Tuesday 7 August 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में (अगस्त, भाग-1)

  • अमेरिकी संसद ने राष्ट्रीय रक्षा विधेयक-2019 पारित कर काउंटरिंग अमेरिकाज एडवरसरीज थ्रू सैंक्शंस (सीएएटीएस) ऐक्ट के तहत रूसी रक्षा उपकरणों की खरीदारी पर जिस देश के खिलाफ प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रावधानों में ढील दे दी है- भारत
  • किस राज्य साक्षरता मिशन द्वारा आयोजित साक्षरता परीक्षा में 96 वर्षीय कार्तियानी अम्मा भी शामिल हुईं जो यह परीक्षा देने वाली राज्य की सबसे उम्रदराज महिला हैं- केरल
  • केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में उज्ज्वला योजना के तहत कितने करोड़ निशुल्क एलपीजी कनेक्शन प्रदान किये गये- 5 करोड़
  • यूनाइटेड किंगडम सरकार ने किस देश के लोगों की समस्या को देखते हुए अंग दान और उत्तक दान के कानून में बदलाव करने का फैसला किया है- भारत
  • भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी स्वास्तिका घोष और सिंगापुर की जिंगयी जोउ की जोड़ी ने हांगकांग जूनियर एवं कैडेट ओपन 2018 में जूनियर लड़कियों के युगल वर्ग में जो पदक हासिल किया- कांस्य पदक
  • वह देश जिसने आतंरिक मामलों में हस्तनक्षेप के कारण कनाडा के साथ व्यादपारिक संबंधों पर रोक लगाई- सउदी अरब
  • वह राज्य जहाँ किसानों के लिए पांच लाख रुपये के जीवन बीमा योजना की घोषणा की गई – तेलंगाना
  • सेन्ट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने इस शहर को देश का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया – गुड़गांव
  • जिन तीन न्यायधीशों ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों के रूप में शपथ ग्रहण की उनमें महिला न्यायधीश का नाम है – जस्टिस इंदिरा बनर्जी
  • वह देश जिसने हाइपरसोनिक विमान का विश्व में पहली बार सफल परीक्षण किया – चीन
  • वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जिसकी विधानसभा ने अपने लिए अलग लोक सेवा आयोग बनाए जाने हेतु विधेयक पारित किया – दिल्ली
  • किस राज्य सरकार ने सांप के काटने, नाव दुर्घटना, सीवेज की सफाई के दौरान दम घुटने और गैस लीकेज को भी आपदा की श्रेणी में शामिल किया है- उत्तर प्रदेश सरकार
  • ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बाजार पूंजीकरण के मामले में किस देश को पछाड़कर जापान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है- चीन
  • विश्व चैंपियनशिप के ग्लोबल ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय ऐथलीट हिमा दास को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने जितने लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी है- 20 लाख रुपये
  • जिस देश की सरकार ने भारतीय मूल के लोगों में अंग प्रतिरोपण की समस्याओं से निपटने के लिए नया कानून लाने की घोषणा की- ब्रिटेन सरकार
  • किस हाई कोर्ट ने 03 अगस्त 2018 को टाइगर रिजर्व में हाथियों के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाई- उत्तराखंड हाई कोर्ट
  • सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस विवादित अनुच्छेद की सुनवाई 27 अगस्त तक के लिए टाल दी है - अनुच्छेद 35ए
  • वह योजना जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा 122 नई शोध परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई - IMPRINT-2
  • वह देश जो अमेरिका से एसटीए-1 रैंकिंग हासिल करने वाला तीसरा एशियाई देश बना - भारत
  • वह स्टेशन जिसका नाम परिवर्तित करके दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन रख दिया गया है -मुगलसराय जंक्शन
  • नागरिक अधिकारों के कार्यकर्ता रैफ बदावी की रिहाई संबंधी विवाद के चलते सऊदी अरब ने किस देश के साथ व्यापारिक संबंधों पर रोक लगाने की घोषणा की है - कनाडा
  • किस देश में भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का समेत पूरा चेहरा ढंकने वाले कपड़ों पर पाबंदी का कानून 01 अगस्त 2018 से लागू हो गया- डेनमार्क
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अगस्त 2018 को कितने सांसदों को उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से सम्मानित किया- 05
  • केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी को सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक में 51% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है- आईडीबीआई बैंक
  • भारत के खिलाफ पहले मैच में उतरने के साथ इंग्लैंड टीम क्रिकेट इतिहास में जितने टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई- 1000 टेस्ट
  • बिहार का वह जिला जहाँ बोरवेल में फंसी एक बच्ची को 30 घंटे से अधिक समय तक चले एक रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा सकुशल बाहर निकाला गया - मुंगेर
  • इन्हें हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - दीपक उप्रेती
  • वह राज्य जहाँ ‘ऑनलाइन आवर सेवा का’ पोर्टल लांच किया गया है- छत्तीसगढ़
  • वह भर्ती बोर्ड जिसके पुनर्गठन को मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूरी प्रदान की- कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड
  • वह अधिनियम जिसमें संशोधन किये जाने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की- एससी/एसटी एक्ट
  • वह देश जिसके साथ भारत सरकार ने सतत शहरी विकास हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये- जर्मनी
  • जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 की दूसरी छमाही में भारत की वृद्धि दर घटकर जितनी प्रतिशत रह सकती है - 7.2%
  • मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनैशनल ने जिस राज्य में जारी किए गए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के आखिरी ड्राफ्ट को लेकर हा है कि इस प्रक्रिया से बड़ी संख्या में लोग नागरिकता विहीन हो सकते हैं- असम
  • वह कंपनी जिसने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) को पछाड़कर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • केंद्र सरकार ने चीन और जिस देश से सोलर सेल के आयात पर 25% संरक्षण शुल्क लगाया है- मलेशिया
  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने एशियाई देशों के लिए फ़्लैश फ्लड चेतावनी प्रणाली विकसित करने का कार्य जिस देश को सौंपता है- भारत
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित इलाकों में पेयजल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है- महाराष्ट्र सरकार
  • वह राज्य सरकार जिसने समाज कल्याण सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार को बैंक खातों के साथ जोड़ने की अनिवार्यता को समाप्त किया – दिल्ली सरकार
  • वह देश जिसने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रहमान उल-दाखिल को वैश्विक आतंकी घोषित किया है – अमेरिका
  • आईसीसी ने हाल ही में जिस क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों के बकाए का भुगतान करने के लिए फंड जारी किया है- जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में अपनी स्थापना के जितने वर्ष पूरे होने पर लोगो जारी किया है- 60 वर्ष
  • जिस मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक, बच्चों और महिलाओं से दुष्कर्म संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए देश में 1,023 फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की ज़रूरत है- कानून मंत्रालय
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई 2018 को जिस शहर में आयोजित ‘ट्रांस्फोर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ में हिस्सा लिया- लखनऊ
  • भारतीय सेना ने अशोक लेलैंड से 81 हाई मोबिलिटी 10×10 वाहनों की आपूर्ति के लिए जितने करोड़ रुपये का समझौता किया है- 100 करोड़ रुपये
  • रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जिस मॉडल को लागू करने संबंधी दिशा निर्देशों को मंजूरी प्रदान की गई - सामरिक भागीदारी मॉडल
  • उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी का गठन किया गया है उसका नाम है – राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
  • उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सुंदरगढ़ जिले में 300 करोड़ रुपये की लागत वाले इस सिंचाई बांध परियोजना का हाल ही में उद्घाटन किया – रुकुरा मध्यम
  • वह देश जिसकी महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने टीम श्रेणी में विश्व नंबर एक का स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है – भारत
  • केंद्र सरकार ने जिस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के.एम. जोसफ की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पर कॉलेजियम की सिफारिश एक बार ठुकराने के बाद मंज़ूर कर ली है- उत्तराखंड हाईकोर्ट
  • किस राज्य सरकार ने अपनी पहली व्यापार एवं निर्यात नीति को मूंजरी दे दी है- जम्मू-कश्मीर सरकार
  • महाराष्ट्र ने हाल ही में पेयजल की कमी वाले इलाकों में परियोजनाओं को पूरा करने हेतु जितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी है-7,000 करोड़ रुपये से अधिक
  • वह लड़ाकू विमान जिसने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर ‘डेक लैंडिंग’ के परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया – तेजस
  • लोकसभा में जिस जाति के आयोग को संवैधानिक दर्जा देने हेतु विधेयक पारित किया गया – ओबीसी आयोग
  • इन्होने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के राष्ट्र्पति चुनावों में जीत दर्ज की - एमर्सन मनांगाग्वा
  • सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक ढांचे में सुधार के लिए इस कर्मचारी की नियुक्ति हेतु दिशा-निर्देश जारी किये हैं – कोर्ट मैनेजर
  • वह भारतीय राजनेता जिसे पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है – नवजोत सिद्धू
  • वह कवि जिसे हिंदी अकादमी दिल्ली ने 2017-18 के लिए सर्वोच्च शलाका सम्मान दिया – जावेद अख्तर