Tuesday, 30 October 2018

एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018: भारत-पाकिस्तान बने संयुक्त विजेता


एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। बारिश के चलते मैच नहीं हो सका, इसलिए दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया

इससे पहले मलेशिया ने जापान को शूटआउट में 3-2 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अब तीन-तीन बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल कर ली है भारत के हरमनप्रीत सिंह इस बार दूसरे सर्वाधिक गोल (6) करने वाले खिलाड़ी रहे


बारिश के कारण टूर्नामेंट रद्द

ओमान के मस्कट में भारतीय समय के अनुसार यह मैच 28 अक्टूबर 2018 को रात 10.40 बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका इसके बाद टूर्नामेंट के निदेशक ने भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के कोच से चर्चा के बाद फाइनल को रद्द करने का फैसला किया


दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर

भारत ने 27 अक्टूबर 2018 को जापान की टीम को 3-2 से हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में प्रवेश किया था दूसरी तरफ से पाकिस्तान ने अन्य सेमीफाइनल में मलयेशिया को शूटआउट में 3-1 से पराजित किया कर फाइनल में प्रवेश किया था इस मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर थीं


भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ओमान को 11-0 से, दूसरे मैच में पाकिस्तान को 3-1 से, इसके बाद जापान को 9-0 और कोरिया को 4-1 से हराया था


भारत और पाकिस्तान दो-दो बार खिताब जीत चुके है

भारत और पाकिस्तान एशिया में दो सबसे मजबूत हॉकी टीमें हैं इससे पहले भारत और पाकिस्तान दो-दो बार एशियाई हॉकी चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं। भारत ने वर्ष 2011 और वर्ष 2016 में एशियाई चैंपियन ट्राफी हॉकी के खिताब को जीता था

वहीं पाकिस्तान ने दो बार लगातार वर्ष 2012 और वर्ष 2013 में इस खिताब को जीता था इससे पहले भारत और पाकिस्तान इसी टूर्नामेंट के राउंड-रॉबिन मुकाबले में भिड़े थे जहाँ भारत ने पाकिस्तान पर 3-1 से आसान जीत दर्ज की थी। एशियाई चैंपियन ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी

Saturday, 27 October 2018

कैस्पियन सागर समझौता

Caspian Sea Agreement (Author: Rajeev Ranjan)


हाल ही में रूस, अजरबैजान, ईरान, कजाखस्तान और तुर्कमेनिस्तान के नेताओं ने अंततः कैस्पियन समुद्र और आसपास के क्षेत्रों को प्रबंधित करने के तरीकों पर एक कानूनी सम्मेलन पर हस्ताक्षर किए हैं।


कैस्पियन सागर का महत्व

⛵ कैस्पियन सागर अपने स्थान और इसके संसाधनों के संदर्भ में, पानी का भूगर्भीय रणनीतिक निकाय है। 

⛵ यूरोप और एशिया के बीच एक ट्रांसकांटिनेंटल जोन में स्थित, यह ऐतिहासिक रूप से पूर्वी और पश्चिमी शक्तियों के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार और पारगमन गलियारा रहा है।

⛵ महत्वपूर्ण ऊर्जा संसाधनों की खोज के बाद आधुनिक युग में कैस्पियन सागर और भी महत्वपूर्ण हो गया, जिसमें साबित या संभावित भंडार में 50 अरब बैरल तेल और 9 ट्रिलियन घन मीटर प्राकृतिक गैस शामिल है।


मुद्दा क्या है?

➥ कैस्पियन सागर के आस-पास के देश अपने रणनीतिक गुणों का उपयोग करते हैं। 

 रूस और ईरान दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा उत्पादकों और निर्यातकों में से हैं, जबकि कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान और अज़रबैजान भी महत्वपूर्ण मात्रा में उत्पादन करते हैं।

 हालांकि, 1 99 1 के सोवियत संघ के पतन के बाद से अजरबैजान, कजाखस्तान और तुर्कमेनिस्तान को इस क्षेत्र में स्वतंत्र राज्यों और प्रतिस्पर्धियों के रूप में स्थापित किया गया था, कैस्पियन में सीमाओं को आकर्षित करने के बारे में चल रहे विवादों ने आसपास के देशों को अपने संसाधनों का शोषण करने की क्षमता सीमित कर दी है।

 प्राथमिक मुद्दा यह है कि कानूनी रूप से कैस्पियन को समुद्र या झील के रूप में वर्गीकृत करना है या नहीं।

 पूर्व को कैस्पियन के विभाजन की आवश्यकता होती है ताकि प्रत्येक लिटलोर राज्य की किनारे से पानी के मिडवे पॉइंट के शरीर तक विस्तार किया जा सके, जबकि बाद में कैस्पियन को समान रूप से विभाजित किया जाएगा। 

 अब तक, विवाद ने कैस्पियन राज्यों को अपने तटरेखाओं के नजदीक ऊर्जा संसाधनों तक पहुंचने से नहीं रोका है, लेकिन इसने ऊर्जा शोषण को गहरे अपतटीय होने से रोका है। 

 इसके अलावा, इसने किसी भी पाइपलाइन परियोजनाओं की प्रगति को रोक दिया है जो समुद्र तल पर जायेगा।


नवीनतम शिखर सम्मेलन के परिणाम

  हाल के शिखर सम्मेलन में हस्ताक्षर किए गए सम्मेलन ने पुष्टि की है कि कैस्पियन सागर की सतह कानूनी रूप से समुद्र के रूप में वर्गीकृत की जाएगी, जिसका अर्थ है कि प्रत्येक देश खनिज अन्वेषण और मछली पकड़ने के लिए 25 प्राकृतिक मील की तटरेखा के लिए अपनी तटरेखा से 15 समुद्री मील पानी नियंत्रित करेगा।

 कैस्पियन सागर के अन्य सभी हिस्सों को आम उपयोग के लिए तटस्थ पानी माना जाएगा। 

 शिखर सम्मेलन ने महत्वपूर्ण सुरक्षा निर्णयों का भी निर्माण किया, जिसमें एक समझौता भी शामिल है कि गैर-कैस्पियन राज्यों के सैन्य जहाजों को समुद्र में प्रवेश करने से मना कर दिया जाएगा।


प्रभाव

 यह रूस और ईरान दोनों के लिए एक वरदान है, जिन्होंने लंबे समय से अमेरिका या नाटो सैन्य उपस्थिति के बारे में चिंताओं को पश्चिमी प्रभाव में वृद्धि की है, खासकर अजरबैजान पर। 

 यह समझौता कैस्पियन के माध्यम से सैन्य माल के शिपमेंट को रोकता नहीं है, हालांकि, अफगानिस्तान और कजाकिस्तान दोनों ने अफगानिस्तान में यू.एस. और नाटो सेनाओं के लिए सैन्य आपूर्ति भूमिका निभाई है।


आगे का रास्ता

 अटकाऊ में कैस्पियन सागर शिखर सम्मेलन में हस्ताक्षर किए गए कानूनी सम्मेलन रणनीतिक समुद्र और इसके प्रचुर मात्रा में ऊर्जा संसाधनों के विभाजन पर अंतिम शब्द से बहुत दूर है।

 यह सुरक्षा जैसे कुछ क्षेत्रों में प्रगति का संकेत देता है, लेकिन रूस और ईरान अपने सामरिक ऊर्जा हितों की रक्षा के लिए पानी के शरीर के प्रबंधन के लिए किसी भी अंतिम प्रोटोकॉल में देरी करने की कोशिश करेंगे।

 हालांकि, कई मुद्दों को परेशान नहीं किया गया है। उदाहरण के लिए, समुद्र तल की सीमा, जहां अधिकांश ऊर्जा संसाधन स्थित हैं, लंबित छोड़ दिया गया था, जिसका अर्थ है कि कैस्पियन देशों को द्विपक्षीय समझौतों पर बातचीत करने की आवश्यकता होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) प्रारम्भिक परीक्षा (सामान्य अध्ययन का हल पेपर)


छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) प्रारम्भिक परीक्षा, 2017 का आयो​जन विभिन्न परीक्षा पालियों में 18 फरवरी 2018 को संपन्न हुआ। जिसका सामान्य अध्ययन (General Studies) का प्रथम प्रश्न पत्र के सभी 100 प्रश्नों का हल एक लाइन के रूप में नीचे दिया जा रहा है। जिसमें संविधान, इतिहास, विज्ञान, अर्थव्यवस्था सहित छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर अनेक प्रश्न पूछे गये है। इसलिए इसका अध्ययन करके आप दूसरी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अपडेट हो सकते है।

  • किस अधिनियम द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया (British East India) कम्पनी का भारत में व्यापारिक एकाधिकार समाप्त किया गया? – 1813 का चार्टर एक्ट
  • शिवाजी के 'अष्टप्रधान' (Ashtapradhan) में कौन अधिकारी थे? – मजूमदार, दबीर, वाकनीस (Waknis), सुरनीस
  • कौनसी जोड़ी (मुगलकालीन इमारत एवं स्थान) सुमेलित नहीं है? – जहाँगीरी महल–बुरहानपुर
  • फसल और उसके सर्वप्रमुख उत्पादक (Producing) राज्य के कौनसा सही नहीं है? – कपास – गुजरात
  • कौन सी नदी घाटी गोंडवाना युगीन कोयला (Coal) के भण्डार की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है? – दामोदर नदी घाटी
  • एस.पी.चटर्जी के भारत के प्राकृतिक विभागों की योजना (Scheme) में महानदी बेसिन को महाद्वपीय पठार के किस उपविभाग में रखा जाता है? – उत्तरी दकन पठार
  • किस वर्ष को भारत के जांकिकी (Demographic) का विभाजक कहा जाता है? – 1921
  • अधिकारों को मूल अधिकार क्यों कहा जाता है क्योेकि – यह संविधान में उल्लिखित होता है, यह व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक होता है, संसद इसके विरुद्ध कानून नहीं बना सकती।
  • संविधानिक संशोधन प्रक्रिया के संदर्भ में कौनसा सुमेलित नहीं है? – राष्ट्रपति की योग्यता, राष्ट्रपति के पद की शर्तें, राष्ट्रपति का कार्यकाल।
  • कौन सी राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्तियाँ हैं? – किसी विधेयक को आपत्तियों सहित संसद के पास वापस भेजना, किसी विधेयक को रोककर रखना,किसी विषय से सम्बन्धित जानकारी के लिए प्रधानमंत्री से कहना, किसी परामर्श पर मंत्रिपरिषद से पुनर्विचार हेतु करना।
  • वर्ष 2011–12 से 2015–16 की अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) की आर्थिक वृद्धि दर में सेवा क्षेत्र का योगदान है? – 69.0 प्रतिशत
  • चालू लेखा घाटा (CAD) क्या है? – देश के कुल निर्यात से कुल आयात अधिक होने वाला घाटा
  • क्या सही ढंग से समझाता है कि भारत अल्पविकसित अर्थव्यवस्था (Underdeveloped Economy) है? – आय का असमान वितरण, उच्च निर्भरता दर, और बैंक व वित्तीय क्षेत्र में परिवर्तन
  • कौन एक गीता की मुख्य शिक्षा है? – निष्कामकर्म योग
  • कौन एक दाराशिकोह की रचना है? – मज्ज्मउल बह्नैन
  • कौन एक चार्वाक (Charvaka) के अनुसार सर्वोच्च मूल्य है? – काम
  • कौनसा पौधा नाइट्रोजन (Nitrogen) स्थिरीकरण में सहायक नहीं है? – धान (Paddy)
  • प्रकाश संश्लेषण में सौर ऊर्जा ऊष्मा ऊर्जा में परिवर्तित होती है? – नहीं
  • भारत में लोह अयस्क में सर्वाधिक भण्डार किसका है? – हेमेटाइट
  • किन दो देशोे ने 40 मिलियन अमरीकी डॉलर का 'नवप्रवर्तन कोष'  (Innovation fund) का निर्माण किया है? – भारत और इजरायल
  • भारत में वैश्विक उद्यमियों का सम्मेलन वर्ष 2017 में कहाँ आयोजित किया गया था? – हैदराबाद
  • 'इसरो' (ISRO) के नए चेयरमैन कौन है? – के. सिवन
  • टेनिस में किस पुरुष खिलाड़ी ने अपना 16 वाँ ग्रांड स्लेम खिताब, यू.एस.ओपन 2017 में जीता? – राफेल नडाल
  • 'सागरमाला परियोजना' (Sagarmala Project) भारत में कब लागू की गई थी? – वर्ष 2003 में
  • वर्ष 1945 की प्रमुख घटनाएं थीं? – वेवेल योजना (Wavell plan), शिमला सम्मेलन, आजाद हिन्द फौज मुुकदमा
  • 1857 के पश्चात् यह लोकप्रिय आन्दोलन हुए? – नील क्रान्ति, दक्खन कृषकां के दंगे, बिरसा मुंडा उठाव
  • नवपाषाण युग में भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर–पश्चिमी क्षेत्र में किस स्थान पर कृषि के अभ्युदय के प्रारम्भिक प्रमाण प्राप्त हुए है? – मेहरगढ़
  • हरिसने समुद्रगुप्त के दरबार का प्रसिद्ध कवि (Famous poet) था, वह प्रयागप्रशस्ति' का भी रचयिता था? – कथन सही है
  • 'कोडाईकनाल' (Kodaikanal) किस पहाड़ी में स्थित है? – पालनी
  • सुमेलित सूची इस प्रकार है? – संथाल (झारखण्ड), भील (राजस्थान), टोडा (तमिलनाड), जरावस (तमिलनाडु)
  • कौन सा राष्ट्रीय जल मार्ग नम्बर 1 है? – गंगा – भागीरथी–हुग्ली नदी जल मार्ग
  • देश में कौन सा भौगोलिक क्षेत्र (Geographical Regions) सबसे प्राचीन है? – भारतीय प्रायद्वीपीय पठार
  • मिट्टी (Solis) का कौनसा वर्ग भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला है? – जलोढ़ मिट्टीयाँ
  • संसदीय प्रक्रिया में गिलोटीन (Guillotine) का क्या अर्थ है? – विधेयक पर बहस को बन्द कर देना
  • कौन अपने पद की शपथ नहीं लेता? – स्पीकर (Speaker)
  • अनुच्छेद 352 के अनुसार ब्रह्रा आपातकाल (Emergency) के विषय में सही क्या है? – यह राष्ट्रपति के द्वारा उद्घोषित किया जाता है, एक माह के भीतर इस पर संसद की स्वीकृति मिल जानी चाहिए, संसद के 2/3 बहुमत से इस पर स्वीकृति मिलनी चाहिए, संसद के साधारण बहुमत से इसे वापस लिया जा सकता है
  • 37. भारतीय संघीय व्यवस्था में कौनसे एकात्मक तत्व पाए जाते हैं? – राज्यपाल की नियुक्ति,राज्य विधेयकों पर राष्ट्रपति की स्वीकृति, संविधानिक संकट
  • 38. केन्द्र सरकार के गैर योजनागत व्यय के अन्तर्गत सबसे बड़ा मद क्या है? – ब्याज भुगतान
  • देश में वर्ष 2014–15 में किस केन्द्रीय सार्वजनिक सबसे बड़ा मद क्या है? – भारत संचार निगम लिमिटेड
  • जब भारतीय रिजर्व बैंक कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में वृद्धि की घोषणा करता है तब इसका अर्थ है? – व्यापारिक बैंकों के पास उधार देने हेतु कम मुद्रा रहेगी
  • कालक्रमिक आधार पर विन्यास? – RBI का राष्ट्रीयकरण, SBI का राष्ट्रीयकरण, LIC का राष्ट्रीकरण, 14 प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण।
  • कौन सा दर्शन त्रिरत्न (Triatna) को मानता है? – बौद्ध दर्शन
  • 'क्षणिकवाद' का प्रतिपादन किसने किया? – बुद्ध
  • नात्मकवाद सिद्धान्त किसका है? – बौद्ध दर्शन का
  • अम्ल वर्षा (Acid Rain) में कौन अम्ल उपस्थित रहता है? – नाइट्रिक अम्ल
  • कौनसा उद्योग चूना पत्थर को मुख्य कच्चा माल के रूप में उपयोग करता है? – सीमेंट
  • निर्मला सीतारमन भारत में किस क्रम की महिला रक्षा मंत्री (Defence minister) हैं? – द्वितीय
  • इण्डोनेशिया में आयोजित होने वाले 18वें एशियन खेल–2018 किस अवधि में हुए? – 18 अगस्त से 2 सितम्बर, 2018
  • जनवरी 2018 तक किस भारतीय खिलाड़ी ने फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल किए हैं? – सुनील छेत्री
  • 'वर्ल्ड शिपिंग फोरम (Word Shipping Forum) 2017' का आयोजन भारत में किस स्थान पर किया गया? – चेन्नई
  • छत्तीसगढ़ के किस लेखक ने शेक्सपियर के नाटक 'कॉमेडी आॅफ एरर्स' (Comedy Of Errors) का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया था? – उपर्युक्त मे से कोई नहीं
  • समुद्रगुप्त के 'प्रयाग प्रशस्ति' में कोसल के शासक का क्या नाम था? – महेन्द्र
  • छत्तीसगढ़ के कलचुरि राज्य का प्रमुख ल्रगान अधिकारी (Chief Revenue Officer) का पद नाम क्या था? – महाप्रमात्
  • सूची-I को सूची-II से सुमेलित? – आचार्य विनोबा भावे–पवनार, यतियतनलाल जैन–रायपुर, रामगोपाल तिवारी–बिलासपुर, रत्नाकर झा–दुर्गा
  • छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में बारहवीं पंचवर्षीय योजना में स्थिर मूल्यों पर औसत वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर क्या अनुमानित की गई है? – 7.23 प्रतिशत
  • छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिव्यक्ति आय वर्ष 2011–12 के स्थिर कीमतों पर वर्ष 2011–12 के स्थिर कीमतों पर वर्ष 2016–17 के लिए क्या अनुमानित की गई है? – उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • छत्तीसगढ़ राज्य में कृर्षि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन योजना कब से क्रियान्वित की जा रही है? – 2014–15
  • छत्तीसगढ़ में शून्य ब्याज (Zero interest) पर कृषि ऋण किसानों को किस वर्ष से दिया जा रहा है? – 2014–15
  • वर्ष 2016–17 में छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वानिकी का योगदान क्या अनुमानित किया गया है? – 1.95%
  • छत्तीसगढ़ में सामुदायिक जल संसाधन स्त्रोतों के विकास के अन्तर्गत वर्ष 2015–16 में कितने वाटर हावेंस्टिंग सिस्टम (Water harvesting system) का लक्ष्य रखा गया है?
  • छत्तीसगढ़ राज्य में कोयला का उत्पादन वर्ष 2012–13 से 2015–16 की अवधि में किस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में घटा है? – 2015–16
  • छत्तीसगढ़ राज्य के खनिज उत्पादन का मूल्य, अखिल भारत के कुल उत्पादन मूल्य का सबसे अधिक प्रतिशत वर्ष 2012–13 से 2016–17 अक्टूबर तक की अवधि में किस वर्ष रहा है? – 2013–14
  • छत्तीसगढ़ में अपेरल ट्रेनिंग एवं डिजाइनिंग सेंटर (Designing Centres) कहाँ स्थापित नहीं किया गया है? – बिलासपुर
  • देश का पहला योग आयोग (Yoga commission) किस राज्य में स्थापित किया गया है? – छत्तीसगढ़
  • बारहवीं पंचवर्षीय योजना में छत्तीसगढ़ के लिए उद्योग का औसत वार्षिक वृद्धि दर उद्योग का औसत वार्षिक वृद्धि दर स्थिर कीमतों पर क्या लक्ष्य निर्धारित किया गया था? – 7.5 प्रतिशत
  • यदि जिला पंचायत का अध्यक्ष निलंगित हो जाए तो क्या होगा? – सदस्यगण स्थानापन्न अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे
  • नगरपालिका की अवधि के विषय में सही क्या है? – नगरपालिका की अवधि की गणना प्रथम सम्मिलन की तिथि से की जाती है, नगरपालिका की अवधि 5 वर्ष होती है, यदि नगरपालिका 2 वर्ष मे विघटित कर दी गई तो नई नगरपालिका 3 वर्ष की अवधि के लिए गठित की जाएगी।
  • ग्राम पंचायत का सरपंच कब अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया जाता है (छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 13 के अनुसार)? – जब सरपंच का चुनाव लम्बित हो
  • यदि एक पार्षद विधि व्यवसायी होते हुए किसी अन्य व्यक्ति की ओर से नगर–पालिका परिषद् के विरुद्ध कार्य करता है, तो क्या होगा? – कलेक्टर उसे पद से हटा देगा
  • छत्तीसगढ़ में भारतीय मानक समय एवं कर्क रेखा का कटाव बिन्दु है? – सूरजपुर
  • छत्तीसगढ़ के किस जिले में 'मानव विकास सूचकांक' (Human Develpment Index) सर्वाधिक है? – कोरबा
  • किस राज्य की उत्तरी सीमा छत्तीसगढ़ राज्य की दक्षिणी सीमा को निर्धारित करती है? – तेलंगाना
  • किस जिले में 'सीता लेखनी' पहाड़ है? – सूरजपुर
  • रायपुर संभाग की विशेष पिछड़ी जनजाति कौन है? – हलबा
  • सूची-I (छत्तीसगढ़ के ब्रिटिश सुपरिटेंडेंट) को सूची-II (उनके समय की प्रमुख घटनाओं) से सुमेलित? – कैप्टन एडमंड (डोंगरगढ़ जमींदारी में विद्रोह), कर्नल पी. वान्स एगन्यू (रतनपुर से रायपुर राजधानी परिवर्तन), मि. सैंडिस (बस्तर और करौंद जमींदारियों के बीच विवाद) मि. क्राफर्ड (ब्रिटिश संरक्षण की समाप्ति)
  • रत्नाकर झा किस स्थान के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे? – दुर्ग
  • निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संगठन एवं व्यक्ति) सुमेलित है? – राष्ट्रीय पंचायत, रायपुर 1921–जयकरण डागा
  • छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में स्थिर कीमतों पर वर्ष 2011–12 से 2016–17 की अवधि में सेवा क्षेत्र के योगदान की प्रवृत्ति क्या है? – उतार–चढ़ाव से युक्त
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के अन्तर्गत सूक्ष्म श्रेणी के उद्योग, व्यवसाय व सेवा हेतु बैंकों से कितनी ऋण राशि किशोर व्यवसाय (Kishor Enterprise) के लिए प्राप्त हो सकती है? – रु. 50,000 से अधिक एवं 5,00,000 तक
  • छत्तीसगढ़ राज्य के वर्ष 2016–17 के बजट में राज्य के कुल करराजस्व में प्रत्यक्ष कर का  का हिस्सा क्या है? – 31.44 प्रतिशत
  • सुनिश्चित सिंचाई क्षेत्र विस्तार योजना में किसे योजना शामिल नहीं किया गया है? – एनीकेट (Aniket)
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में किसे शामिल नहीं किया गया है? – कृषि अभियांत्रिकी
  • छत्तीसगढ़ राज्य मण्डी बोर्ड अपनी सकल आय का कितना प्रतिशत प्रतिवर्ष कृषक कल्याण कोष (Farmer Welfare Fund) में जमा करता है? – उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • छत्तीसगढ़ में PPP मॉडल पर कौनसे पार्क की स्थापना नहीं की जा सकती है? – लघु वनोपज आधारित औद्योगिक पार्क
  • नक्सल प्रभावित जिले के बच्चों को आईआईटी, जेइइ, नीट, पीईटी एवं क्लेट की प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष कोचिंग सुविधा देने के लिए छत्तीसगढ़ में कितने प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित हैं? – 07
  • छत्तीसगढ़ में 'कौशल विकास योजना' (Skill Development Scheme)  किस वर्ष से लागू है? – 2013 से
  • छत्तीसगढ़ में 'तेन्दू पत्ता बोनस तिहार' (Tendu Leaves Bous Festival) 2017 कब मनाया गया? – 2 सितम्बर से 11 दिसम्बर, 2017
  • छत्तीसगढ़ में आईआईटी में प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष कितनी राशि की सहायता दी जाती है? – रु. 40,000
  • यदि पंचायत चुनाव में, मतदान के पूर्व किसी अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा? – यदि केवल एक अभ्यर्थी शेष रहे तो मतदान स्थगित हो जाएगा, यदि एक से अधिक अभ्यर्थी शेष रहें तो मतदान स्थगित नहीं होगा।
  • पंचायत चुनाव के विषय में सही क्या है? – एक जिला निर्वाचन अधिकारी होता है, एक या अधिक रिटर्निग अधिकारी होते हैं, रिटर्निंग अधिकारी (Returning officer) की नियुक्ति राज्य निर्वाचन आयोग करता है, रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति आयोग की सहमति से जिला निर्वाचन अधिकारी कर सकता है, नायाब तहसीलदार जनपद पंचायत के लिए रिटर्निंग अधिकारी हो सकता है, नायब तहसीलदार ग्राम पंचायत के लिए रिटर्निंग अधिकारी हो सकता है।
  • 'कुडुख' (Kudukh) बोली कौन बोलते हैं? – उरांव
  • 'माटी' (Mati) त्योहार किस संभाग की जनजातियाँ मनाती हैं? – बस्तर संभाग
  • भरथरी गायन की प्रसिद्ध गायिका कौन हैं? – श्रीमती सुरुज बाई खांडे
  • 'लज्जित होना' (Lajjit  Hona) का छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है? – मुड़ी गड़ियाना
  • 'कोंड़ागाँव' किस लिए प्रसिद्ध है? – घड़वा शिल्प
  • नगर पंचायत की वार्ड समिति के विषय में सही क्या है? – नगर पंचायत के कुछ वार्डों का मिलाकर वार्ड समिति बनाई जाती है, इसमें वार्ड से निर्वाचित पार्षद सदस्य होते हैं, वार्ड में रहने वाले दो व्यक्ति समिति में मनोनीत किए जाते हैं।
  • भारत के संदर्भ में छत्तीसगढ़ किस भूआकृतिक प्रदेश के अन्तर्गत आता है? – प्राय:द्वीपी उच्चभूमि
  • छत्तीसगढ़ में अन्तर्राज्यीय सीमा (Interstate Boundary) पर स्थित जिलों की संख्या कितनी है? – 27
  • महानदी का पौराणिक नाम 'नीलोत्पला' (Nilotpala) बताया गया है? – वायु पुराण में

भारतीय अर्थव्यवस्था नवीनतम करेंट अफेयर्स

Indian Economy Current Affairs (Author:- Rajeev Ranjan)


💚 ICICI की निदेशक एवं सीईओ चंदा कोचर के इस्तीफा के बाद उनके स्थान पर किसको नियुक्त किया गया है – संदीप बक्शी
💚 RBI ने हाल ही में नियमों का पालन नहीं करने को लेकर किस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है  – फेडरल बैंक
💚 महानिदेशक एयर (OPS) के रूप में किसने कार्यभार संभाला है – एयर मार्शल अमित देव
💚किस अफ्रीकी देश ने देश में चीन के साथ $40 करोड़ की लागत वाले 'मममाह एयरपोर्ट' बनाने का सौदा रद्द कर दिया है – सियरा लियोन
💚 किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में निर्माण कुसुम योजना को लांच किया – ओडिशा
💚 किसने हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है – ब्रेट कावानाह
💚 किसने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया है – जस्टिस रंजन गोगोई
💚 किसे हाल ही में IDBI बैंक का सीईओ बनाया गया है – राकेश शर्मा
💚 किसे हाल ही में भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया – तुषार मेहता
💚 केंद्र सरकार द्वारा जनता के लिए स्वर्ण निवेश हेतु किस योजना का आरंभ किया गया – गोल्ड बॉन्ड 
💚किस योजना के तहत हर घर बिजली पहुँचाने की योजना को जल्द पूरा करने वाले राज्यों के लिए 100 करोड़ रुपए के पुरस्कारों की घोषणा केन्द्र ने की – सौभाग्य योजना
💚 केंद्र सरकार ने हाल ही में किस कम्पनी के साथ मिलकर #LooReview अभियान लॉन्च किया – गूगल
💚 बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ पी.एस. जयकुमार को कितने साल का कार्यकाल विस्तार दिया है – एक साल
💚 निजी इक्विटी फर्म क्रिस कैपिटल ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के किस पूर्व चेयरपर्सन को सलाहकार नियुक्त किया है – अरुंधती भट्टाचार्य
💚 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में 190 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण सुविधाओं और पाइपलाइन परियोजनाओं का उद्घाटन किया – गुजरात
💚 फोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में किस कम्पनी को पहला स्थान हासिल हुआ है – अल्बेफाट
💚 फोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में किस भारतीय कम्पनी को टॉप 25 में जगह मिली है – लार्सन एंड टुब्र
💚 भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – मदन भीमराव
💚 भारतीय मूल की किस महिला अधिकारी को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया – गीता गोपीनाथ
💚 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हाल ही में किस देश की यात्रा के दौरान उस देश को दो करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया गया तथा नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये – ताजिकिस्तान
💚 राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के किस जिले के लिए नदी प्रदूषण समाप्ति योजना को मंजूरी दी गई है – उधमपुर
💚 वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के 2018 के वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में कौन सा देश 58वीं सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है – भारत
💚 विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि में मज़बूती आ रही है और चालू वित्त वर्ष में इसके 7.3 प्रतिशत तक बढ़ने व अगले दो वित्त वर्षों में इसके कितने प्रतिशत तक पहुँचने का अनुमान है – 7.5 प्रतिशत
💚 मानव पूँजी सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है – 115वां
💚 वेलस्पन समूह के किस चेयरमैन ने 17 अक्टूबर 2018 को उद्योग संगठन एसोचैम के प्रेसीडेंट का पदभार ग्रहण कर लिया – बालकृष्ण गोयनका
💚 वोडाफोन द्वारा हाल ही में महिला सुरक्षा के लिए आरंभ की गई पहल का क्या नाम है – सखी
💚 असम के किस द्वीप पर रोल-ऑन-रोल-ऑफ (रो-रो) सेवा आरंभ की गई – माजुली
💚 किस राज्य में सशक्त किसान योजना तथा मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना लॉन्च की गई – अरुणाचल प्रदेश
💚 हाल ही में किस बैंक ने राष्ट्रीय स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान “उद्यम अभिलाषा” लॉन्च किया है – सिडबी
💚 किस राज्य ने पहली बार चाय बागानों में कार्यरत महिलाओं को मातृत्व लाभ दिए जाने की घोषणा की – असम
💚 पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का चीफ किसे नियुक्त किया गया है – जनरल असीम मुनीर

Friday, 26 October 2018

ट्रेन-18, भारत ने तैयार की देश की पहली इंजन रहित रेल

India's First Engine-Less Train Set To Hit Tracks On Oct 29 (Author: Rajeev Ranjan)


भारतीय रेलवे देश की पहली इंजन रहित हाई स्पीड ट्रेन तैयार की गई। रेल मंत्रालय द्वारा हाल ही में इस ट्रेन की जानकारी जारी की गई। इस ट्रेन का नाम ट्रेन-18 रखा गया है. इसे 29 अक्टूबर को लॉन्च किया जायेगा।

यह ट्रेन पूरी तरह से तैयार है और इसका पहला ट्रायल रन 29 अक्टूबर को तय किया गया है. इस विशेष ट्रेन की रफ्तार 160 किमी/घंटे होगी। इसे ट्रेन-18 इसलिए नाम दिया गया है क्योंकि इसे 2018  में लॉन्च किया जा रहा है। इसी तरह की खास तकनीक का इस्तेमाल करते हुए "ट्रेन 20" नामक एक और ट्रेन का निर्माण किया गया है. यह ट्रेन 2020 से पटरी पर दौड़ेगी।


ट्रेन-18 की विशेषताएं



🚆 चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री में इन दोनों ट्रेनों का निर्माण "मेक इन इंडिया" अभियान के तहत किया जा रहा है। 

🚆 इनके निर्माण की लागत विदेशों से आयात ट्रेनों की कीमत से आधी होगी।

🚆 इस ट्रेन में लोकोमोटिव इंजन नहीं होगा. इसकी जगह ट्रेन के हर कोच में ट्रेक्शन मोटर्स लगी होंगी, जिनकी मदद से सभी कोच पटरियों पर दौड़ेंगे।

🚆 रेल मंत्रालय का दावा है कि इस ट्रेन से सामान्य ट्रेन के मुकाबले यात्रा समय 20 फीसदी तक कम हो जाएगा।

🚆 ड्राइवर केबिन में मैनेजमेंट सिस्टम होगा, जिससे पायलट ब्रेक और ऑटोमैटिक डोर कंट्रोल को नियंत्रण कर सकेगा।

🚆 ट्रेन के कोच चेन्नई की इंटिग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार हो चुके हैं। इसमें 14 नॉन एग्जीक्यूटिव कोच होंगे।

🚆 ट्रेन 18 में प्रति कोच में 78 यात्री बैठ सकेंगे। जबकि 2 नॉन एग्जीक्यूटिव कोच होंगे, इसमें प्रति कोच 56 यात्री बैठ सकेंगे।


भारत की पहली इंजन रहित रेल ट्रेन-18

भारतीय रेलवे देश की पहली इंजन रहित हाई स्पीड ट्रेन तैयार की गई. रेल मंत्रालय द्वारा हाल ही में इस ट्रेन की जानकारी जारी की गई। इस ट्रेन का नाम ट्रेन-18 रखा गया है. इसे 29 अक्टूबर को लॉन्च किया जायेगा।

यह ट्रेन पूरी तरह से तैयार है और इसका पहला ट्रायल रन 29 अक्टूबर को तय किया गया है। इस विशेष ट्रेन की रफ्तार 160 किमी/घंटे होगी। इसे ट्रेन-18 इसलिए नाम दिया गया है क्योंकि इसे 2018 में लॉन्च किया जा रहा है इसी तरह की खास तकनीक का इस्तेमाल करते हुए "ट्रेन 20" नामक एक और ट्रेन का निर्माण किया गया है। यह ट्रेन 2020 से पटरी पर दौड़ेगी।


भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है, जो उत्तर से दक्षिण तक देश को पार करती है। यह 9,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन करती है और प्रतिदिन 23 मिलियन यात्री इन ट्रेनों में सफर करते हैं। भारत में भारतीय रेल का सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण स्थान है। सुस्थापित रेल प्रणाली देश के दूरतम स्थासनों से लोगों को एक साथ मिलाती है और व्यापार करना, दृश्य दर्शन, तीर्थ और शिक्षा संभव बनाती है।

बिहार में तय समय से पहले ही पूरे राज्य में शत प्रतिशत विद्युतीकरण कार्य पूरा

Bihar completes 100% electrification two months before deadline (Author: Rajeev Ranjan)


बिहार ने अपने तय समय से दो महीने पहले ही पूरे राज्य में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री सौभाग्य स्कीम के तहत बिहार ने शत प्रतिशत विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सौभाग्य योजना की वेबसाइट पर 25 अक्टूबर 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार के सभी एक करोड़ उनचालीस लाख तिरेसट हज़ार नौ सो नौ घरों में बिजली पहुंच गई है


विद्युतीकरण पूरा करने का लक्ष्य

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत बिहार में शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य 31 दिसंबर 2018  तक रखा था बिजली विभाग ने तय समय से दो महीने पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया सौभाग्य योजना के तहत बिहार में करीब 32 लाख ऐसे घरों में बिजली पहुँचाने का लक्ष्य दिया गया था जिसे पूरा कर लिया गया है


केन्द्र सरकार की रिपोर्ट

केन्द्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार बिहार ने अपने हर घर तक बिजली पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली इसके साथ ही बिहार देश के आठ राज्यों में शामिल हो गया जहाँ शत-प्रतिशत घरों तक बिजली पहुँचती है ये हैं आठ राज्य बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गोवा, पुडुचेरी में शत-प्रतिशत घरों में बिजली pahunch चुकी है


बिजली कंपनी द्वारा जाँच

बिजली कंपनी ने बिहार में सभी इच्छुक लोगों को कनेक्शन दे दिया है हालांकि जिन गांवों में 100 प्रतिशत घरों में बिजली पहुँच चुकी है, वहाँ भी बिजली कंपनी जांच कर रही है कि कोई घर छूटा तो नहीं है


सौभाग्य योजना के द्वारा आई तेजी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 सितंबर 2017 को ‘हर घर बिजली योजना’ की शुरुआत की थी इसके तहत सौभाग्य योजना लागू हुई. केन्द्र सरकार ने बाद में बिहार मॉडल अपनाया पिछले दिनों मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर और रोहतास जिले के ही कुछ हिस्से शेष बचे थे प्रधान सचिव और बिजली कंपनी ने खुद इसकी मानिटरिंग शुरू की और तीन दिनों में ही यहां बिजली पहुँची


अन्य राज्य

उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन अभी भी लगभग 88 लाख घरों में बिजली नहीं पहुँची है महाराष्ट्र में ऐसे घरों की संख्या लगभग 30 हजार से अधिक है और राजस्थान में सात लाख से भी अधिक हैं


पहले चरण में बिहार

पहले चरण में 28 दिसंबर 2017 को बिहार के सभी 39,073 गांवों में बिजली पहुँचा दी गयी थी। इसके बाद युद्धस्तर पर काम करके मई 2018 तक सभी 1,06,249 टोलों में बिजली पहुँचाई गयी। इसके बाद बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी पूरी तरह हर घर बिजली योजना तहत सभी घरों को कनेक्शन देने के काम में जुट गयी इस बात की भी जाँच की गयी कि कोई घर छूटा तो नहीं है इस समय राज्य में बिजली की प्रतिदिन औसत खपत 4500 मेगावाट से अधिक है


सौभाग्य योजना

केंद्र सरकार ने सितंबर 2017 में ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ (सौभाग्य) लाँच किया था। इसका उद्देश्य 31 मार्च 2019 तक देश में सम्पूर्ण रूप से घरों के विद्युतीकरण लक्ष्य को हासिल करना था। इस योजना के लांच होने के बाद से राज्य के विद्युत विभागों तथा विद्युत वितरण कम्पनियों के सहयोग से 1.65 करोड़ घरों का विद्युतीकरण हुआ है

यह योजना केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) का एक हिस्सा है सौभाग्‍य एक ऐसी योजना है जिसमें 16,000 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च आएगा और इसमें से 25 प्रतिशत को इस परियोजना के लिए तैनात किए जाने वाले मानव संसाधन एवं उनके पारिश्रमिक पर खर्च किए जाने का अनुमान है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की सूची

List of international awards received by Prime Minister Narendra Modi (Author: Rajeev Ranjan)


प्रधानमंत्री मोदी को हाल ही में सियोल शांति पुरस्कार-2018 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए दिया जा रहा है। सियोल शांति पुरस्कार की चयन समिति का कहना है कि उन्होंने लोक कल्याण के क्षेत्र में सुधार के लिए कई देशों के साथ आर्थिक संबंध स्थापित किए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है विश्व के अलग-अलग मंचों पर उन्हें दिए गये इन पुरस्कारों के कारण न केवल उनकी बल्कि भारत की साख में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक प्राप्त हुए प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार इस प्रकार हैं:- 


सियोल शांति पुरस्कार-2018 

सियोल शांति पुरस्कार-2018 के चेयरमैन क्वॉन ई-हायोक की अध्यक्षता में सियोल के जंग-यू में हुई चयन समिति की बैठक के बाद 24 अक्टूबर 2018 को यह फैसला लिया गया कि भारत में अमीर और गरीब के बीच के सामाजिक और आर्थिक अंतर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मोदीनॉमिक्स द्वारा सराहनीय कार्य किया है जिसके चलते उन्हें सियोल शांति पुरस्कार दिया जायेगा

बारह सदस्यीय चयन समिति ने विश्व भर के 100 से ज्यादा प्रत्याशियों के बीच से एक कड़ी, उद्देश्यपरक और गहन मंत्रणा के बाद विजेता का चुनाव किया हैअब तक 13 अन्य लोगों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है जिनमें से चार को नोबेल शांति पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है

'चैंपियंस ऑफ द अर्थ 2018' पुरस्कार

सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान भी दिया गया था 

संयुक्त राष्ट्र ने मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को संयुक्त रूप से 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड से सम्मानित किया था उनके अलावा पांच अन्य व्यक्तियों और संगठनों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को लेकर अग्रणी एवं उत्साही कार्यों के लिए और पर्यावरणीय कार्यों में सहयोग के नये क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र मोदी और इमैनुएल मैक्रों को 'नीति नेतृत्व' श्रेणी के तहत यह पुरस्कार प्रदान किया गया

फिलिस्तीन ग्रैंड कॉलर पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10 फरवरी 2018 को फिलिस्तीन में 'ग्रैंड कॉलर' सम्मान से सम्मानित किया गया। 

यह विदेशी मेहमानों को दिया जाने वाला फिलिस्तीन का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है। भारत और फिलिस्तीन के रिश्तों की बेहतरी के लिए पीएम द्वारा उठाए गए कदमों के लिए यह सम्मान दिया गया था पीएम मोदी को यह सम्मान फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रदान किया

'ग्रैंड कॉलर' सम्मान फिलिस्तीन द्वारा किसी विदेशी मेहमान को दिए जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है. यह किसी देश के राजा, राज्य के प्रमुख या ऐसे ही किसी पद पर मौजूद सम्मानित लोगों को दिया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी से पहले साउदी अरब के किंग सलमान, बहरीन के किंग हामाद, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग आदि को यह सम्मान दिया गया है

आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 04 जून 2016 को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित किया गया ऐतिहासिक अफगान-भारत मैत्री बांध के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया। अफगानिस्तान के नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को उनकी सेवाओं की प्रशंसा में अफगान सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। पदक के पीछे यह उल्लेख है - "निशान-ए दौलती गाजी अमीर अमानुल्लाह खान" अर्थात "राज्य आदेश गाजी अमीर अमानुल्लाह खान"

इस पुरस्कार का नाम अफगानिस्तान के राष्ट्रीय नायक, अमानुल्लाह खान (गाजी) के नाम पर रखा गया है जो अफगानिस्तान की स्वतंत्रता के शूरवीर थे अफगानिस्तान सरकार ने इस पुरस्कार का वर्ष 2006 में गठन किया था

किंग अब्दुलअजीज सैश पुरस्कार

प्रधानमंत्री मोदी को 03 अप्रैल 2016 को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान किंग अब्दुलअजीज सैश से सम्मानित किया गया। एक विशेष सम्मान के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान किंग अब्दुलअजीज सैश से सम्मानित किया गया

इस सम्मान से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को सम्मानित किया जा चुका है

Thursday, 25 October 2018

बुजुर्गों की देखभाल का प्रश्न

Question of elderly care 


समाज के बदलते परिदृश्य का सबसे गहरा प्रभाव संबंधों पर पड़ा है। माता-पिता और संतान के बीच के संबंध भी दबाव में आ गए हैं। इसका प्रमाण इस तथ्य से मिलता है कि 1992 में जहाँ अकेले या अपने जीवनसाथी के साथ रहने वाले बुजुर्गों का प्रतिशत 9 था, वहीं यह 2006 में बढ़कर 19 हो गया है। प्रजातांत्रिक परिवर्तनों के साथ होता आधुनिकीकरण, प्रगति के लिए बढ़ता प्रवास और व्यक्तिवादी संस्कृति, कुछ ऐसे कारण हैं, जिन्होंने समाज को इस ओर धकेला है। इस प्रवृत्ति के कारणों को कुछ बिन्दुओं में भी विभाजित किया जा सकता है।

बढ़ती जीवनावधि एवं घटती प्रजनन दर का अर्थ है, बुजुर्गों की बढ़ती जनसंख्या एवं इसका भार उठाने के लिए कम होते बच्चे। 1991 के बाद से ही एकल परिवारों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इनमें से 70 प्रतिशत एकल परिवार हैं।

बेहतर आर्थिक अवसरों के चलते, युवा वर्ग अब जल्दी ही घर से दूर जाने लगे हैं। ऐसा भी नहीं कि ये आसपास के क्षेत्रों तक ही जाते हों। परिवार के युवा सदस्य नौकरी या काम के लिए दूरदराज या विदेशों में जाकर रहने लगे हैं। 2017 के आर्थिक सर्वेक्षण से पता चलता है कि 2011 से 2016 के बीच लगभग 90 लाख लोग प्रतिवर्ष शिक्षा या काम के लिए स्थानांतरित होते रहे। शहरों में अधिकतर एकल परिवार हैं। केवल 8.3 प्रतिशत शहरी बुजुर्ग संयुक्त परिवारों में रह रहे हैं।

पश्चिमी प्रभाव के चलते परिवार के वयस्क बच्चों की ऐसी संख्या में बहुत कमी आई है, जो माता-पिता की सेवा को अपना दायित्व समझते हों। 1984 में ऐसी सेवा परायण संतानों की संख्या 91 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 51 प्रतिशत रह गई है।


सरकारी प्रयास

बुजुर्गों की बढ़ती सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक असुरक्षा को देखते हुए सरकार ने 2007 में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 लागू किया। इससे माता-पिता के भरण-पोषण के लिए मासिक भत्ते की तरह आर्थिक सहायता देना, संतान का कानूनी दायित्व बन गया। 2018 में इस कानून का विस्तार करते हुए गैर जिम्मेदार संतानों को जेल भेजने का भी प्रावधान कर दिया गया। इस कानून की सहायता से पीड़ित बुजुर्ग, अपना अधिकार प्राप्त कर सकेंगे।

आर्थिक सुरक्षा के अलावा पारिवारिक मधुरता के मामले में कानून भी कुछ नहीं कर सकता। बुजुर्गों में एकाकीपन की समस्या बढ़ती जा रही है। कुल बुजुर्गों में से आधे तो उदासी एवं उपेक्षा का जीवन जी रहे हैं। कुछ को लगता है कि वे बोझ हैं। 2050 तक हर पाँच में से एक व्यक्ति 60 से ऊपर का होगा। छोटे परिवार के बढ़ते चलन और प्रवास की जरूरत के कारण भविष्य का स्वरूप धुंधला दिखाई पड़ता है।

दूसरी ओर, समाजशास्त्रियों का मानना है कि निरंतर आते परिवर्तनों की ओर सोचना एवं उसे अंगीकार करना चाहिए। इसका एक विकल्प वृद्धाश्रमों के रूप में सामने आता है। वृद्धाश्रमों का एक उत्कृष्ट रूप सहायता प्राप्त जीवनयापन है, जिसमें वृद्ध दंपत्ति एक तंत्र की सहायता से जीवन जी सकते हैं। इस प्रकार की सोसायटी में उनके लिए चिकित्सक, आया, मनोरंजन आदि की व्यवस्था होती है। समय-समय पर उनके बच्चे भी उनसे मिलने आते रहते हैं। इस प्रकार के विकल्प से संतानों के ऊपर बढ़ता दबाव कम हो जाता है। 2011-15 के बीच, केरल में इस प्रकार के वृद्धाश्रमों में रहने वालों की संख्या 69 प्रतिशत बढ़ गई है।

भारतीय समाज अनेक प्रकार के आर्थिक परिवर्तनों का सामना कर रहा है। यह सामान्य सी बात है कि प्रगति के बढ़ते अवसरों के चलते परिवार का परंपरागत स्वरूप चला पाना संभव नहीं है। देखना यही है कि बढ़ते आर्थिक अवसरों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के साथ अपने परंपरागत मूल्यों एवं नैतिक दायित्वों के बीच हम संतुलन कैसे बना पाते हैं।