Saturday, 11 November 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-74)



  • विश्व के बाजार पूंजीकरण की रैंकिंग में भारत को हासिल स्थान – आठवां
  • वह देश जिसने घोषणा की कि वह परमाणु निःशस्त्रीकरण को जारी रखते हुए परमाणु बम का निर्माण नहीं करेगा – दक्षिण कोरिया
  • केंद्र सरकार ने जिसे पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया है- एपी महेश्वरी
  • हाल ही में जिस देश की योजना एक अरब डॉलर की लागत से बड़े पैमाने पर डीएनए श्रृंखला का प्लेटफॉर्म बनाने की है- चीन
  • एचडीएफसी बैंक ने 31 अक्टूबर 2017 को जिस शहर में नौ स्मार्टअप क्षेत्र खोल दिए हैं- बेंगलुरु
  • हिना सिंधु ने 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
  • केन्द्री य मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को जितने साल तक बढ़ाने की स्वीककृति दी- तीन साल
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में दिल्ली में क्योर इंडिया द्वारा आयोजित पहले वैश्विक क्ल्बफुट सम्मेलन का उद्घाटन किया, यह सम्मेलन जिसके सहयोग से आयोजित किया गया- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
  • भारत के रूपेश शाह और सौरव कोठारी ने डब्ल्यूबीएल बिलियडर्स (लांग अप) चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक
  • भारत – रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, इसका नाम है- इन्द्र-2017
  • जिस राज्य सरकार ने राज्य तालाब प्राधिकरण का गठन किया- हरियाणा
  • फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स सूची में जिस उद्योग पति को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया- मुकेश अंबानी
  • हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकार के नेताओं के लिए पृथक कोर्ट के निर्माण की वकालत की – सजायफ्ता नेता
  • वह स्थान जहां एनटीपीसी के प्लांट में हुए धमाके से 25 लोगों की मृत्यु हुई – रायबरेली
  • इन्हें हाल ही में पाकिस्तान में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया – अजय बिसारिया
  • भारतीय शोर्ट फिल्म 'द स्कूल बैग' ने इस शहर के साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (SAFFM) में सर्वश्रेष्ठ शोर्ट फिल्म का पुरस्कार जीता है - मॉन्ट्रियल
  • इस राज्य की सरकार ने राज्य को इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर विनिर्माण हब में बदलने के लिए इंटेल और यूएसटी ग्लोबल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है - केरल
  • ‘शी पैड’ योजना से इस राज्य में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को लाभ होगा। इस साल यह योजना प्रदेश की 114 पंचायतों के 300 विद्यालयों में लागू की जायेगी – केरल
  • वर्ल्ड आर्गेनिक कांग्रेस - 2017 इस स्थान पर आयोजित की जायेगी - ग्रेटर नॉएडा
  • 08 नवंबर 2017 को सरकार ने गेहूं का आयात शुल्क दोगुना कर इतने प्रतिशत किया - 20%
  • इस राज्य की विधानसभा में सोलर घोटाले पर जस्टिस शिवराजन आयोग की रिपोर्ट पेश की गयी - केरल
  • भारत और इस देश की सेना ने मेघालय में हफ्ते भर चलने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास 'सम्प्रति - 7' की शुरुआत की - बांग्लादेश
  • इतने करोड़ डॉलर के ‘एजुकेशन डेवलपमेंट इम्पेक्ट बॉन्ड’ (डीआईबी) की स्थापना ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट ने की है। इस ट्रस्ट की स्थापना प्रिंस ऑफ वेल्स ने दक्षिण एशिया में गरीबी से निपटने के लिए की थी - एक करोड़ डॉलर
  • इस देश की अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री प्रीति पटेल ने इजराइली अधिकारियों के साथ अपनी गुप्त बैठकों के मुद्दे पर 08 नवंबर 2017 को इस्तीफा दे दिया - ब्रिटेन
  • इस खिलाड़ी ने विश्व नंबर 2 किदंबी श्रीकांत को महाराष्ट्र के नागपुर में 82 वीं सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हराकर पुरुष एकल खिताब पर कब्जा किया - एच.एस. प्रणय
  • एम.सी. मैरीकॉम ने इस देश में आयोजित एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना पांचवां स्वर्ण पदक जीता है - वियतनाम
  • हिन्दी का सबसे बड़ा उपन्यास ‘‘कृष्ण की आत्मकथा’’ लिखने वाले इस साहित्यकार का हाल ही में निधन हो गया है - मनु शर्मा
  • शोधकर्ताओं ने इस क्षेत्र में स्थित पेरियार टाइगर रिजर्व में चींटी की एक नई प्रजाति की खोज की है - पश्चिमी घाट
  • भारत का 20वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव इस राज्य में शुरू हुआ - तेलंगाना
  • इन्होंने "ग्राहक सड़क कोयला वितरण ऐप'' की शुरूआत की है - पीयूष गोयल
  • भारत ने इस राज्य में चुनिंदा संस्थानों तक छात्रों की पहुंच को सुगम के लिए विश्व बैंक के साथ 11.9 करोड़ डॉलर के ऋण का समझौता किया - ओडिशा
  • केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न संबंधी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए 07 नवंबर 2017 को इस ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली का शुभारम्भ किया - ‘एसएचई बॉक्स’ (यौन उत्पीड़न इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स)
  • हाल ही में भारत सरकार और इस देश के बीच कन्वेंशन का तीसरा प्रोटोकॉल अधिसूचित किया गया है - न्यूजीलैंड
  • भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टी-ट्वेंटी सीरीज जीती है। इस सीरीज में किन्हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया - जसप्रीत बुमराह
  • हाल ही में जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में बैटिंग में शीर्ष पर यह खिलाड़ी है - विराट कोहली
  • हावर्ड फाउंडेशन ने एचआईवी और एड्स के खिलाफ मुहिम के लिए इस जाने माने गायक को सम्मानित किया है - एल्टन जॉन