31 मई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (World No Tobacco Day) मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का फोकस-‘‘तंबाकू और हृदय की बीमारी’’ (Tobacco and heart disease) है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य तंबाकू संबंधित उत्पादों के हानिकारक प्रभावों के प्रति आमजनों में जागरूकता उत्पन्न करना है।
- डब्ल्यूएचओ के सदस्य देशों द्वारा वर्ष 1987 से प्रतिवर्ष 31 मई को यह दिवस मनाया जाता है।
- भारत में तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या चीन के बाद दूसरी सबसे अधिक है।
- डब्ल्यूएचओ के अनुसार, संपूर्ण विश्व में तंबाकू के सेवन से प्रतिवर्ष लगभग 7 मिलियन से अधिक लोग मरते हैं।
- इनमें से 6 मिलियन से अधिक मौतें सीधे तंबाकू के उपयोग का परिणाम हैं, जबकि लगभग 90000 धूम्रपान के संपर्क में आने का परिणाम हैं।
- विश्व में 1 अरब धूम्रपान करने वालों में से 80 प्रतिशत कम और मध्यम आय वाले देशों में रहते हैं।