Tuesday 7 November 2017

डीआरडीओ ने 'निर्भय' सब-सोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आज 'निर्भय' का सफल उड़ान परीक्षण कर एक और प्रशंसनीय कार्य किया। यह भारत में निर्मित पहली स्वदेशी डिजाइन वाली लंबी रेंज की सब-सोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसे कई प्लेटफार्मों से तैनात किया जा सकता है। यह एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर), चांदीपुर, ओडिशा से सफलतापूर्वक छोड़ा गया। इस मिसाइल में 100 मीटर तक की कम ऊंचाई पर 0.7 मैक पर लक्ष्‍य को भेदने की क्षमता है। उड़ान परीक्षण में छोड़ने से लेकर अंतिम लक्ष्य तक पूरी तरह से सभी मिशन उद्देश्यों को पूरी तरह से हासिल किया गया। 
  • डीआरडीओ द्वारा विकसित ‘निर्भय’ मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
  • मिसाइल ने कुल 50 मिनट की भव्‍य उड़ान में 647 किमी की रेंज को प्राप्त किया। 
  • सतह से सतह मार करने वाले इस प्रक्षेपास्त्र की मारक क्षमता 1000 किमी. से अधिक है।
  • यह हवा, जमीन, समुद्री जहाज और पनडुब्बियों से वार करने में सक्षम है। इसकी अधिकतम गति 0.6 से 0.7 मैक (Mach) तक है।
  • लांच के समय इसका वजन 1500 किग्रा. था। इस मिसाइल की भार-वहन क्षमता 200-300 किग्रा. है।
  • पेड़ की ऊंचाई (ट्री टॉप) के बराबर उड़ने की क्षमता के कारण यह ‘ट्री टॉप’ मिसाइल के नाम से जानी जाती है