Friday, 8 June 2018

करेंट अफेयर्स क्विज (June 2018, Part-1)

हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में पुलिस बल में महिलाओं के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित करने का निर्णय किया गया?  (a) मणिपुर  (b) त्रिपुरा  (c) नागालैंड  (d) मिजोरम    उत्तर: b    हाल ही में किसे टी.के. रामनाथन पुरस्कार प्रदान किया गया?  (a) दिपेश कुमार  (b) टी.वी. स्वामीनाथन  (c) प्रजनेश गुनेश्वरन  (d) रत्नेश गुनेश्वर    उत्तर c    6-15 जून, 2018 के मध्य भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय नौसैन्य अभ्यास मालाबार के 22वें संस्करण का आयोजन कहां किया जाएगा?  (a) बंगाल की खाड़ी  (b) दक्षिण चीन सागर  (c) फिलीपीन सागर  (d) अरब सागर   उत्तर: c    हाल ही में नासा के उपग्रहों द्वारा किस मिशन के तहत वैश्विक ताजे जल में हो रहे प्रमुख बदलावों का खुलासा किया गया?  (a) ग्रेविटी रिकवरी एंड क्लाइमेट एक्सपेरिमेंट  (b) ग्रेविटी रिकवरी एंड एटमॉस्फिरिकल स्टडी  (c) ग्रेविटी रिकवरी एंड चेंजेस इन फ्रेशवॉटर  (d) इनमें से कोई नहीं    उत्तर a  यह अध्ययन नासा के ‘ग्रेविटी रिकवरी एवं क्लाइमेट एक्सपेरिमेंट’ (GRACE) मिशन के तहत नासा के उपग्रहों द्वारा एकत्रित एक टाइम सीरीज आंकड़ों को दर्शाता है। चतुर्दश अध्यनावधि (वर्ष 2002 से वर्ष 2016) के दौरान एकत्रित आंकड़ों के औसत से कम (लाल रंग) तथा अधिक (नीला रंग) को मानचित्र में ताजे जल की स्थिति को संदर्भित करने हेतु प्रयुक्त किया गया है। वैश्विक मानचित्र पर लाल रंग ताजे जल (Freshwater) को निम्नतर भंडारण तथा नीला रंग उच्चतर भंडारण को दर्शाता है। ध्यातव्य है कि ताजे जल की स्थिति से संबंधित यह अपने तरह का पहला अध्ययन है। अध्ययन में पाया गया है कि मानव जल प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक चक्र सहित विभिन्न कारकों के कारण पृथ्वी के गीले क्षेत्र अत्यधिक गीले तथा सूखे इलाके अत्यधिक शुष्क होते जा रहे हैं। अध्ययन में दुनियाभर के 34 क्षेत्रों में ताजे जल के वैश्विक रुझानों को ट्रैक किया गया है। ध्यातव्य है कि जुड़वा ‘GRACE’ सैटेलाइट्स को नासा ने जर्मन एयरोस्पेस सेंटर के साथ संयुक्त मिशन के रूप में वर्ष 2002 में लॉन्च किया था।   ‘ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट’ के अनुसार विश्व की सस्ती एयरलाइंसों में दूसरे नंबर पर कौन-सी भारतीय एयरलाइंस है?  (a) एयर इंडिया एक्सप्रेस  (b) इंडिगो  (c) गो-एअर  (d) एअर डेक्कन    उत्तर: a  ‘ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट’ के अनुसार विश्व की सस्ती एयरलाइंसों में भारत की ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ दूसरे स्थान पर है। जबकि एक अन्य भारतीय एयरलाइंस ‘इंडिगो’ पांचवें स्थान पर है। अंतरराष्ट्रीय संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने वाली दुनिया की शीर्ष सस्ती एयरलाइंसों में दो अन्य भारतीय एयरलाइंस भी शामिल हैं। इसमें जेट एयरवेज 12वें तथा एयर इंडिया 13वें स्थान पर है। मलेशिया बेस्ड ‘AirAsiaX’ इस सूची में शीर्षस्थ है। जबकि इंडोनेशिया एयर एशिया तथा प्राइमेरा क्रमशः तीसरे तथा चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा ‘एतिहाद’, ‘रेयान एयर’, ‘क्वांटास’, ‘वाओ एयर’ तथा ‘वर्जिन ऑस्ट्रेलिया’ एयरलाइंस शीर्ष दस किफायती एयरलाइंस में शामिल हैं। ध्यातव्य है कि शीर्ष दस में ब्रिटेन या अमेरिका का एक भी एयरलाइंस शामिल नहीं है।   आरबीआई ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले महानगरों में किफायती मकानों हेतु आवास ऋण की मौजूदा सीमा को 28 लाख रुपये से बढ़ाकर कितने लाख रुपये कर दिया है?  (a) 35 लाख रुपये  (b) 40 लाख रुपये  (c) 50 लाख रुपये  (d) 65 लाख रुपये    उत्तर: a     निम्नलिखित में किसके द्वारा 7 जून, 2018 को ‘ऑपरेशन निस्तार’ चलाकर सोकोत्र द्वीप में फंसे 38 भारतीयों को बचाया गया?   (a) भारतीय नौसेना   (b) भारतीयी वायुसेना   (c) भारतीय थलसेना   (d) एयर इंडिया    उत्तरः a    30 मई से 12 जून, 2018 के मध्य 13वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ कहां आयोजित होगा?  (a) ग्वालियर  (b) जैसलमेर  (c) सालझंडी  (d) पिथौरागढ़   उत्तर: d    भारतीय रिजर्व बैंक ने कितने वर्षों के पश्चात 6 जून, 2018 को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है? (a) ढ़ाई वर्षों के पश्चात   (b) साढ़े तीन वर्षों के पश्चात   (c) साढ़े चार वर्षों के पश्चात   (d) पांच वर्षों के पश्चात    उत्तरः c    फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले ऐथलीटों की सूची में किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी करीब 161 करोड़ रुपये के साथ 83वें नंबर पर हैं?  (a) महेंद्र सिंह धोनी  (b) विराट कोहली  (c) रोहित शर्मा   (d) अजिंक्य रहाणे    उत्तर: b (फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले ऐथलीटों की सूची में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली करीब 161 करोड़ रुपये के साथ 83वें नंबर पर हैं।)    मालाबार अभ्यास 2018 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:   1. यह 22वां अभ्यास है।   2. इसमें भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा जापान ने हिस्सा लिया।   3-.इसका आयोजन गुआम में हुआ जो अमेरिकी क्षेत्र है। उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?   (a) केवल 1 व 2   (b) केवल 2 व 3   (c) केवल 1 व 3   (d) 1, 2 व 3    उत्तरः d    चक्रवात मेकुनु से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:   1. यह सोकोत्रा द्वीप में आया उष्णकटिबंधीय चक्रवात था।   2. इस चक्रवात का नामकरण मालदीव द्वारा किया गया था।   3. यह हिंद महासागरीय चक्रवात था। उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?   (a) केवल 1 व 2   (b) केवल 2 व 3   (c) केवल 1 व 3   (d) 1, 2 व 3    उत्तरः  d    आरबीआई ने हाल ही में आईडीएफसी बैंक और किस बैंक के विलय को मंजूरी दे दी हैं?  (a) कैपिटल फर्स्ट  (b) देना बैंक  (c) बंधक बैंक   (d) ऐक्सिस बैंक    उत्तर: a    निम्नलिखित में से किस देश में भारतीय किसान गुरूवायुर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर करी के 4914 पौधें वितरित कर गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया?   (a) सऊदी अरब   (b) संयुक्त अरब अमीरात   (c) ओमान   (d) कनाडा    उत्तरः b    ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक 'इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड पीस' (आईईपी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा देश लगातार 11वें वर्ष भी दुनिया का सर्वाधिक शांतिपूर्ण देश है?  (a) भारत  (b) नेपाल  (c) चीन   (d) आइसलैंड    उत्तर: d    प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में प्रत्येक सड़क दुर्घटना पीड़ितों को पहले 48 घंटे के पूर्व 50,000 रुपए तक मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?  (a) हरियाणा  (b) गुजरात  (c) छत्तीसगढ़  (d) मध्य प्रदेश    उत्तर-(b)  यह सुविधा दुर्घटना पीड़ित को राज्य के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती करने पर प्रदान की जाएगी। योजनान्तर्गत सरकार प्रत्येक दुर्घटना पीड़ित पर 50,000 रुपए राशि तक के चिकित्सा व्यय का वहन करेगी। गुजरात के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री नितिन पटेल ने ‘मुफ्त उपचार योजना’ शुरू किए जाने की घोषणा की। योजनान्तर्गत अन्य राज्य के लोगों या अन्य देशों के नागरिकों को भी मुफ्त उपचार सुविधा उपलब्ध होगी यदि वे सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं और राज्य के सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इस योजना का उद्देश्य समय पर बेहतर उपचार प्रदान करना है और सड़क दुर्घटनाओं के कारण जीवन हानि को कम करना है। यह योजना पूरे प्रदेश में लागू होगी। औसतन गुजरात में प्रतिवर्ष 29,300 दुर्घटनाएं होती हैं और ऐसी दुर्घटनाओं में 6,400 से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है।   सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) के नवीनतम डेटा के मुताबिक भारत में मातृत्व मृत्यु दर (प्रति एक लाख जीवित जन्म पर मातृत्व मृत्य की संख्या) 2011-2013 के 167 से कम होकर कितना हो गया है?   (a) 110   (b) 120   (c) 125   (d) 130    उत्तरः d    ग्लोबल पीस इंडेक्स 2018 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:   1. इसमें भारत की रैंकिंग 137वीं है।   2. यह सूचकांक आस्ट्रेलियाई ‘इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक एंड पीस’ द्वारा जारी किया गया है।   3. आइसलैंड को विश्व का सर्वाधिक शांतिपूर्ण देश का दर्जा दिया गया। उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?   (a) केवल 1 व 2   (b) केवल 2 व 3   (c) केवल 1 व 3   (d) 1, 2 व 3    उत्तरः d    हाल में खबरों में रहा ‘क्लीन सी कैंपेन’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः   1. यह संयुक्त राष्ट्र संघ का पर्यावरण अभियान है।   2. यह अभियान फरवरी 2017 में आरंभ में हुआ था।   3. जून 2018 तक भारत इस अभियान का हिस्सा नहीं था।   उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?   (a) केवल 1 व 2   (b) केवल 2 व 3   (c) केवल 1 व 3   (d) 1, 2 व 3    उत्तरः d    केंद्रीय कैबिनेट ने 6 जून, 2018 को भारतीय डाक विभाग एवं ‘मार्का’ के बीच संयुक्त रूप से जारी डाक टिकट करने के समझौता कोा मंजूरी दी। मार्का किस देश की डाक कंपनी है?   (a) इजरायल   (b) इंगलैंड   (c) रूस   (d) फ्रांस    उत्तरः c    केंद्र सरकार ने 6 जून, 2018 को निम्नलिखित में से किसका अध्ययन करने के लिए बाबा कल्याणी कमेटी का गठन किया है?   (a) नई जल नीति   (b) नई उद्योग नीति   (c) नई एसईजेड नीति   (d) नई कार्बन उत्सर्जन नीति    उत्तरः c    वैज्ञानिकों ने जल निकायों में पाराबेन स्तर की जांच के लिए नया तरीका खोज निकाला है। पाराबेन नामक रासायनिक यौगिक का इस्तेमाल कहां होता है?   (a) मवेशियों की औषधियों में   (b) कॉस्मेटिक्स एवं हाइजिन उत्पादों में   (c) मरे हुए जानवरों की अस्थियों में   (d) ताप विद्युत संयंत्र में    उत्तरः b    एसोचैम के अध्ययन के अनुसार, दुनिया में ई-कचरे का पांचवां सबसे बड़ा उत्पादनकर्ता देश निम्न में से कौन सा है?  (a) नेपाल  (b) चीन  (c) भारत   (d) रूस    उत्तर: c    केंद्र सरकार ने संविधान का अनुच्छेद 35ए पर जवाबी हलफनामा नहीं दाखिल करने का निर्णय लिया है। इस अनुच्छेद का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?   (a) पूर्वोत्तर राज्यों में आफ्रस्पा लागू करना और उसे न्यायिक पुनर्विलोकन से बाहर करना   (b) कुछ राज्यों में इनर लाइन परमिट की व्यवस्था   (c) जम्मू कश्मीर विधानसभा को स्थायी निवास निर्धारण का अधिकार   (d) जनजातीय क्षेत्रें में सामुदायिक भूमि पर पंचायतों को अधिकार    उत्तरः c    निम्नलिखित में से किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया है?   (a) मथुरा   (b) मुगलसराय   (c) बागपत   (d) अलवर    उत्तरः b    निम्नलिखित में से किस संस्था ने भारत सरकार की अटल भूजल योजना को अनुमति प्रदान की है?   (a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष   (b) एशियाई विकास बैंक   (c) विश्व बैंक   (d) यूरोपीय संघ    उत्तरः c    भारत में कांस्ययुगीन प्रथम रथ का साक्ष्य सिनौली से प्राप्त हुआ है जो है:   (a) उत्तर प्रदेश में   (b) हरियाणा   (c) पंजाब में   (d) गुजरात में    उत्तरः a    ब्लू फ्लैग प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाला भारत का प्रथम समुद्री तट कौन सा है?   (a) राधानगर, अंडमान-निकोबार   (b) लक्षद्वीप   (c) चंद्रभागा, ओडिशा   (d) घोघला-दीव    उत्तरः c    निम्नलिखित में से किस राज्य ने वर्ष 2020 तक 1.50 करोड़ बरगद एवं अन्य वृक्षों के रोपण का लक्ष्य रखा है?   (a) बिहार   (b) महाराष्ट्र   (c) उत्तर प्रदेश   (d) मध्य प्रदेश    उत्तरः d    निम्नलिखित में किस संगठन द्वारा गठित ‘टास्कफोर्स ऑन क्लाइमेट रिलेटेड फिनांशियल डिस्कोलजर’ (टीएफसीडी) ने अपनी रिपोर्ट सौंपा है?   (a) फिनांशियल स्टैब्लिटी बोर्ड   (b) आईपीसीसी   (c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम   (d) यूरोपीय संघ    उत्तरः a    सागर एवं मेकुनु हाल में खबरों में रहे। ये क्या हैं?   (a) भारतीय नौसेना का पोत   (b) भारत में चीन से लाये गये दो पांडा   (c) समुद्री जल धारा   (d) उष्णकटिबंधीय चक्रवात    उत्तरः d    हाल में खबरों में रहा ‘फिनांशियल स्टैब्लिटी बोर्ड’ (एफएसबी) का संबंध निम्नलिखित में से किस अंतरराष्ट्रीय मंच से है?   (a) जी-7   (b) जी-20   (c) आसियान   (d) ब्रिक्स    उत्तरः b    3 जून, 2018 को नाभिकीय सक्षम अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का ओडिशा के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (व्हीलर द्वीप) से सफल परीक्षण किया गया। यह मार करती है-  (a) सतह से हवा  (b) हवा से हवा  (c) सतह से सतह  (d) हवा से सतह   उत्तर: c    हाल में हरियाणा में फैली ‘न्यूकैस्ल बीमारी’ (Newcastle Disease) से निम्नलिखित में से कौन सा जीव प्रभावित हुआ?   (a) सुअर   (b) पक्षी   (c) मवेशी   (d) बंदर    उत्तरः  b    हाल में देश के आकांक्षी जिलों (एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट) के लिए कृषि कल्याण अभियान की शुरूआत की गई। निम्नलिखित में से किन जिलों को देश के आकांक्षी जिला की संज्ञा दी गई है?   (a) सर्वाधिक नवाचार पंजीकरण करने वाले जिले   (b) सर्वाधिक कामकाजी आबादी वाले जिलें   (c) सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन वाले जिलें   (d) देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलें    उत्तरः d    4 जून, 2018 को ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित हुर्यी?   (a) किंदाओ, चीन   (b) नई दिल्ली, भारत   (c) रियो डी जेनेरियो, ब्राजील   (d) प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका    उत्तरः d    निम्नलिखित में से किस देश ने 4 जून, 2018 से पहली बार महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना आरंभ किया?   (a) संयुक्त अरब अमीरात   (b) सऊदी अरब   (c) कतर   (d) यमन    उत्तरः b    25-28 सितंबर, 2018 के मध्य ‘वैश्विक पवन शिखर सम्मेलन’ (Global Wind Summit) का पहला संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?  (a)  न्यूयॉर्क  (b) मांट्रियल  (c)  हैम्बर्ग  (d) कोलंबो    उत्तर: c    प्रश्न-हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (आयुष्मान भारत योजना) को शुरू किए जाने का निर्णय किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?  (a)  योजना का उद्देश्य प्रदेश में समाज के वंचित, पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराना है।  (b) योजनान्तर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना, 2011 में चिन्हित परिवारों को योजना का लाभ प्राप्त होगा।  (c)  योजना के तहत प्रदेश के लगभग 1.18 करोड़ परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी।  (d) योजना पर भारित कुल व्यय-भार का वहन भारत सरकार एवं राज्य सरकार के मध्य 75:25 के अनुपात में किया जाएगा।    उत्तर: d     विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की थीम क्या है?   (a) बीट द इलेक्ट्रॉनिक पॉल्युशन   (b) बीट द प्लास्टिक पॉल्युशन   (c) बीट द पेस्टिसाइड पॉल्युशन   (d) बीट द केमिकल पॉल्युशन    उत्तरः  b    हाल में किस विषय पर ई.के.जानकी अम्मल पुरस्कार प्रदान किए गए?   (a) जैव विविधता संरक्षण   (b) चिकित्सा क्षेत्र में अभिनव प्रयास   (c) वर्गीकरण विज्ञान   (d) महिला सशक्तीकरण    उत्तरः d    4 जून, 2018 को 49वें राज्यपाल सम्मेलन का आयोजन निम्नलिखित में से किस जगह हुआ?   (a) राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली   (b) विज्ञान भवन, नई दिल्ली   (c) भोपाल   (d) गुवाहाटी    उत्तरः a    हाल में खबरों में रहा ‘सोसायटी ऑफ इंटीग्रेटेड कोस्टल मैनेजमेंट’ (एसआईसीओएम) निम्नलिखित में से किस मंत्रलय के अधीन है?   (a) रक्षा मंत्रालय   (b) केंद्रीय भूविज्ञान मंत्रालय   (c) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय   (d) केंद्रीय गृह मंत्रालय    उत्तरः c    हाल में खबरों में रहा ‘बादशाही असूरखाना’ कहाँ स्थित है?   (a) पुणे में   (b) आगरा में   (c) भोपाल में   (d) हैदराबाद में    उत्तरः d    हाल ही में पहला ‘विश्व साइकिल दिवस’ कब मनाया गया?  (a) 4 जून  (b) 2 जून  (c) 3 जून  (d) 31 मई   उत्तर: c    हाल में खबरों में रहा ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रो सैंक्शन एक्ट’ (सीएएटीएसए) किस देश के साथ रक्षा संबंध स्थापित लगाने वाले देशों पर प्रतिबंध की व्यवस्था करता है?   (a) चीन   (b) रूस   (c) ईरान   (d) क्यूबा    उत्तरः b    4 जून, 2018 को निम्नलिखित में से किस देश की कंपनी ग्रजप्रोम से पहली बार भारत के दाहेज (गुजरात) में एलएनजी कानो से एलएनजी आयातीत किया गया?   (a) यूएसए   (b) यूक्रेन   (c) रूस   (d) यूके    उत्तरः  c    हाल में महेश कुमार जैन की नियुक्ति किस पद पर हुयी है?   (a) भारत के चुनाव आयुक्त   (b) सेबी के अध्यक्ष   (c) एनएसई के अध्यक्ष   (d) आरबीआई के उप-गवर्नर    उत्तरः d    किस देश में जून 2018 के प्रथम सप्ताह में फ्युगो ज्वालामुखी विस्फोट से 21 लोगों की मौत हो गई?   (a) होंडुरास   (b) ग्वाटेमाला   (c) वेनेज्वेला   (d) आइसलैंड     उत्तरः b    किस राज्य सरकार ने 4 जून, 2018 को लिए गए निर्णय में पुरुष सरकारी कर्मचारियों को 15 दिन का पितृत्व लाभ (पिता बनने पर) देने की घोषणा की है?   (a) पंजाब   (b) हरियाणा   (c) उत्तर प्रदेश   (d) राजस्थान    उत्तरः b    निम्नलिखित में से किस देश की संसद ने वहां के प्रधानमंत्री मैरियानो राजोय को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते प्रधानमंत्री पद से 1 जून, 2018 को हटा दिया?   (a) पुर्तगाल   (b) स्पेन   (c) इटली   (d) अर्जेंटीना    उत्तरः  b    बेनामी कारोबार सूचना पुरस्कार स्कीम 2018 के तहत बेनामी कारोबार की सूचना देने वालों को पुरस्कार के रूप में कितनी राशि देने की घोषणा की गई है?   (a) 20 लाख रुपये   (b) 50 लाख रुपये   (c) 75 लाख रुपये   (d) एक करोड़ रुपये    उत्तरः  d    निम्नलिखित में से किस तिथि को पहली बार विश्व साइकिल दिवस आयोजित किया गया?   (a) 31 मई, 2018   (b) 1 जून, 2018   (c) 2 जून, 2018   (d) 3 जून, 2018    उत्तरः d    विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किस तिथि को ‘एनविथॉन’ आयोजित किया गया?   (a) 31 मई, 2018   (b) 1 जून, 2018   (c) 2 जून, 2018   (d) 3 जून, 2018    उत्तरः d    ‘याबा’ हाल में खबरों में था, जो है:   (a) इंडोनेशिया का एक द्वीप   (b) एक प्रकार ड्रग्स जिसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।   (c) नगालैंड में खोजी गई फूल की एक प्रजाति   (d) पूर्वोत्तर भारत में एक पेय पदार्थ    उत्तरः b    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून, 2018 को निम्नलिखित में से किस देश में शांगरी-ला डॉयलॉग को संबोधित किया?   (a) चीन में   (b) ताईवान में   (c) जापान में   (d) सिंगापुर में    उत्तरः d    वैज्ञानिकों ने हाल में ‘मेगाचिरेला’ के जीवाष्म की खोज की है जो निम्नलिखित में से किसकी प्राचीनतम प्रजाति है?   (a) बाघ की   (b) हाथी   (c) बंदर की   (d) छिपकली की    उत्तरः d    निम्नलिखित में से किस दिन विश्व दूध दिवस आयोजित किया गया?   (a) 29 मई, 2018   (b) 30 मई, 2018   (c) 31 मई, 2018   (d) 1 जून, 2018    उत्तरः d    भारत ने किस देश के साथ 1 जून, 2018 को नर्सिंग पर ‘म्युचुअल रिकॉगनिशन एग्रीमेंट’ (एमआरए) पर हस्ताक्षर किया?   (a) अमेरिका   (b) सिंगापुर   (c) इंडोनेशिया   (d) फ्रांस    उत्तरः b    निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा ‘सेवा भाव योजना’ आरंभ किया गया है?   (a) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय   (b) केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय   (c) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय   (d) केंद्रीय कृषि मंत्रालय    उत्तरः a    निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा ‘एसेम्बल प्रेडिक्शन सिस्टम’ (ईपीएस) आरंभ किया गया है?   (a) केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय   (b) केंद्रीय पर्यावन, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय   (c) केंद्रीय भू-विज्ञान मंत्रालय   (d) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय    उत्तरः c    केंद्रीय गृह मंत्रलय द्वारा 1 जून को आरंभ ‘ऑनलाइन एनालिटिकल टूल’ का क्या उद्देश्य है?   (a) देश में मानव तस्करी पर नजर   (b) देश में आतंकवादी गतिविधियों पर निगरानी   (c) भारत में आने वाले विदेशी फंड व उसके उपयोग पर नजर   (d) भारत में अपराधों, जिनमें आर्थिक अपराध भी शामिल हैं, को अंजाम देकर विदेश भागने वालों पर नजर    उत्तरः c    दक्कन क्वीन ने 1 जून, 2018 को अपनी सेवा का 88वां वर्षगांठ मनाया। दक्कन क्वीन किन दो स्टेशनों के बीच आरंभ हुई थी?   (a) चेन्नई एवं बंगलुरू   (b) मुंबई एवं पुणे   (c) कोचीन एवं तिरूवनतंपुरम   (d) नागपुर एवं नासिक    उत्तरः b    निम्नलिखित में से किस जगह पर 1 जून, 2018 को ‘सखी सुरक्षा एडवांस्ड डीएनए फॉरेंसिक लेब्रोटरी’, जो कि देश का प्रथम एडवांस्ड फॉरेंसिक लैब है, का उद्घाटन किया गया?   (a) अहमदाबाद   (b) कानपुर   (c) पणजी   (d) चंडीगढ़    उत्तरः d    निम्नलिखित में से किस देश ने सोशल मीडिया को उपयोगकर्त्ताओं पर टैक्स आरोपित करने की घोषणा की है? (a) चीन   (b) युगांडा   (c) ईरान   (d) सोमालिया    उत्तरः b    विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में तंबाकू घ्रूमपान करने वालों की संख्या वर्ष 2000 के 19.4 प्रतिशत से गिरकर वर्ष 2015 में कितनी हो गई है?   (a) 8.5 प्रतिशत   (b) 11.5 प्रतिशत   (c) 13.5 प्रतिशत   (d) 15.5 प्रतिशत    उत्तरः b    पेटा ने निम्नलिखित में से किसे ‘हीरो टू एनिमल्स अवार्ड’ देने की घोषणा की है?   (a) जूबीन गर्ग   (b) अक्षय कुमार   (c) अपर्णा सेन   (d) कमल हसन    उत्तरः a    ‘सॉलिड फ्युल डक्टेड रैमजेट (एसएफडीआर) जिसने 30 मई, 2018 को परीक्षण उड़ान भरा, क्या है?   (a) क्रायोजेनिक इंजन का द्वितीय चरण   (b) इसरो का पुनःउपयोगी अंतरिक्ष यान का तृतीय चरण   (c) प्रणोदक आधारित मिसाइल   (d) सुखोई विमान का इंजन    उत्तरः c    निम्नलिखित में से किस राज्य की अन्नपूर्ण दूध योजना स्कूलों में मध्याह्न भोजन के रूप में बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध दिए जाएंगे?   (a) मध्य प्रदेश   (b) राजस्थान   (c) बिहार   (d) छत्तीसगढ़    उत्तरः b    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई, 2018 को किस देश में अंतरराष्ट्रीय रैमिटैंस के लिए अंतरराष्ट्रीय रूपे कार्ड और भीम ऐप लॉन्च किया?   (a) इंडोनेशिया   (b) चीन   (c) सिंगापुर   (d) जापान    उत्तरः c    31 मई, 2018 को आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस की मुख्य थीम क्या थी?   (a) तंबाकू एवं कैंसर रोग   (b) तंबाकू एवं हृदय रोग   (c) तंबाकू एवं बाल श्रम   (d) तंबाकू एवं संपूर्ण स्वास्थ्य    उत्तरः b    निम्नलिखित में से किस राज्य ने ‘रामा चिलुका’ (गुलाबी छल्ला वाली पराकीत) को राज्य का पक्षी घोषित किया है?   (a) तेलंगाना   (b) आंध्र प्रदेश   (c) कर्नाटक   (d) केरल    उत्तरः b    केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने हॉस्टल में रहने वाले प्रत्येक एससी, एसटी एवं ओबीसी छात्रों को सब्सिडी पर कितना अनाज देने की घोषणा की है?   (a) 10 किलोग्राम   (b) 15 किलोग्राम   (c) 20 किलोग्राम   (d) 25 किलोग्राम    उत्तरः b    निम्नलिखित में से किस प्रकार के पर्यटन के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रलय ने 31 मई, 2018 को पहली बार दिशा-निर्देश जारी किया?   (a) चिकित्सा पर्यटन   (b) क्रूज पर्यटन   (c) ग्रामीण पर्यटन   (d) साहसिक पर्यटन    उत्तरः d    संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने सबसे पुराने एवं सबसे बड़ा ‘यूएस-पैसिफिक कमांड’ को क्या नया नाम दिया है?   (a) वर्ल्ड-पैसिफिक कमांड   (b) ग्लोबल-पैसिफिक कमांड   (c) न्यू ऑर्डर पैसिफिक कमांड   (d) इंडो-पैसिफिक कमांड     उत्तरः d

➤ हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में पुलिस बल में महिलाओं के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित करने का निर्णय किया गया?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) नागालैंड
(d) मिजोरम

उत्तर: b

➤ हाल ही में किसे टी.के. रामनाथन पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) दिपेश कुमार
(b) टी.वी. स्वामीनाथन
(c) प्रजनेश गुनेश्वरन
(d) रत्नेश गुनेश्वर

उत्तर c

➤ 6-15 जून, 2018 के मध्य भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय नौसैन्य अभ्यास मालाबार के 22वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) दक्षिण चीन सागर
(c) फिलीपीन सागर
(d) अरब सागर
उत्तर: c

➤ हाल ही में नासा के उपग्रहों द्वारा किस मिशन के तहत वैश्विक ताजे जल में हो रहे प्रमुख बदलावों का खुलासा किया गया?
(a) ग्रेविटी रिकवरी एंड क्लाइमेट एक्सपेरिमेंट
(b) ग्रेविटी रिकवरी एंड एटमॉस्फिरिकल स्टडी
(c) ग्रेविटी रिकवरी एंड चेंजेस इन फ्रेशवॉटर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर a
  • यह अध्ययन नासा के ‘ग्रेविटी रिकवरी एवं क्लाइमेट एक्सपेरिमेंट’ (GRACE) मिशन के तहत नासा के उपग्रहों द्वारा एकत्रित एक टाइम सीरीज आंकड़ों को दर्शाता है।
  • चतुर्दश अध्यनावधि (वर्ष 2002 से वर्ष 2016) के दौरान एकत्रित आंकड़ों के औसत से कम (लाल रंग) तथा अधिक (नीला रंग) को मानचित्र में ताजे जल की स्थिति को संदर्भित करने हेतु प्रयुक्त किया गया है।
  • वैश्विक मानचित्र पर लाल रंग ताजे जल (Freshwater) को निम्नतर भंडारण तथा नीला रंग उच्चतर भंडारण को दर्शाता है।
  • ध्यातव्य है कि ताजे जल की स्थिति से संबंधित यह अपने तरह का पहला अध्ययन है।
  • अध्ययन में पाया गया है कि मानव जल प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक चक्र सहित विभिन्न कारकों के कारण पृथ्वी के गीले क्षेत्र अत्यधिक गीले तथा सूखे इलाके अत्यधिक शुष्क होते जा रहे हैं।
  • अध्ययन में दुनियाभर के 34 क्षेत्रों में ताजे जल के वैश्विक रुझानों को ट्रैक किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि जुड़वा ‘GRACE’ सैटेलाइट्स को नासा ने जर्मन एयरोस्पेस सेंटर के साथ संयुक्त मिशन के रूप में वर्ष 2002 में लॉन्च किया था।

➤ ‘ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट’ के अनुसार विश्व की सस्ती एयरलाइंसों में दूसरे नंबर पर कौन-सी भारतीय एयरलाइंस है?
(a) एयर इंडिया एक्सप्रेस
(b) इंडिगो
(c) गो-एअर
(d) एअर डेक्कन

उत्तर: a
  • ‘ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट’ के अनुसार विश्व की सस्ती एयरलाइंसों में भारत की ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ दूसरे स्थान पर है।
  • जबकि एक अन्य भारतीय एयरलाइंस ‘इंडिगो’ पांचवें स्थान पर है।
  • अंतरराष्ट्रीय संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने वाली दुनिया की शीर्ष सस्ती एयरलाइंसों में दो अन्य भारतीय एयरलाइंस भी शामिल हैं।
  • इसमें जेट एयरवेज 12वें तथा एयर इंडिया 13वें स्थान पर है।
  • मलेशिया बेस्ड ‘AirAsiaX’ इस सूची में शीर्षस्थ है।
  • जबकि इंडोनेशिया एयर एशिया तथा प्राइमेरा क्रमशः तीसरे तथा चौथे स्थान पर हैं।
  • इसके अलावा ‘एतिहाद’, ‘रेयान एयर’, ‘क्वांटास’, ‘वाओ एयर’ तथा ‘वर्जिन ऑस्ट्रेलिया’ एयरलाइंस शीर्ष दस किफायती एयरलाइंस में शामिल हैं।
  • ध्यातव्य है कि शीर्ष दस में ब्रिटेन या अमेरिका का एक भी एयरलाइंस शामिल नहीं है।

➤ आरबीआई ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले महानगरों में किफायती मकानों हेतु आवास ऋण की मौजूदा सीमा को 28 लाख रुपये से बढ़ाकर कितने लाख रुपये कर दिया है?
(a) 35 लाख रुपये
(b) 40 लाख रुपये
(c) 50 लाख रुपये
(d) 65 लाख रुपये

उत्तर: a 

➤ निम्नलिखित में किसके द्वारा 7 जून, 2018 को ‘ऑपरेशन निस्तार’ चलाकर सोकोत्र द्वीप में फंसे 38 भारतीयों को बचाया गया? 
(a) भारतीय नौसेना 
(b) भारतीयी वायुसेना 
(c) भारतीय थलसेना 
(d) एयर इंडिया

उत्तरः a

➤ 30 मई से 12 जून, 2018 के मध्य 13वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ कहाँ आयोजित होगा?
(a) ग्वालियर
(b) जैसलमेर
(c) सालझंडी
(d) पिथौरागढ़

उत्तर: d

➤ भारतीय रिजर्व बैंक ने कितने वर्षों के पश्चात 6 जून, 2018 को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है? 
(a) ढ़ाई वर्षों के पश्चात 
(b) साढ़े तीन वर्षों के पश्चात 
(c) साढ़े चार वर्षों के पश्चात 
(d) पांच वर्षों के पश्चात

उत्तरः c

➤ फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले ऐथलीटों की सूची में किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी करीब 161 करोड़ रुपये के साथ 83वें नंबर पर हैं?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) विराट कोहली
(c) रोहित शर्मा
(d) अजिंक्य रहाणे

उत्तर: b (फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले ऐथलीटों की सूची में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली करीब 161 करोड़ रुपये के साथ 83वें नंबर पर हैं)

➤ मालाबार अभ्यास 2018 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 
1. यह 22वां अभ्यास है। 
2. इसमें भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा जापान ने हिस्सा लिया। 
3-.इसका आयोजन गुआम में हुआ जो अमेरिकी क्षेत्र है। उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं? 
(a) केवल 1 व 2 
(b) केवल 2 व 3 
(c) केवल 1 व 3 
(d) 1, 2 व 3

उत्तरः d

➤ चक्रवात मेकुनु से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 
1. यह सोकोत्रा द्वीप में आया उष्णकटिबंधीय चक्रवात था। 
2. इस चक्रवात का नामकरण मालदीव द्वारा किया गया था। 
3. यह हिंद महासागरीय चक्रवात था। उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं? 
(a) केवल 1 व 2 
(b) केवल 2 व 3 
(c) केवल 1 व 3 
(d) 1, 2 व 3

उत्तरः  d

➤ आरबीआई ने हाल ही में आईडीएफसी बैंक और किस बैंक के विलय को मंजूरी दे दी हैं?
(a) कैपिटल फर्स्ट
(b) देना बैंक
(c) बंधक बैंक
(d) ऐक्सिस बैंक

उत्तर: a

➤ निम्नलिखित में से किस देश में भारतीय किसान गुरूवायुर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर करी के 4914 पौधें वितरित कर गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया? 
(a) सऊदी अरब 
(b) संयुक्त अरब अमीरात 
(c) ओमान 
(d) कनाडा

उत्तरः b

➤ ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक 'इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड पीस' (आईईपी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा देश लगातार 11वें वर्ष भी दुनिया का सर्वाधिक शांतिपूर्ण देश है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) आइसलैंड

उत्तर: d

➤ निम्नलिखित में से किस प्रकार के पर्यटन के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रलय ने 31 मई, 2018 को पहली बार दिशा-निर्देश जारी किया? 
(a) चिकित्सा पर्यटन 
(b) क्रूज पर्यटन 
(c) ग्रामीण पर्यटन 
(d) साहसिक पर्यटन

उत्तरः d

➤ हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में प्रत्येक सड़क दुर्घटना पीड़ितों को पहले 48 घंटे के पूर्व 50,000 रुपए तक मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश

उत्तर-(b)

  • यह सुविधा दुर्घटना पीड़ित को राज्य के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती करने पर प्रदान की जाएगी।
  • योजनान्तर्गत सरकार प्रत्येक दुर्घटना पीड़ित पर 50,000 रुपए राशि तक के चिकित्सा व्यय का वहन करेगी।
  • गुजरात के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री नितिन पटेल ने ‘मुफ्त उपचार योजना’ शुरू किए जाने की घोषणा की।
  • योजनान्तर्गत अन्य राज्य के लोगों या अन्य देशों के नागरिकों को भी मुफ्त उपचार सुविधा उपलब्ध होगी यदि वे सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं और राज्य के सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
  • इस योजना का उद्देश्य समय पर बेहतर उपचार प्रदान करना है और सड़क दुर्घटनाओं के कारण जीवन हानि को कम करना है।
  • यह योजना पूरे प्रदेश में लागू होगी।
  • औसतन गुजरात में प्रतिवर्ष 29,300 दुर्घटनाएं होती हैं और ऐसी दुर्घटनाओं में 6,400 से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है।

➤ सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) के नवीनतम डेटा के मुताबिक भारत में मातृत्व मृत्यु दर (प्रति एक लाख जीवित जन्म पर मातृत्व मृत्य की संख्या) 2011-2013 के 167 से कम होकर कितना हो गया है? 
(a) 110 
(b) 120 
(c) 125 
(d) 130

उत्तरः d

➤ ग्लोबल पीस इंडेक्स 2018 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 
1. इसमें भारत की रैंकिंग 137वीं है। 
2. यह सूचकांक आस्ट्रेलियाई ‘इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक एंड पीस’ द्वारा जारी किया गया है। 
3. आइसलैंड को विश्व का सर्वाधिक शांतिपूर्ण देश का दर्जा दिया गया। उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं? 
(a) केवल 1 व 2 
(b) केवल 2 व 3 
(c) केवल 1 व 3 
(d) 1, 2 व 3

उत्तरः d

➤ हाल में खबरों में रहा ‘क्लीन सी कैंपेन’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 
1. यह संयुक्त राष्ट्र संघ का पर्यावरण अभियान है। 
2. यह अभियान फरवरी 2017 में आरंभ में हुआ था। 
3. जून 2018 तक भारत इस अभियान का हिस्सा नहीं था। 
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं? 
(a) केवल 1 व 2 
(b) केवल 2 व 3 
(c) केवल 1 व 3 
(d) 1, 2 व 3

उत्तरः d

➤ केंद्रीय कैबिनेट ने 6 जून, 2018 को भारतीय डाक विभाग एवं ‘मार्का’ के बीच संयुक्त रूप से जारी डाक टिकट करने के समझौता कोा मंजूरी दी। मार्का किस देश की डाक कंपनी है? 
(a) इजरायल 
(b) इंगलैंड 
(c) रूस 
(d) फ्रांस

उत्तरः c

➤ केंद्र सरकार ने 6 जून, 2018 को निम्नलिखित में से किसका अध्ययन करने के लिए बाबा कल्याणी कमेटी का गठन किया है? 
(a) नई जल नीति 
(b) नई उद्योग नीति 
(c) नई एसईजेड नीति 
(d) नई कार्बन उत्सर्जन नीति

उत्तरः c

➤ वैज्ञानिकों ने जल निकायों में पाराबेन स्तर की जाँच के लिए नया तरीका खोज निकाला है। पाराबेन नामक रासायनिक यौगिक का इस्तेमाल कहाँ होता है? 
(a) मवेशियों की औषधियों में 
(b) कॉस्मेटिक्स एवं हाइजिन उत्पादों में 
(c) मरे हुए जानवरों की अस्थियों में 
(d) ताप विद्युत संयंत्र में

उत्तरः b

➤ एसोचैम के अध्ययन के अनुसार, दुनिया में ई-कचरे का पांचवां सबसे बड़ा उत्पादनकर्ता देश निम्न में से कौन सा है?
(a) नेपाल
(b) चीन
(c) भारत
(d) रूस

उत्तर: c

➤ केंद्र सरकार ने संविधान का अनुच्छेद 35ए पर जवाबी हलफनामा नहीं दाखिल करने का निर्णय लिया है। इस अनुच्छेद का संबंध निम्नलिखित में से किससे है? 
(a) पूर्वोत्तर राज्यों में आफ्रस्पा लागू करना और उसे न्यायिक पुनर्विलोकन से बाहर करना 
(b) कुछ राज्यों में इनर लाइन परमिट की व्यवस्था 
(c) जम्मू कश्मीर विधानसभा को स्थायी निवास निर्धारण का अधिकार 
(d) जनजातीय क्षेत्रें में सामुदायिक भूमि पर पंचायतों को अधिकार

उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया है? 
(a) मथुरा 
(b) मुगलसराय 
(c) बागपत 
(d) अलवर

उत्तरः b

➤ निम्नलिखित में से किस संस्था ने भारत सरकार की अटल भूजल योजना को अनुमति प्रदान की है? 
(a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष 
(b) एशियाई विकास बैंक 
(c) विश्व बैंक 
(d) यूरोपीय संघ

उत्तरः c

➤ भारत में कांस्ययुगीन प्रथम रथ का साक्ष्य सिनौली से प्राप्त हुआ है जो है: 
(a) उत्तर प्रदेश में 
(b) हरियाणा 
(c) पंजाब में 
(d) बिहार

उत्तरः a

➤ ब्लू फ्लैग प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाला भारत का प्रथम समुद्री तट कौन सा है? 
(a) राधानगर, अंडमान-निकोबार 
(b) लक्षद्वीप 
(c) चंद्रभागा, ओडिशा 
(d) घोघला-दीव

उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस राज्य ने वर्ष 2020 तक 1.50 करोड़ बरगद एवं अन्य वृक्षों के रोपण का लक्ष्य रखा है? 
(a) बिहार 
(b) महाराष्ट्र 
(c) उत्तर प्रदेश 
(d) मध्य प्रदेश

उत्तरः d

➤ निम्नलिखित में किस संगठन द्वारा गठित ‘टास्कफोर्स ऑन क्लाइमेट रिलेटेड फिनांशियल डिस्कोलजर’ (टीएफसीडी) ने अपनी रिपोर्ट सौंपा है? 
(a) फिनांशियल स्टैब्लिटी बोर्ड 
(b) आईपीसीसी 
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम 
(d) यूरोपीय संघ

उत्तरः a

➤ सागर एवं मेकुनु हाल में खबरों में रहे। ये क्या हैं? 
(a) भारतीय नौसेना का पोत 
(b) भारत में चीन से लाये गये दो पांडा 
(c) समुद्री जल धारा 
(d) उष्णकटिबंधीय चक्रवात

उत्तरः d

➤ हाल में खबरों में रहा ‘फिनांशियल स्टैब्लिटी बोर्ड’ (एफएसबी) का संबंध निम्नलिखित में से किस अंतरराष्ट्रीय मंच से है? 
(a) जी-7 
(b) जी-20 
(c) आसियान 
(d) ब्रिक्स

उत्तरः b

➤ 3 जून, 2018 को नाभिकीय सक्षम अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का ओडिशा के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (व्हीलर द्वीप) से सफल परीक्षण किया गया। यह मार करती है-
(a) सतह से हवा
(b) हवा से हवा
(c) सतह से सतह
(d) हवा से सतह
उत्तर: c

➤ हाल में हरियाणा में फैली ‘न्यूकैस्ल बीमारी’ (Newcastle Disease) से निम्नलिखित में से कौन सा जीव प्रभावित हुआ? 
(a) सुअर 
(b) पक्षी 
(c) मवेशी 
(d) बंदर

उत्तरः  b

➤ हाल में देश के आकांक्षी जिलों (एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट) के लिए कृषि कल्याण अभियान की शुरूआत की गई। निम्नलिखित में से किन जिलों को देश के आकांक्षी जिला की संज्ञा दी गई है? 
(a) सर्वाधिक नवाचार पंजीकरण करने वाले जिले 
(b) सर्वाधिक कामकाजी आबादी वाले जिलें 
(c) सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन वाले जिलें 
(d) देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलें

उत्तरः d

➤ 4 जून, 2018 को ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित हुयी? 
(a) किंदाओ, चीन 
(b) नई दिल्ली, भारत 
(c) रियो डी जेनेरियो, ब्राजील 
(d) प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका

उत्तरः d

➤ निम्नलिखित में से किस देश ने 4 जून, 2018 से पहली बार महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना आरंभ किया? 
(a) संयुक्त अरब अमीरात 
(b) सऊदी अरब 
(c) कतर 
(d) यमन

उत्तरः b

➤ 25-28 सितंबर, 2018 के मध्य ‘वैश्विक पवन शिखर सम्मेलन’ (Global Wind Summit) का पहला संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?
(a)  न्यूयॉर्क
(b) मांट्रियल
(c)  हैम्बर्ग
(d) कोलंबो

उत्तर: c

➤ हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (आयुष्मान भारत योजना) को शुरू किए जाने का निर्णय किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  योजना का उद्देश्य प्रदेश में समाज के वंचित, पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराना है।
(b) योजनान्तर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना, 2011 में चिन्हित परिवारों को योजना का लाभ प्राप्त होगा।
(c)  योजना के तहत प्रदेश के लगभग 1.18 करोड़ परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी।
(d) योजना पर भारित कुल व्यय-भार का वहन भारत सरकार एवं राज्य सरकार के मध्य 75:25 के अनुपात में किया जाएगा।

उत्तर: d

➤ विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की थीम क्या है? 
(a) बीट द इलेक्ट्रॉनिक पॉल्युशन 
(b) बीट द प्लास्टिक पॉल्युशन 
(c) बीट द पेस्टिसाइड पॉल्युशन 
(d) बीट द केमिकल पॉल्युशन

उत्तरः  b

➤ हाल में किस विषय पर ई.के.जानकी अम्मल पुरस्कार प्रदान किए गए? 
(a) जैव विविधता संरक्षण 
(b) चिकित्सा क्षेत्र में अभिनव प्रयास 
(c) वर्गीकरण विज्ञान 
(d) महिला सशक्तीकरण

उत्तरः d

➤ 4 जून, 2018 को 49वें राज्यपाल सम्मेलन का आयोजन निम्नलिखित में से किस जगह हुआ? 
(a) राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली 
(b) विज्ञान भवन, नई दिल्ली 
(c) भोपाल 
(d) गुवाहाटी

उत्तरः a

➤ हाल में खबरों में रहा ‘सोसायटी ऑफ इंटीग्रेटेड कोस्टल मैनेजमेंट’ (एसआईसीओएम) निम्नलिखित में से किस मंत्रलय के अधीन है? 
(a) रक्षा मंत्रालय 
(b) केंद्रीय भूविज्ञान मंत्रालय 
(c) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय 
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय

उत्तरः c

➤ हाल में खबरों में रहा ‘बादशाही असूरखाना’ कहाँ स्थित है? 
(a) पुणे में 
(b) आगरा में 
(c) भोपाल में 
(d) हैदराबाद में

उत्तरः d

➤ हाल ही में पहला ‘विश्व साइकिल दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 4 जून
(b) 2 जून
(c) 3 जून
(d) 31 मई
उत्तर: c

➤ हाल में खबरों में रहा ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रो सैंक्शन एक्ट’ (सीएएटीएसए) किस देश के साथ रक्षा संबंध स्थापित लगाने वाले देशों पर प्रतिबंध की व्यवस्था करता है? 
(a) चीन 
(b) रूस 
(c) ईरान 
(d) क्यूबा

उत्तरः b

➤ 4 जून, 2018 को निम्नलिखित में से किस देश की कंपनी ग्रजप्रोम से पहली बार भारत के दाहेज (गुजरात) में एलएनजी कानो से एलएनजी आयातीत किया गया? 
(a) यूएसए 
(b) यूक्रेन 
(c) रूस 
(d) यूके

उत्तरः  c

➤ हाल में महेश कुमार जैन की नियुक्ति किस पद पर हुयी है? 
(a) भारत के चुनाव आयुक्त 
(b) सेबी के अध्यक्ष 
(c) एनएसई के अध्यक्ष 
(d) आरबीआई के उप-गवर्नर

उत्तरः d

➤ किस देश में जून 2018 के प्रथम सप्ताह में फ्युगो ज्वालामुखी विस्फोट से 21 लोगों की मौत हो गई? 
(a) होंडुरास 
(b) ग्वाटेमाला 
(c) वेनेज्वेला 
(d) आइसलैंड 

उत्तरः b

➤ किस राज्य सरकार ने 4 जून, 2018 को लिए गए निर्णय में पुरुष सरकारी कर्मचारियों को 15 दिन का पितृत्व लाभ (पिता बनने पर) देने की घोषणा की है? 
(a) पंजाब 
(b) हरियाणा 
(c) उत्तर प्रदेश 
(d) राजस्थान

उत्तरः b

➤ निम्नलिखित में से किस देश की संसद ने वहाँ के प्रधानमंत्री मैरियानो राजोय को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते प्रधानमंत्री पद से 1 जून, 2018 को हटा दिया? 
(a) पुर्तगाल 
(b) स्पेन 
(c) इटली 
(d) अर्जेंटीना

उत्तरः  b

➤ बेनामी कारोबार सूचना पुरस्कार स्कीम 2018 के तहत बेनामी कारोबार की सूचना देने वालों को पुरस्कार के रूप में कितनी राशि देने की घोषणा की गई है? 
(a) 20 लाख रुपये 
(b) 50 लाख रुपये 
(c) 75 लाख रुपये 
(d) एक करोड़ रुपये

उत्तरः  d

➤ निम्नलिखित में से किस तिथि को पहली बार विश्व साइकिल दिवस आयोजित किया गया? 
(a) 31 मई, 2018 
(b) 1 जून, 2018 
(c) 2 जून, 2018 
(d) 3 जून, 2018

उत्तरः d

➤ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किस तिथि को ‘एनविथॉन’ आयोजित किया गया? 
(a) 31 मई, 2018 
(b) 1 जून, 2018 
(c) 2 जून, 2018 
(d) 3 जून, 2018

उत्तरः d

➤ ‘याबा’ हाल में खबरों में था, जो है: 
(a) इंडोनेशिया का एक द्वीप 
(b) एक प्रकार ड्रग्स जिसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 
(c) नगालैंड में खोजी गई फूल की एक प्रजाति 
(d) पूर्वोत्तर भारत में एक पेय पदार्थ

उत्तरः b

➤ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून, 2018 को निम्नलिखित में से किस देश में शांगरी-ला डॉयलॉग को संबोधित किया? 
(a) चीन में 
(b) ताईवान में 
(c) जापान में 
(d) सिंगापुर में

उत्तरः d

➤ वैज्ञानिकों ने हाल में ‘मेगाचिरेला’ के जीवाष्म की खोज की है जो निम्नलिखित में से किसकी प्राचीनतम प्रजाति है? 
(a) बाघ की 
(b) हाथी 
(c) बंदर की 
(d) छिपकली की

उत्तरः d

➤ निम्नलिखित में से किस दिन विश्व दूध दिवस आयोजित किया गया? 
(a) 29 मई, 2018 
(b) 30 मई, 2018 
(c) 31 मई, 2018 
(d) 1 जून, 2018

उत्तरः d

➤ भारत ने किस देश के साथ 1 जून, 2018 को नर्सिंग पर ‘म्युचुअल रिकॉगनिशन एग्रीमेंट’ (एमआरए) पर हस्ताक्षर किया? 
(a) अमेरिका 
(b) सिंगापुर 
(c) इंडोनेशिया 
(d) फ्रांस

उत्तरः b

➤ निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा ‘सेवा भाव योजना’ आरंभ किया गया है? 
(a) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय 
(b) केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय 
(c) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 
(d) केंद्रीय कृषि मंत्रालय

उत्तरः a

➤ निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा ‘एसेम्बल प्रेडिक्शन सिस्टम’ (ईपीएस) आरंभ किया गया है? 
(a) केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय 
(b) केंद्रीय पर्यावन, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 
(c) केंद्रीय भू-विज्ञान मंत्रालय 
(d) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

उत्तरः c

➤ केंद्रीय गृह मंत्रलय द्वारा 1 जून को आरंभ ‘ऑनलाइन एनालिटिकल टूल’ का क्या उद्देश्य है? 
(a) देश में मानव तस्करी पर नजर 
(b) देश में आतंकवादी गतिविधियों पर निगरानी 
(c) भारत में आने वाले विदेशी फंड व उसके उपयोग पर नजर 
(d) भारत में अपराधों, जिनमें आर्थिक अपराध भी शामिल हैं, को अंजाम देकर विदेश भागने वालों पर नजर

उत्तरः c

➤ दक्कन क्वीन ने 1 जून, 2018 को अपनी सेवा का 88वां वर्षगांठ मनाया। दक्कन क्वीन किन दो स्टेशनों के बीच आरंभ हुई थी? 
(a) चेन्नई एवं बंगलुरू 
(b) मुंबई एवं पुणे 
(c) कोचीन एवं तिरूवनतंपुरम 
(d) नागपुर एवं नासिक

उत्तरः b

➤ निम्नलिखित में से किस जगह पर 1 जून, 2018 को ‘सखी सुरक्षा एडवांस्ड डीएनए फॉरेंसिक लेब्रोटरी’, जो कि देश का प्रथम एडवांस्ड फॉरेंसिक लैब है, का उद्घाटन किया गया? 
(a) अहमदाबाद 
(b) कानपुर 
(c) पणजी 
(d) चंडीगढ़

उत्तरः d

➤ निम्नलिखित में से किस देश ने सोशल मीडिया को उपयोगकर्त्ताओं पर टैक्स आरोपित करने की घोषणा की है? 
(a) चीन 
(b) युगांडा 
(c) ईरान 
(d) सोमालिया

उत्तरः b

➤ विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में तंबाकू घ्रूमपान करने वालों की संख्या वर्ष 2000 के 19.4 प्रतिशत से गिरकर वर्ष 2015 में कितनी हो गई है? 
(a) 8.5 प्रतिशत 
(b) 11.5 प्रतिशत 
(c) 13.5 प्रतिशत 
(d) 15.5 प्रतिशत

उत्तरः b

➤ पेटा ने निम्नलिखित में से किसे ‘हीरो टू एनिमल्स अवार्ड’ देने की घोषणा की है? 
(a) जूबीन गर्ग 
(b) अक्षय कुमार 
(c) अपर्णा सेन 
(d) कमल हसन

उत्तरः a

➤ ‘सॉलिड फ्युल डक्टेड रैमजेट (एसएफडीआर) जिसने 30 मई, 2018 को परीक्षण उड़ान भरा, क्या है? 
(a) क्रायोजेनिक इंजन का द्वितीय चरण 
(b) इसरो का पुनःउपयोगी अंतरिक्ष यान का तृतीय चरण 
(c) प्रणोदक आधारित मिसाइल 
(d) सुखोई विमान का इंजन

उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस राज्य की अन्नपूर्ण दूध योजना स्कूलों में मध्याह्न भोजन के रूप में बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध दिए जाएंगे? 
(a) मध्य प्रदेश 
(b) राजस्थान 
(c) बिहार 
(d) छत्तीसगढ़

उत्तरः b

➤ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई, 2018 को किस देश में अंतरराष्ट्रीय रैमिटैंस के लिए अंतरराष्ट्रीय रूपे कार्ड और भीम ऐप लॉन्च किया? 
(a) इंडोनेशिया 
(b) चीन 
(c) सिंगापुर 
(d) जापान

उत्तरः c

➤ 31 मई, 2018 को आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस की मुख्य थीम क्या थी? 
(a) तंबाकू एवं कैंसर रोग 
(b) तंबाकू एवं हृदय रोग 
(c) तंबाकू एवं बाल श्रम 
(d) तंबाकू एवं संपूर्ण स्वास्थ्य

उत्तरः b

➤ निम्नलिखित में से किस राज्य ने ‘रामा चिलुका’ (गुलाबी छल्ला वाली पराकीत) को राज्य का पक्षी घोषित किया है? 
(a) तेलंगाना 
(b) आंध्र प्रदेश 
(c) कर्नाटक 
(d) केरल

उत्तरः b

➤ केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने हॉस्टल में रहने वाले प्रत्येक एससी, एसटी एवं ओबीसी छात्रों को सब्सिडी पर कितना अनाज देने की घोषणा की है? 
(a) 10 किलोग्राम 
(b) 15 किलोग्राम 
(c) 20 किलोग्राम 
(d) 25 किलोग्राम

उत्तरः b

➤ संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने सबसे पुराने एवं सबसे बड़ा ‘यूएस-पैसिफिक कमांड’ को क्या नया नाम दिया है? 
(a) वर्ल्ड-पैसिफिक कमांड 
(b) ग्लोबल-पैसिफिक कमांड 
(c) न्यू ऑर्डर पैसिफिक कमांड 
(d) इंडो-पैसिफिक कमांड

उत्तरः d