- विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2017 में कुल 180 देशों को शामिल किया गया है।
- इस सूचकांक में नार्वे (स्कोर-7.60) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
- इसके पश्चात स्वीडन (स्कोर-8.27) दूसरे फिनलैंड (स्कोर-8.92) तीसरे, डेनमार्क (स्कोर-10.36) चौथे तथा नीदरलैंड्स (स्कोर-11.28) पांचवें स्थान पर है।
- इस सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं- उत्तर कोरिया (180वां स्थान), इरीट्रिया (179वां स्थान), तुर्कमेनिस्तान (178वां स्थान), सीरिया (177 वां स्थान) तथा चीन (176वां स्थान)।
- विश्व प्रेस सूचकांक, 2017 में भारत 136 वें (स्कोर-42.94) स्थान पर है।
- जबकि वर्ष 2016 में भारत इस सूचकांक में 133 वें स्थान पर था।
- इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में भूटान का 84वां, नेपाल का 100वां, अफगानिस्तान का 120वां, पाकिस्तान का 139वां, श्रीलंका का 141वां, तथा बांग्लादेश का 146वां स्थान है।
- ब्रिक्स देशों में दक्षिण अफ्रीका को 31 वां, ब्राजील को 103 वां, रूस को 148 वां, भारत को 136 वां तथा चीन को 176 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
- इस सूचकांक में विश्व के अन्य विकसित देशों में जर्मनी को 16वां, ऑस्ट्रेलिया को 19 वां, कनाडा को 22 वां, यूनाइटेड किंगडम को 40 वां, अमेरिका को 43वां, फ्रांस को 39 वां तथा जापान को 72वां स्थान प्राप्त हुआ है।
- विश्व के देशों में प्रेस की स्थिति के बारे में ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन द्वारा वर्ष 2002 से प्रति वर्ष यह सूचकांक जारी किया जा रहा है।
- यह संगठन प्रेस स्वतंत्रता की वकालत करता है।
- इसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी।
- इसका मुख्यालय पेरिस में है।
- इस संगठन को संयुक्त राष्ट्र में सलाहकार की स्थिति प्राप्त है।
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Thursday, 4 May 2017
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2017
Labels:
करेंट अफेयर्स,
सूचकांक