Friday, 10 November 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-73)


  • वह शहर जिसमें हाल ही में प्रदूषित धुंध के कारण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया – दिल्ली
  • टाटा स्टील ने इस राज्य के जाजपुर जिले के कलिंगनगर औद्योगिक परिसर में भारत की सबसे बड़ी कोक ड्राई कुएंचिंग (सीडीक्यू) की सुविधा स्थापित की है - उड़ीसा
  • वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 में भारत सरकार और इस कंपनी के बीच 10,000 करोड़ रुपये के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे - पतंजलि
  • उड़ीसा में इस नदी के किनारे गदगढ़िया घाट पर स्वास्थ्य और कानून मंत्री प्रताप जेना द्वारा वार्षिक 'बालिजत्रा' महोत्सव का उद्घाटन किया गया - महानदी
  • पहली बार भारतीय सेना में इस देसी नस्ल के कुत्तों को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है - मुधोल शिकारी कुत्ते
  • इस प्रजाति के कछुओं की प्रजनन ऋतु नज़दीक होने के मद्देनज़र ओडिशा सरकार की एजेंसियों ने इस लुप्तप्राय समुद्री जीव की रक्षा के लिए समुद्र में मछली पकड़ने की गतिविधियों पर 7 महीने का प्रतिबंध लगाया है - ओलिव रिडले
  • यूनेस्को द्वारा इस शहर को ‘विश्व बुक कैपिटल 2019’ के रूप में घोषित किया गया है - शारजाह
  • राजेश वैष्णव को इस देश के लिए भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया - माल्टा
  • भारत ने फाइनल मैच के शूटआउट में इस देश को 5-4 से हराकर महिला एशिया कप हॉकी खिताब 2017 जीता - चीन
  • यह शहर 2022 में गे गेम्स (समलैंगिक खेलों) की मेजबानी करने वाला पहला एशियाई शहर बन जाएगा - हांगकांग
  • एन पूंगुजहाली इस राज्य के दूरसंचार विभाग (डीओटी) के दूरसंचार प्रवर्तन संसाधन मॉनिटरिंग (टीईआरएम) में वरिष्ठ उप महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई है - तमिलनाडु
  • इस अभिनेता को 05 नवंबर 2017 को थियेटर में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित विष्णुदास भावे पुरस्कार से सम्मानित किया गया - मोहन जोशी 
  • भारत सरकार द्वारा नवंबर 2017 में भौगोलिक संकेतक का टैग प्राप्त करने वाली वस्तुओं की संख्या – सात
  • महाराष्ट्र बैंक ने कोष की सीमांत लागत पर ब्याज दर (एमसीएलआर) में जितने प्रतिशत की कटौती की है- 0.05%
  • हाल ही में केंद्रीय वित्त सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- हसमुख अधिया
  • केंद्र सरकार ने एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लांट हादसे की जांच हेतु जिनकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की है- पीडी सिवाल
  • भारत ने गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप का अंत जितने पदकों की जीत के साथ किया है- 20
  • जिस बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए किए जाने वाले लेन-देन को 01 नवंबर से नि:शुल्क कर दिया है- एचडीएफसी बैंक
  • अमेरिका में न्यूजर्सी के होबोकेन शहर के मेयर पद हेतु भारतीय अमेरिकी ने जीत प्राप्त की, उसका नाम है- रवींद्र भल्ला
  • भारत ने संयुक्त राष्ट्र साझेदारी कोष में जितने डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की- 10 करोड़
  • गूगल ने हाल ही में जिसके सम्मान में डूडल बनाकर सम्मान दिया, जिन्हें कथक क्वीन भी कहा जाता है- सितारा देवी
  • जिस देश में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया- चीन
  • ऑन लाइन कैब सेवा प्रदाता जिस कम्पनी ने माइक्रोसाफ्ट के साथ समझौता किया- ओला
  • वह राज्य जिसकी शिक्षा योजना के लिए वर्ल्ड बैंक से 11.9 करोड़ डॉलर का लोन लिया गया – ओडिशा
  • ट्विटर ने ट्वीट के 140 कैरेक्टर की लिमिट को समाप्त करते हुए अब इतने कैरेक्टर में ट्वीट करने की सुविधा दी है – 280 कैरेक्टर
  • भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराने के लिए आरंभ की गयी परियोजना का नाम – भारतनेट
  • नीति आयोग के अनुसार भारत जिस वर्ष तक गरीबी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्त हो जायेगा-2022
  • जिस देश के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में सबसे पुरानी सर्पिल आकाशगंगा की खोज की घोषणा की है- ऑस्ट्रेलिया
  • जिस देश के वैज्ञानिकों के एक समूह ने स्मार्ट सोलर ग्रीनहाउस तैयार करने में सफलता हासिल की है- अमेरिका
  • जिस देश के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान 04 नवंबर 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया- लेबनान
  • हाल ही में जिस देश ने कोकीन के उत्पादन को घटाने हेतु संयुक्त राष्ट्र के साथ 30 करोड़ डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- कोलंबिया