संस्कृत भाषा में पहली बार बनी 3 डी फिल्म अनुरक्ति है, जिसे हाल ही में गोवा में आयोजित 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाया गया है। इसे अशोकम पी.के ने डायरेक्ट और विजित पीके ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म अगले साल फरवरी तक रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी ‘वसुधा’ नाम की लड़की के चारों ओर घूमती है, नायिका वसुधा जो एक पंजाबी नृत्यांगना हैं और केरल कुडीयाट्टम नृत्य सीखने आती है, यह नृत्य नाटक का एक आला रूप है। वसुधा को यहां उसके गुरु के बेटे से प्यार हो जाता है। किसी बात को लेकर दोनों के बीच एक गलतफहमी होती है और कहानी आगे बढ़ती है। फिल्म की अवधि 80 मिनट है। फिल्म में कोई भाषाई गलती ना हो इसलिए फिल्म बनाते समय 10 शिक्षकों की मदद ली गई है।