- किस मूल्य पर सरकार खाद्यान का क्रय करती है – न्यूनतम सर्मथन मूल्य
- सरसों एवं रेपसीड उत्पादन में प्रथम राज्य कौन सा है – राजस्थान (भारत का 45.9%)
- 'मातवीय चत्मकार' प्रजाति कौन सी है – अरहर की
- धान, वरसीम, गेहूं एवं मूंगफली में सर्वाधिक जिप्सम की आवश्यकता किसमें होती है – मूंगफली की फसलों की
- कृषि में युग्म पैदावार किसे कहते है – विभिन्न मौसमों पर दो फसल उगाना।
- सामान्य फसले उगाने के लिए उर्वर भूमि का PH मान क्या है – 6 से 7
- खाद्यान्नों के न्यूनतम मूल्य को समर्थन कौन देता है – कृषि एवं लागत मूल्य आयोग
- गेहूं फसल का रोग कौन सा है – रस्ट
- किस वित्तीय वर्ष के संघीय बजट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को खरीफ फसल पर भी लागू किया गया – 2004-05 में
- चालव की खेती हेतु आवश्यक वार्षिक वर्षा कितनी अधिक होनी चाहिए – 100 cm से अधिक
- मूंगा, रेशम की एक ऐसी किस्म है, जो पूरे विश्व में केवल भारत में पायी जाती है। कहाँ – असम में
- भारत में जूट उद्योग मुख्यत कहाँ केन्द्रित है – पश्चिम बंगाल में
- स्टाक फार्मिग क्या है – पशुओं का प्रजनन
- 'इन्द्रधनुषीय क्रांति' किससे संबंधित है – हरित क्रान्ति, श्वेत क्रान्ति एवं नीली क्रान्ति से
- कृषि की प्रक्रिया जो पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, क्या कहलाती है – जैविक कृषि
- 'कल्याण सोना' किस फसल की किस्म है – गेहूं की
- भारत में फसल बीमा योजना किस वर्ष शुरू हुई – 1985 में
- राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना (NATP) का वित्त पोषण कौन सी संस्था है – विश्व बैंक द्वारा
- भारत को तीन चौथाई से अधिक कच्चा रेशम कहां से प्राप्त होता है – कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश से
- Hand book of Agriculture कहाँ से प्रकाशित होती है – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
- दलहनी फसलों का मुख्या उत्पादक एवं उपभोक्ता देश कौन सा है – भारत
- हरित क्रान्ति में प्रयुक्त मुख्य फसल कौन सी थी – मैक्सिकन गेहूं
- हरित क्रान्ति से सर्वाधिक लाभान्वित राज्य कौन से है – पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश
- भारत में ठेकेदारी कृषि लागू करने में अग्रणी राज्य कौन सा है – पंजाब
- उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना कब लागू की गयी – 1992 में
- भारत में चावल की खेती के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल क्या है – उत्तर प्रदेश में (5.87 मिलियन हेक्टेयर/13.99%)
- फसल का कौनसा प्रकार जो नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Nitrogen fixation) में सक्षम है – दलहनी फसलें
- यजा, पद्मा, कृष्णा किस अनाज की उन्नत किस्म है – धान
- राष्ट्रीय बागवानी परिषद की स्थापना कब हुई – 1984 में
- NAFED (नेफेड) किससे संबंधित है – कृषि विपणन से
- खरीफ की फसल कौनसी है – सोयाबीन
- सब्जी फसलों के लिए कैसा बाजार है – अति अल्पकालीन
- किस दलहन फसल का क्षेत्रफल उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है – मूंग दाल
- कौन सी फसलें अधिकांशत निर्वाहमूलक कृषि के अर्न्तगत पैदा की जाती है – मोटे अनाज एवं चावल
- 'धारणीय कृषि' से क्या आशय है – भूमि का इस प्रकार का प्रयोग कि इसकी गुणवक्ता अक्षुण्ण बनी रहे
- कौन सी फसले जायद में मुख्यत: सिंचित क्षेत्रों में उगायी जाती है – मूंग व उड़द
- राष्ट्र हार्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरम्भ हुई – दसवीं
- 'विटीकल्चर' किसके उत्पादन को कहते है – अंगूर का उत्पादन
- आम की कौन सी किस्म दशहरी और नीलम के क्रास से विकसित की गयी है – आम्रपाली
- अरहर का जन्म स्थान कहां का है – भारत वर्ष
- पूसा सुगन्धा-5, सुगन्धित किस्म किसकी है – धान की
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में सम्मिलित फसलें कौन सी है – गेहूं, चावल और दालें
- किस राज्य ने 'हरितगृह कृषि' प्रारम्भ की – पंजाब ने
- भारत का 'शक्कर का प्याला' किस राज्य को कहां जाता है – उत्तर प्रदेश
- आम की कौन-सी किस्म रत्ना और अल्फांसो के क्रास से विकसित की गयी है – सिंधू
- भारत में विकसित प्रथम बौनी धान की किस्म कौनसी है – 'जया'
- भारत का 'काला सोना' किसे कहते है – काली मिर्च
- दक्षिणी भारत में उच्च कृषि उत्पादकता वाला क्षेत्र कौन सा है – तमिलनाडु तट
- भारत में फसल बीमा योजना कब शुरू हुई – 1985 में
- भारत में कृषि को वित्त देने वाली शीर्ष संस्था कौन सी है – नाबार्ड
- 'मैकरोनी गेहूँ' प्रजाति किस तरह की है – असंचित परिस्थितियों में उगाने के लिए
- कौन सी फसल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन से आच्छादित नहीं है – मोटे अनाज (आच्छादित– दलहन, गेहूं एवं चावल)
- भारत में तिलहन का सर्वाधिक उत्पादक वाला राज्य कौन सा है – मध्य प्रदेश 29% (2014-15)
- केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है – मैसूर
- 'कौशल' किसकी उन्नत किस्म है – मूंगफली की
- रबी फसल की बुआई किस माह में की जाती है – अक्टूबर-नवम्बर में
- भारतीय 'हरित क्रान्ति' की जन्म स्थली कहाँ है – पंतनगर
- किन फसलों के उत्पादन में गुजरात शीर्ष स्थान पर है – मूंगफली, कपास, मसाले
- उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या किस क्षेत्र में नियोजत है – कृषि
- भारत सरकार ने कीमत स्थरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय किन उत्पादकों के लिए लिया है – कॉफी एवं चाय
- कपास के रेशे कहाँ से प्राप्त होते है – बीज से
- अनाज उत्पादन से सर्वाधिक अंशदान वाला राज्य कौन सा है – उत्तर प्रदेश 16.8%
- लौंग की खेती कहाँ होती है – केरल में
- भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कौन सा है – पन्तनगर (उत्तराखण्ड)
- एक फसली कृषि विशेषता क्या होती है – व्यापारिक अन्न कृषि की
- विशेष कृषि योजना का संबंध किस से है – कृषि पदार्थों के निर्यात में उछाल से
- कृषि मूल्य आयोग की स्थापना कब हुई – 1965 में
- काम के बदले अनाज कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया – 1977 में
- भारत की फसलों में से किस फसल के अन्तर्गत उसके शुद्ध सकल कृषि क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत है – गन्ना
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Monday, 22 May 2017
"भारतीय कृषि" (GK Q & A, भाग-60)
Labels:
GK Question & Answer