One Nation, One Driving License: Uniform Smart Driving Licenses across India in 2019 (Author: Rajeev Ranjan)
परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 से पूरे भारत में एक समान ड्राइविंग लाइसेंस की व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में भारत के राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश अलग-अलग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार 25 प्रतिशत से अधिक भारतीयों के पास एक से ज्यादा लाइसेंस हैं। इसी पर अब सभी का लाइसेंस एक जैसा होगा। जुलाई 2018 से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा में होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस एक तरह होंगे।
एक समान ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता
नये फीचर वाले स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस में एनएफसी फीचर उसी प्रकार काम करेगा जैसे मेट्रो कार्ड और एटीएम कार्ड में काम करता है। जिसकी मदद से ट्रैफिक पुलिसकर्मी आसानी से डिवाइस की मदद से कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नये ड्राइविंग लाइसेंस की विशेषताएं
➤ सभी लाइसेंस का रंग, फॉर्मेट, डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर भी एक जैसे होंगे।
➤ जारी होने वाले सभी लाइसेंस में सिम कार्ड की तरह माइक्रोचिप होगी और साथ ही क्यूआर कोड भी होगा।
➤ नए फॉर्मेट में आने वाले लाइसेंस में नियर फील्ड कम्यूनिकेनस फीचर होगा जिसके जरिए ट्रैफिक पुलिस को आसानी होगी।
➤ नए लाइसेंस अगले साल जुलाई से आने की संभावना है। इन पर केंद्र और राज्य सरकार के प्रतीक चिन्ह भी होंगे।
➤ नये लाइसेंस पर ब्लड ग्रुप भी लिखा होगा। इसके अतिरिक्त यह भी लिखा होगा कि लाइसेंस किस कैटगरी की गाड़ी चलाने के लिए मान्य है।
➤ इसके अतिरिक्त मेट्रो कार्ड और एटीएम कार्ड में मौजूद होने वाला नियर फील्ड फीचर भी शामिल होगा।