Friday, 12 October 2018

तितली तूफान है क्या? आखिर क्‍यों इस चक्रवाती तूफान को 'तितली' कहा जा रहा है?


तितली तूफान है क्या? आखिर क्‍यों इस चक्रवाती तूफान को 'तितली' कहा जा रहा है? जानें आखिर किसी चक्रवात का नाम कैसे रखा जाता है। (Author: Rajeev Ranjan)


भारत के पूर्वी समुद्र तट पर ओडिशा व आंध्र प्रदेश के कई जिलों में तितली चक्रवात ने 11 अक्टूबर,2018 को दस्तक दी। इस चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में सात और ओडिसा के गंजाम जिला में 6 लोगों की मौत हो गई। इस चक्रवात चलते राज्य के गंजाम, पुरी, गजपति व जगतसिंहपुर जिलों के शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यह चक्रवात गोपालपुर से 510 किलोमीटर की दूरी पर केंद्रित था। बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआ तूफान तितली उत्तर-पश्चिमी की तरफ बढ़ रहा है ओडिशा के बाद सबसे ज्यादा खतरा आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों पर है। मौसम विभाग ने ओडिशा के गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, खुर्दा, नयागढ़, कटक, जाजपुर, भद्रक और बालासोर जैसे जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है


आखिर क्‍यों इस चक्रवाती तूफान को 'तितली' कहा जा रहा है?

⧫ बंगाल की खाड़ी से चले तूफान 'तितली' का नाम पाकिस्तान ने दिया है तूफान को नाम इसलि दिया जाता है ताकि आम लोगों और वैज्ञानिकों में इसे लेकर असमंजस न बना रहे

 दुनिया भर में तूफानों के नाम 5 कमेटियां फाइनल करती हैं इन कमेटियों के नाम हैं: 
(1) इस्‍केप टाइफून कमेटी 
(2) इस्‍केप पैनल ऑफ ट्रॉपिकल साइक्‍लोन 
(3) आरए 1 ट्रॉपिकल साइक्‍लोन कमेटी 
(4) आरए- 4 
(5) आरए- 5 ट्रॉपिकल साइक्‍लोन कमेटी

 सबसे पहले विश्‍व मौसम विज्ञान संगठन ने चक्रवातों के नाम रखने की शुरुआत की वहीं, भारत में तूफानों का नाम देने का चलन 2004 से शुरू हुआ। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, ओमान और थाइलैंड ने भी तूफानों का नाम देने का फॉर्मूला तैयार किया इन 8 देशों की ओर से सुझाए गए नामों के पहले अक्षर के अनुसार उनका क्रम तय किया जाता है और उसी क्रम के अनुसार चक्रवातों के नाम रखे जाते हैं

 इन सभी आठ देशों ने वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (World Meteorological Organization) को तूफानों के नाम की लिस्ट दी हुई है। इसमें भारत ने 'अग्नि', 'बिजली', 'मेघ', 'सागर' और 'आकाश' जैसे नाम दिए। वहीं, पाकिस्तान ने 'निलोफर', 'बुलबुल' और 'तितली' जैसे नाम दिए। इन्हीं नामों में से वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन तूफान का नाम रखती है

 इन आठ देशों में अगर चक्रवात आता है तो भेजे गए नामों में बारी-बारी एक नाम चुना जाता है भारत में 10 साल तक एक नाम दोबारा इस्‍तेमाल नहीं किया जाता साथ ही ज्‍यादा तबाही मचाने वाले चक्रवातों के नाम को निरस्‍त कर दिया जाता है इस बार पाकिस्‍तान की तरफ से भेजे गए तूफान का नाम चुना जाना था इसलिए भारत में आए इस तूफान को तितली नाम दिया गया है
  
 अमेरिका हर साल तूफानों के 21 नामों की सूची तैयार करता है हालांकि अंग्रेजी के हर एल्‍फाबेट से एक नाम रखा जाता है लेकिन Q,U,X,Y और Z एल्‍फाबेट से तूफान का नाम रखने की परंपरा नहीं है। अगर एक साल में 21 से ज्‍यादा तूफान आएं तो फिर उनका नाम ग्रीक अल्‍फाबेट अल्‍फा, बीटा, गामा के नाम से रख दिया जाता है इन नामों में ऑड-ईवन का फॉर्मूला अपनाया जाता है जैसे ऑड सालों में चक्रवात का नाम औरतों के नाम पर रखा जाता है, जबकि ईवन सालों में आए तूफान के नाम पुरुषों पर आधारित होते हैं कहने का मतलब है कि ऑड साल जैसे कि 2019, 2021 और 2023 में आने वाले तूफानों के नाम औरतों के नाम पर रखे जाएंगे वहीं ईवन साल जैसे कि 2018, 2020 और 2022 में आने वाले तूफानों के नाम पुरुषों के नाम पर आधारित होंगे