Thursday, 3 August 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-55)


  • वह राज्य जहाँ हाल ही में शिक्षा का स्तर सुधारने के उद्देश्य से आठवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लिए जाने की घोषणा की गयी – झारखंड
  • केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त करने के लिए प्रत्येक महीने जितने रुपये बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गयी – चार रुपये
  • राष्ट्रमंडल चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने हंगरी के फ्लोरियन काकजुर को हराकर चेक अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में जो स्थान हासिल किया- दूसरा
  • हाल ही में जिस केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाघ वाले वन, जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है- डॉ. हर्षवर्धन
  • राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारी समिति ने कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी- 425 करोड़
  • आरबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर हाल ही में केवाईसी नियमों का अनुपालन नहीं करने के दो अलग-अलग मामलों में कुल जितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है- तीन करोड़
  • एसबीआई ने बचत खातों में 1 करोड़ रुपए तक की जमा रकम पर वार्षिक ब्याज दर 4% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी है- 3.5%
  • रिलायंस कम्युनिकेशंस ने जिस टेलीसर्विसेज लिमिटेड कंपनी के साथ विलय को अंतिम रूप दिया- सिस्तेमा श्याम
  • केंद्र सरकार ने स्वच्छता जन आंदोलन ‘स्वच्छता सर्वेक्षण - 2018’ हेतु प्रेरणा गीत ‘स्वच्छता की ज्योति जगी है' तैयार किया, यह गीत जिसके द्वारा लिखित है- प्रसून जोशी
  • जिस सैनिक बल ने एनएसडीसी के साथ कौशल विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- बीएसएफ
  • राज्यसभा ने 01 अगस्त 2017 को संविधान संशोधन विधेयक-2017 संशोधनों के साथ पारित कर दिया, संख्या के अनुसार यह संशोधन है- 123वां
  • जिस देश ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है- अमेरिका
  • नीति आयोग के जिस उपाध्यषक्ष ने 1 अगस्त 2017 को अपने पद से इस्ती फा दे दिया है- अरविंद पनगढ़िया
  • राजस्थान के डागर संगीत परिवार से जुड़े ध्रुपद उस्ताद का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया - उस्ताद हुसैन सईदुद्दीन डागर
  • सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इतने प्रकार की धातुओं को पटाखे में प्रयोग किये जाने पर रोक लगाने की घोषणा की – पांच
  • इन्हें हाल ही में अमेरिकी सीनेट द्वारा एफबीआई का डायरेक्टर नियुक्त किया गया – क्रिस्टोफर रे
  • इन्हें हाल ही में फिक्की का सेक्रेटरी जनरल नियुक्त किया गया – संजय बारू
  • भारत ने जॉर्डन जूनियर और कैडेट ओपन टेबल टेनिस में जितने पदक जीते - 24
  • भारतीय नौसेना का बैंड दस्ता अगले महीने जिस देश में प्रतिष्ठित रॉयल एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू में भाग लेगा- ब्रिटेन
  • वह देश जिसके खिलाड़ी जान इसनेर ने रियान हैरीसन को 7-6, 7-6 से हराकर चौथी बार एटीपी अटलांटा खिताब जीत लिया है- अमेरिका
  • इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जिस राज्य या राज्यों में दो इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण संकुलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है- तेलंगाना
  • भारत के इस क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के कारण 2350 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की गयी – उत्तर-पूर्व भारत
  • भारतीय सेना ने जिस देश में आयोजित टैंक रेस प्रतियोगिता ‘द टैंक बैथलॉन’ में हिस्सा लिया है- रूस
  • जिस प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान केंद्र सरकार ने विधायकों को नोटा का विकल्प भी उपलब्ध कराया है- गुजरात
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के लिए डेटा संरक्षण फ्रेमवर्क पर विशेषज्ञ समूह का गठन किया है, इस समूह का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्ण
  • पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री जिसे चुना गया है- शाहिद खाकान अब्बासी
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने जिस शहर को 2024 ओलंपिक खेलों का मेजबान घोषित किया है- पेरिस
  • भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै को जिस संस्था ने शीर्ष सम्मान 'भारत गौरव' से सम्मानित किया- ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब
  • हाल ही में भारत सरकार द्वारा कृषि उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री हेतु आरंभ किया गया पोर्टल – ई-रकम
  • वह राज्य जिसने हाल ही में विवाह पंजीकरण नियमावली-2017 को मंजूरी प्रदान की – उत्तर प्रदेश 
  • मोबाइल एप्प जिसे भारतीय सेना द्वारा सैन्य कर्मियों की सहायता हेतु आरंभ किया गया – हमराज
  • जिस राज्य ने धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2017 के प्रारूप को 01 अगस्त 2017 को राज्य की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी- झारखंड
  • केंद्र ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में बाढ़ की स्थिति की समस्या का स्थायी समाधान खोजने हेतु हाल ही में जितने करोड़ रुपए मंजूर किये हैं- 100 करोड़
  • जिन राज्यों में योग और प्राकृतिक चिकित्सा में अनुसंधान हेतु स्नातकोत्तर संस्थानों की स्थापना की घोषणा की गयी है- हरियाणा और कर्नाटक
  • वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत को सिंधु जल संधि के तहत रातल पनबिजली योजना हेतु अनुमति प्रदान की – विश्व बैंक
  • तुर्की और इसके जिस मुख्य क्षेत्रीय सहयोगी देश ने 01 अगस्त 2017 को अमीरात में सैन्य अभ्यास शुरू किया है- कतर
  • वीर देव गुलिया ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में जिस पदक को जीता- कांस्य पदक
  • केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने जिस देश के साथ सजायाफ्ता लोगों के स्थानांतरण से सम्बन्धित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- सोमालिया
  • जिस देश ने उत्तकर कोरिया में निवासित अपने नागरिकों को पहली सितम्बेर से लागू होने वाले यात्रा प्रतिबंध से पूर्व उत्तसर कोरिया छोड़ने के आदेश जारी किए हैं- अमरीका
  • इन्हें हाल ही में इंग्लैंड के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया – ब्रेंडा मर्जोरी
  • केन्द्री य मंत्रिमंडल ने मतदान नियमों में संशोधन किया, संशोधन के तहत प्रवासी भारतीयों को मतदान हेतु जिस अधिकार को देने के प्रस्तािव को मंजूरी दी गई- अप्रत्य्क्ष यानी प्रॉक्सी मतदान
  • केन्द्रीय मंत्रिमण्ड ल ने स्कूनलों में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के सम्बन्ध में जिस नीति को समाप्त् करने को मंजूरी प्रदान की- फेल न करने की
  • केन्द्रीय मंत्रिमण्डोल ने देशभर में जितने विश्वा स्त्रीय संस्थाकन खोलने के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रस्ता व को स्वीिकृति प्रदान की- बीस
  • इन्हें हाल ही में भारत के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया – भारत लाल
  • वह राज्य जिसमें जीएसटी लागू करने के लिए लोकसभा द्वारा केंद्रीय माल और सेवा कर विधेयक-2017 पारित किया गया – जम्मू एवं कश्मीर
  • अगर आपलोग दैनिक रूप से समसामयिकी अपडेट और pdf notes/E-magazine डाउनलोड करना चाहते हैं तो लाइक करें और जुड़े:- https://www.facebook.com/ekawaz18/ (GK in Hindi)और अगर दैनिक रूप से लेख, न्यूज, रोचक जानकारी चाहिए तो जुड़े:-https://www.facebook.com/ekawazeighteen (Ek Awaz)