Tuesday 12 June 2018

फ्रेंच ओपन 2018 विजेताओं की पूर्ण सूची


फ्रांस के रोला गैरो में 10 जून, 2018 को खेले गये पुरुष एकल के फाइनल में स्पेन के राफेल नाडेल ने आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-4, 6-3, 6-2 से पराजित कर खिताब जीता।

राफेल नाडाल का यह 11वां फ्रेंच ओपन और 17वां ग्रांड स्लैम खिताब है। राफेल नाडाल विश्व के दूसरे ऐसे टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने कोई एक ग्रैंड स्लैम खिताब 11वीं बार जीता है। उनसे पहले माग्रेट कोर्ट ने 1960 से 1973 के बीच 11 बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।     फ्रेंच ओपन 2018 के विजेताओं की पूर्ण सूची इस प्रकार हैः     पुरुष एकलः स्पेन के राफेल नाडाल (आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-4, 6-3, 6-2 से पराजित किया।)     महिला एकल विजेताः रोमानिया की सिमोना हालेप (स्लोएन्स स्टीफन को 3-6, 6-4, 6-1 से पराजित किया)     पुरुष युगल विजेताः फ्रांसीसी जोड़ी पी.एच. हर्बट एवं एन. माहुत की जोड़ी ने ओ मराक व एम पैविक को जोड़ी को 6-2, 7-6 से पराजित कर खिताब जीता।     महिला युगलः बी. क्रेजिस्कोवा व के. सिनियोकोवा (चेक गणराज्य) ने एम- निनोमिया व ई- होजुमी की जोड़ी को 6-3, 6-3 से पराजित किया।     मिश्रित युगलः ताईवान की लतिशा चान   nmव क्रोएशिया के इवान दोदिग ने दाब्रोवस्की व पैविक की जोड़ी को 6-1, 6-7, 10-8 से पराजित कर मिश्रित युगल का खिताब जीता।

राफेल नाडाल का यह 11वां फ्रेंच ओपन और 17वां ग्रांड स्लैम खिताब है। राफेल नाडाल विश्व के दूसरे ऐसे टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने कोई एक ग्रैंड स्लैम खिताब 11वीं बार जीता है। उनसे पहले माग्रेट कोर्ट ने 1960 से 1973 के बीच 11 बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। 

फ्रेंच ओपन 2018 के विजेताओं की पूर्ण सूची इस प्रकार हैः 

पुरुष एकलः स्पेन के राफेल नाडाल (आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-4, 6-3, 6-2 से पराजित किया।) 

महिला एकल विजेताः रोमानिया की सिमोना हालेप (स्लोएन्स स्टीफन को 3-6, 6-4, 6-1 से पराजित किया) 

पुरुष युगल विजेताः फ्रांसीसी जोड़ी पी.एच. हर्बट एवं एन. माहुत की जोड़ी ने ओ मराक व एम पैविक को जोड़ी को 6-2, 7-6 से पराजित कर खिताब जीता। 

महिला युगलः बी. क्रेजिस्कोवा व के. सिनियोकोवा (चेक गणराज्य) ने एम- निनोमिया व ई- होजुमी की जोड़ी को 6-3, 6-3 से पराजित किया। 

मिश्रित युगलः ताईवान की लतिशा चान व क्रोएशिया के इवान दोदिग ने दाब्रोवस्की व पैविक की जोड़ी को 6-1, 6-7, 10-8 से पराजित कर मिश्रित युगल का खिताब जीता।