छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) प्रारम्भिक परीक्षा, 2017 का आयोजन विभिन्न परीक्षा पालियों में 18 फरवरी 2018 को संपन्न हुआ। जिसका सामान्य अध्ययन (General Studies) का प्रथम प्रश्न पत्र के सभी 100 प्रश्नों का हल एक लाइन के रूप में नीचे दिया जा रहा है। जिसमें संविधान, इतिहास, विज्ञान, अर्थव्यवस्था सहित छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर अनेक प्रश्न पूछे गये है। इसलिए इसका अध्ययन करके आप दूसरी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अपडेट हो सकते है।
- किस अधिनियम द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया (British East India) कम्पनी का भारत में व्यापारिक एकाधिकार समाप्त किया गया? – 1813 का चार्टर एक्ट
- शिवाजी के 'अष्टप्रधान' (Ashtapradhan) में कौन अधिकारी थे? – मजूमदार, दबीर, वाकनीस (Waknis), सुरनीस
- कौनसी जोड़ी (मुगलकालीन इमारत एवं स्थान) सुमेलित नहीं है? – जहाँगीरी महल–बुरहानपुर
- फसल और उसके सर्वप्रमुख उत्पादक (Producing) राज्य के कौनसा सही नहीं है? – कपास – गुजरात
- कौन सी नदी घाटी गोंडवाना युगीन कोयला (Coal) के भण्डार की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है? – दामोदर नदी घाटी
- एस.पी.चटर्जी के भारत के प्राकृतिक विभागों की योजना (Scheme) में महानदी बेसिन को महाद्वपीय पठार के किस उपविभाग में रखा जाता है? – उत्तरी दकन पठार
- किस वर्ष को भारत के जांकिकी (Demographic) का विभाजक कहा जाता है? – 1921
- अधिकारों को मूल अधिकार क्यों कहा जाता है क्योेकि – यह संविधान में उल्लिखित होता है, यह व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक होता है, संसद इसके विरुद्ध कानून नहीं बना सकती।
- संविधानिक संशोधन प्रक्रिया के संदर्भ में कौनसा सुमेलित नहीं है? – राष्ट्रपति की योग्यता, राष्ट्रपति के पद की शर्तें, राष्ट्रपति का कार्यकाल।
- कौन सी राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्तियाँ हैं? – किसी विधेयक को आपत्तियों सहित संसद के पास वापस भेजना, किसी विधेयक को रोककर रखना,किसी विषय से सम्बन्धित जानकारी के लिए प्रधानमंत्री से कहना, किसी परामर्श पर मंत्रिपरिषद से पुनर्विचार हेतु करना।
- वर्ष 2011–12 से 2015–16 की अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) की आर्थिक वृद्धि दर में सेवा क्षेत्र का योगदान है? – 69.0 प्रतिशत
- चालू लेखा घाटा (CAD) क्या है? – देश के कुल निर्यात से कुल आयात अधिक होने वाला घाटा
- क्या सही ढंग से समझाता है कि भारत अल्पविकसित अर्थव्यवस्था (Underdeveloped Economy) है? – आय का असमान वितरण, उच्च निर्भरता दर, और बैंक व वित्तीय क्षेत्र में परिवर्तन
- कौन एक गीता की मुख्य शिक्षा है? – निष्कामकर्म योग
- कौन एक दाराशिकोह की रचना है? – मज्ज्मउल बह्नैन
- कौन एक चार्वाक (Charvaka) के अनुसार सर्वोच्च मूल्य है? – काम
- कौनसा पौधा नाइट्रोजन (Nitrogen) स्थिरीकरण में सहायक नहीं है? – धान (Paddy)
- प्रकाश संश्लेषण में सौर ऊर्जा ऊष्मा ऊर्जा में परिवर्तित होती है? – नहीं
- भारत में लोह अयस्क में सर्वाधिक भण्डार किसका है? – हेमेटाइट
- किन दो देशोे ने 40 मिलियन अमरीकी डॉलर का 'नवप्रवर्तन कोष' (Innovation fund) का निर्माण किया है? – भारत और इजरायल
- भारत में वैश्विक उद्यमियों का सम्मेलन वर्ष 2017 में कहाँ आयोजित किया गया था? – हैदराबाद
- 'इसरो' (ISRO) के नए चेयरमैन कौन है? – के. सिवन
- टेनिस में किस पुरुष खिलाड़ी ने अपना 16 वाँ ग्रांड स्लेम खिताब, यू.एस.ओपन 2017 में जीता? – राफेल नडाल
- 'सागरमाला परियोजना' (Sagarmala Project) भारत में कब लागू की गई थी? – वर्ष 2003 में
- वर्ष 1945 की प्रमुख घटनाएं थीं? – वेवेल योजना (Wavell plan), शिमला सम्मेलन, आजाद हिन्द फौज मुुकदमा
- 1857 के पश्चात् यह लोकप्रिय आन्दोलन हुए? – नील क्रान्ति, दक्खन कृषकां के दंगे, बिरसा मुंडा उठाव
- नवपाषाण युग में भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर–पश्चिमी क्षेत्र में किस स्थान पर कृषि के अभ्युदय के प्रारम्भिक प्रमाण प्राप्त हुए है? – मेहरगढ़
- हरिसने समुद्रगुप्त के दरबार का प्रसिद्ध कवि (Famous poet) था, वह प्रयागप्रशस्ति' का भी रचयिता था? – कथन सही है
- 'कोडाईकनाल' (Kodaikanal) किस पहाड़ी में स्थित है? – पालनी
- सुमेलित सूची इस प्रकार है? – संथाल (झारखण्ड), भील (राजस्थान), टोडा (तमिलनाड), जरावस (तमिलनाडु)
- कौन सा राष्ट्रीय जल मार्ग नम्बर 1 है? – गंगा – भागीरथी–हुग्ली नदी जल मार्ग
- देश में कौन सा भौगोलिक क्षेत्र (Geographical Regions) सबसे प्राचीन है? – भारतीय प्रायद्वीपीय पठार
- मिट्टी (Solis) का कौनसा वर्ग भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला है? – जलोढ़ मिट्टीयाँ
- संसदीय प्रक्रिया में गिलोटीन (Guillotine) का क्या अर्थ है? – विधेयक पर बहस को बन्द कर देना
- कौन अपने पद की शपथ नहीं लेता? – स्पीकर (Speaker)
- अनुच्छेद 352 के अनुसार ब्रह्रा आपातकाल (Emergency) के विषय में सही क्या है? – यह राष्ट्रपति के द्वारा उद्घोषित किया जाता है, एक माह के भीतर इस पर संसद की स्वीकृति मिल जानी चाहिए, संसद के 2/3 बहुमत से इस पर स्वीकृति मिलनी चाहिए, संसद के साधारण बहुमत से इसे वापस लिया जा सकता है
- 37. भारतीय संघीय व्यवस्था में कौनसे एकात्मक तत्व पाए जाते हैं? – राज्यपाल की नियुक्ति,राज्य विधेयकों पर राष्ट्रपति की स्वीकृति, संविधानिक संकट
- 38. केन्द्र सरकार के गैर योजनागत व्यय के अन्तर्गत सबसे बड़ा मद क्या है? – ब्याज भुगतान
- देश में वर्ष 2014–15 में किस केन्द्रीय सार्वजनिक सबसे बड़ा मद क्या है? – भारत संचार निगम लिमिटेड
- जब भारतीय रिजर्व बैंक कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में वृद्धि की घोषणा करता है तब इसका अर्थ है? – व्यापारिक बैंकों के पास उधार देने हेतु कम मुद्रा रहेगी
- कालक्रमिक आधार पर विन्यास? – RBI का राष्ट्रीयकरण, SBI का राष्ट्रीयकरण, LIC का राष्ट्रीकरण, 14 प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण।
- कौन सा दर्शन त्रिरत्न (Triatna) को मानता है? – बौद्ध दर्शन
- 'क्षणिकवाद' का प्रतिपादन किसने किया? – बुद्ध
- नात्मकवाद सिद्धान्त किसका है? – बौद्ध दर्शन का
- अम्ल वर्षा (Acid Rain) में कौन अम्ल उपस्थित रहता है? – नाइट्रिक अम्ल
- कौनसा उद्योग चूना पत्थर को मुख्य कच्चा माल के रूप में उपयोग करता है? – सीमेंट
- निर्मला सीतारमन भारत में किस क्रम की महिला रक्षा मंत्री (Defence minister) हैं? – द्वितीय
- इण्डोनेशिया में आयोजित होने वाले 18वें एशियन खेल–2018 किस अवधि में हुए? – 18 अगस्त से 2 सितम्बर, 2018
- जनवरी 2018 तक किस भारतीय खिलाड़ी ने फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल किए हैं? – सुनील छेत्री
- 'वर्ल्ड शिपिंग फोरम (Word Shipping Forum) 2017' का आयोजन भारत में किस स्थान पर किया गया? – चेन्नई
- छत्तीसगढ़ के किस लेखक ने शेक्सपियर के नाटक 'कॉमेडी आॅफ एरर्स' (Comedy Of Errors) का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया था? – उपर्युक्त मे से कोई नहीं
- समुद्रगुप्त के 'प्रयाग प्रशस्ति' में कोसल के शासक का क्या नाम था? – महेन्द्र
- छत्तीसगढ़ के कलचुरि राज्य का प्रमुख ल्रगान अधिकारी (Chief Revenue Officer) का पद नाम क्या था? – महाप्रमात्
- सूची-I को सूची-II से सुमेलित? – आचार्य विनोबा भावे–पवनार, यतियतनलाल जैन–रायपुर, रामगोपाल तिवारी–बिलासपुर, रत्नाकर झा–दुर्गा
- छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में बारहवीं पंचवर्षीय योजना में स्थिर मूल्यों पर औसत वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर क्या अनुमानित की गई है? – 7.23 प्रतिशत
- छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिव्यक्ति आय वर्ष 2011–12 के स्थिर कीमतों पर वर्ष 2011–12 के स्थिर कीमतों पर वर्ष 2016–17 के लिए क्या अनुमानित की गई है? – उपर्युक्त में से कोई नहीं
- छत्तीसगढ़ राज्य में कृर्षि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन योजना कब से क्रियान्वित की जा रही है? – 2014–15
- छत्तीसगढ़ में शून्य ब्याज (Zero interest) पर कृषि ऋण किसानों को किस वर्ष से दिया जा रहा है? – 2014–15
- वर्ष 2016–17 में छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वानिकी का योगदान क्या अनुमानित किया गया है? – 1.95%
- छत्तीसगढ़ में सामुदायिक जल संसाधन स्त्रोतों के विकास के अन्तर्गत वर्ष 2015–16 में कितने वाटर हावेंस्टिंग सिस्टम (Water harvesting system) का लक्ष्य रखा गया है?
- छत्तीसगढ़ राज्य में कोयला का उत्पादन वर्ष 2012–13 से 2015–16 की अवधि में किस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में घटा है? – 2015–16
- छत्तीसगढ़ राज्य के खनिज उत्पादन का मूल्य, अखिल भारत के कुल उत्पादन मूल्य का सबसे अधिक प्रतिशत वर्ष 2012–13 से 2016–17 अक्टूबर तक की अवधि में किस वर्ष रहा है? – 2013–14
- छत्तीसगढ़ में अपेरल ट्रेनिंग एवं डिजाइनिंग सेंटर (Designing Centres) कहाँ स्थापित नहीं किया गया है? – बिलासपुर
- देश का पहला योग आयोग (Yoga commission) किस राज्य में स्थापित किया गया है? – छत्तीसगढ़
- बारहवीं पंचवर्षीय योजना में छत्तीसगढ़ के लिए उद्योग का औसत वार्षिक वृद्धि दर उद्योग का औसत वार्षिक वृद्धि दर स्थिर कीमतों पर क्या लक्ष्य निर्धारित किया गया था? – 7.5 प्रतिशत
- यदि जिला पंचायत का अध्यक्ष निलंगित हो जाए तो क्या होगा? – सदस्यगण स्थानापन्न अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे
- नगरपालिका की अवधि के विषय में सही क्या है? – नगरपालिका की अवधि की गणना प्रथम सम्मिलन की तिथि से की जाती है, नगरपालिका की अवधि 5 वर्ष होती है, यदि नगरपालिका 2 वर्ष मे विघटित कर दी गई तो नई नगरपालिका 3 वर्ष की अवधि के लिए गठित की जाएगी।
- ग्राम पंचायत का सरपंच कब अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया जाता है (छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 13 के अनुसार)? – जब सरपंच का चुनाव लम्बित हो
- यदि एक पार्षद विधि व्यवसायी होते हुए किसी अन्य व्यक्ति की ओर से नगर–पालिका परिषद् के विरुद्ध कार्य करता है, तो क्या होगा? – कलेक्टर उसे पद से हटा देगा
- छत्तीसगढ़ में भारतीय मानक समय एवं कर्क रेखा का कटाव बिन्दु है? – सूरजपुर
- छत्तीसगढ़ के किस जिले में 'मानव विकास सूचकांक' (Human Develpment Index) सर्वाधिक है? – कोरबा
- किस राज्य की उत्तरी सीमा छत्तीसगढ़ राज्य की दक्षिणी सीमा को निर्धारित करती है? – तेलंगाना
- किस जिले में 'सीता लेखनी' पहाड़ है? – सूरजपुर
- रायपुर संभाग की विशेष पिछड़ी जनजाति कौन है? – हलबा
- सूची-I (छत्तीसगढ़ के ब्रिटिश सुपरिटेंडेंट) को सूची-II (उनके समय की प्रमुख घटनाओं) से सुमेलित? – कैप्टन एडमंड (डोंगरगढ़ जमींदारी में विद्रोह), कर्नल पी. वान्स एगन्यू (रतनपुर से रायपुर राजधानी परिवर्तन), मि. सैंडिस (बस्तर और करौंद जमींदारियों के बीच विवाद) मि. क्राफर्ड (ब्रिटिश संरक्षण की समाप्ति)
- रत्नाकर झा किस स्थान के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे? – दुर्ग
- निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संगठन एवं व्यक्ति) सुमेलित है? – राष्ट्रीय पंचायत, रायपुर 1921–जयकरण डागा
- छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में स्थिर कीमतों पर वर्ष 2011–12 से 2016–17 की अवधि में सेवा क्षेत्र के योगदान की प्रवृत्ति क्या है? – उतार–चढ़ाव से युक्त
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के अन्तर्गत सूक्ष्म श्रेणी के उद्योग, व्यवसाय व सेवा हेतु बैंकों से कितनी ऋण राशि किशोर व्यवसाय (Kishor Enterprise) के लिए प्राप्त हो सकती है? – रु. 50,000 से अधिक एवं 5,00,000 तक
- छत्तीसगढ़ राज्य के वर्ष 2016–17 के बजट में राज्य के कुल करराजस्व में प्रत्यक्ष कर का का हिस्सा क्या है? – 31.44 प्रतिशत
- सुनिश्चित सिंचाई क्षेत्र विस्तार योजना में किसे योजना शामिल नहीं किया गया है? – एनीकेट (Aniket)
- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में किसे शामिल नहीं किया गया है? – कृषि अभियांत्रिकी
- छत्तीसगढ़ राज्य मण्डी बोर्ड अपनी सकल आय का कितना प्रतिशत प्रतिवर्ष कृषक कल्याण कोष (Farmer Welfare Fund) में जमा करता है? – उपर्युक्त में से कोई नहीं
- छत्तीसगढ़ में PPP मॉडल पर कौनसे पार्क की स्थापना नहीं की जा सकती है? – लघु वनोपज आधारित औद्योगिक पार्क
- नक्सल प्रभावित जिले के बच्चों को आईआईटी, जेइइ, नीट, पीईटी एवं क्लेट की प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष कोचिंग सुविधा देने के लिए छत्तीसगढ़ में कितने प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित हैं? – 07
- छत्तीसगढ़ में 'कौशल विकास योजना' (Skill Development Scheme) किस वर्ष से लागू है? – 2013 से
- छत्तीसगढ़ में 'तेन्दू पत्ता बोनस तिहार' (Tendu Leaves Bous Festival) 2017 कब मनाया गया? – 2 सितम्बर से 11 दिसम्बर, 2017
- छत्तीसगढ़ में आईआईटी में प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष कितनी राशि की सहायता दी जाती है? – रु. 40,000
- यदि पंचायत चुनाव में, मतदान के पूर्व किसी अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा? – यदि केवल एक अभ्यर्थी शेष रहे तो मतदान स्थगित हो जाएगा, यदि एक से अधिक अभ्यर्थी शेष रहें तो मतदान स्थगित नहीं होगा।
- पंचायत चुनाव के विषय में सही क्या है? – एक जिला निर्वाचन अधिकारी होता है, एक या अधिक रिटर्निग अधिकारी होते हैं, रिटर्निंग अधिकारी (Returning officer) की नियुक्ति राज्य निर्वाचन आयोग करता है, रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति आयोग की सहमति से जिला निर्वाचन अधिकारी कर सकता है, नायाब तहसीलदार जनपद पंचायत के लिए रिटर्निंग अधिकारी हो सकता है, नायब तहसीलदार ग्राम पंचायत के लिए रिटर्निंग अधिकारी हो सकता है।
- 'कुडुख' (Kudukh) बोली कौन बोलते हैं? – उरांव
- 'माटी' (Mati) त्योहार किस संभाग की जनजातियाँ मनाती हैं? – बस्तर संभाग
- भरथरी गायन की प्रसिद्ध गायिका कौन हैं? – श्रीमती सुरुज बाई खांडे
- 'लज्जित होना' (Lajjit Hona) का छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है? – मुड़ी गड़ियाना
- 'कोंड़ागाँव' किस लिए प्रसिद्ध है? – घड़वा शिल्प
- नगर पंचायत की वार्ड समिति के विषय में सही क्या है? – नगर पंचायत के कुछ वार्डों का मिलाकर वार्ड समिति बनाई जाती है, इसमें वार्ड से निर्वाचित पार्षद सदस्य होते हैं, वार्ड में रहने वाले दो व्यक्ति समिति में मनोनीत किए जाते हैं।
- भारत के संदर्भ में छत्तीसगढ़ किस भूआकृतिक प्रदेश के अन्तर्गत आता है? – प्राय:द्वीपी उच्चभूमि
- छत्तीसगढ़ में अन्तर्राज्यीय सीमा (Interstate Boundary) पर स्थित जिलों की संख्या कितनी है? – 27
- महानदी का पौराणिक नाम 'नीलोत्पला' (Nilotpala) बताया गया है? – वायु पुराण में