Friday, 3 November 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-72)



  • विश्व के बाजार पूंजीकरण की रैंकिंग में भारत को हासिल स्थान – आठवां
  • वह देश जिसने घोषणा की कि वह परमाणु निःशस्त्रीकरण को जारी रखते हुए परमाणु बम का निर्माण नहीं करेगा – दक्षिण कोरिया
  • केंद्र सरकार ने जिसे पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया है- एपी महेश्वरी
  • हाल ही में जिस देश की योजना एक अरब डॉलर की लागत से बड़े पैमाने पर डीएनए श्रृंखला का प्लेटफॉर्म बनाने की है- चीन
  • एचडीएफसी बैंक ने 31 अक्टूबर 2017 को जिस शहर में नौ स्मार्टअप क्षेत्र खोल दिए हैं- बेंगलुरु
  • हिना सिंधु ने 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
  • केन्द्री य मंत्रिमंडल ने राष्ट्री य कृषि विकास योजना को जितने साल तक बढ़ाने की स्वीककृति दी- तीन साल
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में दिल्ली में क्योर इंडिया द्वारा आयोजित पहले वैश्विक क्ल्बफुट सम्मेलन का उद्घाटन किया, यह सम्मेलन जिसके सहयोग से आयोजित किया गया- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
  • भारत के रूपेश शाह और सौरव कोठारी ने डब्ल्यूबीएल बिलियडर्स (लांग अप) चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक
  • जिन्ना की एकमात्र संतान का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – दीना वाडिया
  • केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे के अनुसार मोबाइल नंबर को इस तिथि तक आधार से लिंक कराना जरुरी किया गया – 06 फरवरी 2018
  • पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने 01 नवम्बर 2017 को निजी क्षेत्र के अंशधारकों हेतु अधिकत उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर जितने वर्ष कर दी- 65 वर्ष
  • एसोचैम और ईवाई के संयुक्त अध्ययन में सामने आया है कि विश्व के कुल कुपोषित बच्चों की संख्या का जितना फीसदी केवल भारत में है- पचास फीसदी
  • वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत जितने स्थान पर है- 108वें
  • नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष जिस देश में 1000 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए हैं जिसके बाद यह दुनिया का तीसरा सबसे अधिक स्टार्टअप वाला देश बन गया है- भारत
  • फोर्ब्स की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में पहली बार जिस देश की प्रथम महिला (मेलानिया ट्रंप) को शामिल नहीं किया गया है- अमेरिका
  • साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने देश का सर्वोच्च सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार वर्ष 2017 हेतु जिस लेखिका का चयन किया गया- कृष्णा सोबती
  • ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख पद पर जिसे नियुक्त किया- जेरोम पावेल
  • वह संस्था जिसने हाल ही में महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए कहा कि पत्राचार पाठ्यक्रमों के माध्यम से टेक्निकल एजुकेशन प्रदान नहीं की जा सकती- सर्वोच्च अदालत
  • अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की शक्तिशाली महिलाओं की सूची मे जितनी भारतीय महिलाओं को सम्मिलित किया गया- पांच
  • ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में जो पदक जीता- रजत पदक
  • भारत और कजाखस्तान के मध्य आयोजित किये जाने वाले दूसरे संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है – प्रबल दोस्तकी
  • वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कामकाजी महिलाओं में 66 प्रतिशत महिलाएं अवैतनिक कार्य करती हैं – विश्व आर्थिक मंच
  • सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सभी चार पहिया वाहनों पर इस नाम के टैग को लगाया जाना अनिवार्य किया गया – फास्ट टैग
  • भारत – रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, इसका नाम है- इन्द्र-2017
  • जिस राज्य सरकार ने राज्य तालाब प्राधिकरण का गठन किया- हरियाणा
  • फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स सूची में जिस उद्योग पति को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया- मुकेश अंबानी
  • हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकार के नेताओं के लिए पृथक कोर्ट के निर्माण की वकालत की – सजायफ्ता नेता
  • वह स्थान जहां एनटीपीसी के प्लांट में हुए धमाके से 25 लोगों की मृत्यु हुई – रायबरेली
  • इन्हें हाल ही में पाकिस्तान में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया – अजय बिसारिया 
  • इस राज्य की सरकार ने 'हिंदी सत्याग्रहियों' के लिए आजीवनकाल 10,000 रूपये की मासिक पेंशन और आपातकाल के दौरान जेल में रहने वालों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की – हरियाणा
  • भारत ने ‘उत्पीड़न और अन्य क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक उपचार अथवा सजा के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन’ पर इस वर्ष में हस्ताक्षर किये थे – 1997
  • भारतीय वायुसेना (आइएएफ) इस देश में 02 नवंबर 2017 से दो सप्ताह तक चलने वाले युद्धाभ्यास 'ब्लू फ्लैग-17' में भाग लेगी - इजरायल
  • जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक इस देश के राजा हैं - भूटान
  • कारोबार सुगमता रैंकिंग में ब्रिक्स देशों की सूची में यह देश पहले स्थान पर मौजूद है - रूस
  • इस देश की योजना एक अरब डॉलर की लागत से बड़े पैमाने पर डीएनए श्रृंखला का प्लेटफॉर्म बनाने की है - चीन
  • मार्टिना हिंगिस ने इस खेल से सन्यास की घोषणा की है - टेनिस
  • 01 नवंबर 2017 को इस देश में हो रही राष्ट्रमंडल निशानेबाजी प्रतियोगिता की पदक तालिका में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है – ऑस्ट्रेलिया
  • खेल विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए, खेल मंत्रालय ने इतने संस्थानों की पहचान कर ली है जहां पर यह खेल विज्ञान केंद्रों और खेल औषधि विभाग को स्थापित करेगा - पांच
  • टाटा स्टील ने इन्हें विश्व स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया है - टी वी नरेंद्रन
  • भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने इन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है - विकास सेठ
  • इन्हें पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक नियुक्त किया गया है - एपी महेश्वरी
  • ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट इस संस्था के द्वारा जारी की जाती है - वर्ल्ड बैंक