Tuesday, 14 August 2018

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2018 जारी: पुणे पहले स्थान पर


केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 13 अगस्त 2018 को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (जीवन सुगमता सूचकांक) 2018 जारी किया

शहरों को रैंकिंग देने के लिए देश के 111 शहरों में सर्वेक्षण कराए गए थे। इसके बाद इसकी घोषणा की गई

भारत में रहने के लिहाज से सबसे बेहतर शहर पुणे है पुणे को घोषित ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में पहले स्थान पर रखा गया है नवी मुंबई को दूसरा स्थान हासिल हुआ है

टॉप-10 शहर

पुणे
नवी मुंबई
ग्रेटर मुंबई
तिरुपति
चंडीगढ़
ठाणे
रायपुर
इंदौर
विजयवाड़ा
भोपाल

मुख्य तथ्य
  • पुणे के अलावा महाराष्ट्र के तीन और शहरों के नाम भी इस लिस्ट में हैं जिनके नाम ठाणे, नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई हैं
  • सूची में अव्वल रहे पुणे में शुद्ध हवा, पानी, सुरक्षा, संरक्षा, रोजी रोजगार, आवास, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और मजबूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर ने भी टॉप-10 में जगह बनाई है. लेकिन कई बड़े शहरों वाले राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु के किसी भी शहर ने टॉप-10 में जगह नहीं बनाई है
  • रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र का पुणे शहर रहने के लिए लोगों की पहली पसंद है जबकि देश की राजधानी दिल्ली को 65वां स्थान मिला है
  • केंद्र शासित प्रदेशों में सिर्फ चंडीगढ़ ही टॉप-10 में जगह बना पाया है जबकि आंध्रप्रदेश के दो शहर विजयवाड़ा और तिरुपति चौथे और नौवें पायदान पर हैं
  • राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 111 शहरों में से उत्तर प्रदेश के 14 शहरों को सर्वेक्षण के लिए चुना गया था इनमें बनारस को 33वें, झांसी को 34वें, इलाहाबाद को 96वें, रायबरेली को 49वें, कानपुर को 75वें, लखनऊ को 73वें, आगरा को 55वें, अलीगढ़ को 86वें, बरेली को 81वें, मेरठ को 101वें, गाजियाबाद को 46वें, मुरादाबाद को 88वें, सहारनपुर को 103वें और रामपुर को 111वें पायदान पर रखा गया है
  • बिहार का मुजफ्फरपुर 63वें, पटना 109वें, बिहार शरीफ 108वें और भागलपुर 107वें स्थान पर रहा।
  • हरियाणा के फरीदाबाद को 73वां, गुरुग्राम को 86वां और करनाल को 82वां स्थान मिला है।
  • पंजाब के अमृतसर को 76वें, जालंधर को 77वें और लुधियाना 35वें स्थान पर रखा गया है।
  • उत्तराखंड से केवल देहरादून को सूची में जगह मिली है. देहरादून 80वें पायदान पर रहा।
  • मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर हैं. ग्वालियर 32वें, सतना 62वें, जबलपुर 15वें, सागर 66वें और उज्जैन 24वें स्थान पर रहा।
  • छत्तीसगढ़ के रायपुर को सातवां और बिलासपुर को 13वां स्थान मिला है।

सर्वे क्यों हुआ?

मंत्रालय की ये लिविंग इंडेक्स इसलिए बनाया गया है ताकि शहरों शहरों को ग्लोबल और नेशनल मानकों के साथ-साथ अपना आकलन करने में सहायता मिल सके इसके अलावा शहरों को शहरी नियोजन और प्रबंधन को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके इन सभी शहरों की रैंकिंग इन्स्टीट्यूशनल, सोशल, इकोनॉमिक और फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के आधार पर है

सर्वे के आकलन के लिए चार पैमाने

⇰ सर्वे में शहरों का आकलन करने के लिए चार पैमाने रखे गए इंस्टीट्यूशन और गवर्नेंस, सामाजिक(शिक्षा और हेल्थ), आर्थिक और भौतिक परिस्थितियां

⇰ इंस्टीट्यूशन गवर्नेंस और सामाजिक श्रेणी के लिए 25-25 अंक थे भौतिक परिस्थितियों के लिए अधिकतम 45 अंक थे। बाकी पांच अंक आर्थिक पैमाने के लिए थे