d)

प्रश्न-हाल ही में बेंगाजी बंदरगाह 3 वर्षों के पश्चात पुनः खोला गया। यह बंदरगाह स्थित है-
(a) पूर्वी लीबिया
(b) पश्चिमी लीबिया
(c) सोमालिया
(d) तुर्की
उत्तर-(a)

प्रश्न-हरोहल्ली औद्योगिक क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तेलंगाना
(d) केरल
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में भारतीय सेना और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बीच किस संदर्भ में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) सेना की आर्थिक मदद हेतु
(b) शैक्षणिक एवं तकनीकी सहयोग हेतु
(c) सेवानिवृत्त सैनिकों की मदद हेतु
(d) सैन्य अभियानों में सैनिकों की मदद के लिए खुफिया विंग की स्थापना हेतु
उत्तर-(b)

प्रश्न-कतर एअरवेज ने मेरिडिआना एअरलाइन्स की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। ‘मेरिडिआना’ किस देश की एअरलाइन्स है?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) मलेशिया
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में कैटलोनिया प्रांत में अपने देश से अलग होने हेतु जनमत संग्रह कराया गया। वह प्रांत किस देश में स्थित है?
(a) साइप्रस
(b) स्पेन
(c) स्वीडन
(d) स्लोवेनिया
उत्तर-(b)

प्रश्न-आईयूएनएस द्वारा लिविंग लीजेंड अवार्ड किस क्षेत्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता है?
(a) अंतरिक्ष विज्ञान
(b) चिकित्सा विज्ञान
(c) पोषण विज्ञान
(d) भौतिक विज्ञान
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने भूमि उपयोग योजना और प्रबंधन परियोजना को संचालित करने हेतु जर्मन स्थित जीआईजेड (GIZ-Gesellschaft fur Internationale Zusammenarbeit) के साथ एक संयुक्त तकनीकी समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते के एक भाग के रूप में कहां अनियोजित भूमि का दोहन करने हेतु एक योजना विकसित की जाएगी?
(a) कोयंबटूर
(b) कृष्णागिरी
(c) तंजावुर
(d) मदुरै
उत्तर-(a)

प्रश्न- मानव विकास सूचकांक में भारत का स्थान निम्नलिखित में से कौन सा है?
a. 131 वें
b. 132 वें
c. 133 वें
d. 134 वें

उत्तर- (a)