Saturday 27 October 2018

भारतीय अर्थव्यवस्था नवीनतम करेंट अफेयर्स

Indian Economy Current Affairs (Author:- Rajeev Ranjan)


💚 ICICI की निदेशक एवं सीईओ चंदा कोचर के इस्तीफा के बाद उनके स्थान पर किसको नियुक्त किया गया है – संदीप बक्शी
💚 RBI ने हाल ही में नियमों का पालन नहीं करने को लेकर किस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है  – फेडरल बैंक
💚 महानिदेशक एयर (OPS) के रूप में किसने कार्यभार संभाला है – एयर मार्शल अमित देव
💚किस अफ्रीकी देश ने देश में चीन के साथ $40 करोड़ की लागत वाले 'मममाह एयरपोर्ट' बनाने का सौदा रद्द कर दिया है – सियरा लियोन
💚 किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में निर्माण कुसुम योजना को लांच किया – ओडिशा
💚 किसने हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है – ब्रेट कावानाह
💚 किसने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया है – जस्टिस रंजन गोगोई
💚 किसे हाल ही में IDBI बैंक का सीईओ बनाया गया है – राकेश शर्मा
💚 किसे हाल ही में भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया – तुषार मेहता
💚 केंद्र सरकार द्वारा जनता के लिए स्वर्ण निवेश हेतु किस योजना का आरंभ किया गया – गोल्ड बॉन्ड 
💚किस योजना के तहत हर घर बिजली पहुँचाने की योजना को जल्द पूरा करने वाले राज्यों के लिए 100 करोड़ रुपए के पुरस्कारों की घोषणा केन्द्र ने की – सौभाग्य योजना
💚 केंद्र सरकार ने हाल ही में किस कम्पनी के साथ मिलकर #LooReview अभियान लॉन्च किया – गूगल
💚 बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ पी.एस. जयकुमार को कितने साल का कार्यकाल विस्तार दिया है – एक साल
💚 निजी इक्विटी फर्म क्रिस कैपिटल ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के किस पूर्व चेयरपर्सन को सलाहकार नियुक्त किया है – अरुंधती भट्टाचार्य
💚 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में 190 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण सुविधाओं और पाइपलाइन परियोजनाओं का उद्घाटन किया – गुजरात
💚 फोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में किस कम्पनी को पहला स्थान हासिल हुआ है – अल्बेफाट
💚 फोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में किस भारतीय कम्पनी को टॉप 25 में जगह मिली है – लार्सन एंड टुब्र
💚 भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – मदन भीमराव
💚 भारतीय मूल की किस महिला अधिकारी को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया – गीता गोपीनाथ
💚 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हाल ही में किस देश की यात्रा के दौरान उस देश को दो करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया गया तथा नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये – ताजिकिस्तान
💚 राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के किस जिले के लिए नदी प्रदूषण समाप्ति योजना को मंजूरी दी गई है – उधमपुर
💚 वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के 2018 के वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में कौन सा देश 58वीं सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है – भारत
💚 विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि में मज़बूती आ रही है और चालू वित्त वर्ष में इसके 7.3 प्रतिशत तक बढ़ने व अगले दो वित्त वर्षों में इसके कितने प्रतिशत तक पहुँचने का अनुमान है – 7.5 प्रतिशत
💚 मानव पूँजी सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है – 115वां
💚 वेलस्पन समूह के किस चेयरमैन ने 17 अक्टूबर 2018 को उद्योग संगठन एसोचैम के प्रेसीडेंट का पदभार ग्रहण कर लिया – बालकृष्ण गोयनका
💚 वोडाफोन द्वारा हाल ही में महिला सुरक्षा के लिए आरंभ की गई पहल का क्या नाम है – सखी
💚 असम के किस द्वीप पर रोल-ऑन-रोल-ऑफ (रो-रो) सेवा आरंभ की गई – माजुली
💚 किस राज्य में सशक्त किसान योजना तथा मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना लॉन्च की गई – अरुणाचल प्रदेश
💚 हाल ही में किस बैंक ने राष्ट्रीय स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान “उद्यम अभिलाषा” लॉन्च किया है – सिडबी
💚 किस राज्य ने पहली बार चाय बागानों में कार्यरत महिलाओं को मातृत्व लाभ दिए जाने की घोषणा की – असम
💚 पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का चीफ किसे नियुक्त किया गया है – जनरल असीम मुनीर