Sunday, 14 May 2017

वैश्विक पवन रिपोर्ट, 2016


विश्व में जलवायु परिवर्तन एवं विकास लक्ष्यों को पूरा करने में स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन महत्वपूर्ण है। स्वच्छ ऊर्जा का तात्पर्य ऐसी ऊर्जा उत्पादन इकाईयों से है जिससे जलवायु पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है ऐसे में पवन ऊर्जा का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है। पवन ऊर्जा की उपयोगिता को ध्यान में रखकर समय-समय पर वैश्विक पवन ऊर्जा परिषद द्वारा वार्षिक रिपोर्ट जारी किया जाता है। इसी क्रम में ‘वैश्विक पवन ऊर्जा परिषद’ (Global Wind Energy Council : GWEC) ने वैश्विक पवन रिपोर्ट, 2016 जारी की है।