- चौमासा कौनसी फसल कहलाती है - जायद की फसल
- अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है - प्रथम
- लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है - चौथा
- राजस्थान में राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ पर है – जयपुर1988
- तम्बाकू का पौधा किनके द्वारा भारत लाया गया - पुर्तगालियों द्वारा
- खनिजों का अजायबघर किस राज्य को कहा जाता है – राजस्थान
- गन्ना उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है- प्रथम
- राजस्थान का अन्न भंडार कौनसा जिला कहलाता है - गंगानगर
- राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहाँ पर पाया जाता है- जालौर
- राजस्थान में केंद्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थापित है- – सेवर (भरतपुर)
- हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है – पन्ना
- राजस्थान में फैल्सपार कहाँ पाया जाता है - अजमेर(ब्यावर) भीलवारा
- सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहाँ पर स्थापित किया गया है – चंदेरिया (चित्तौड़गढ़)
- राजस्थान में सोना कहाँ पर पाया जाता है – बांसवाड़ा व डूंगरपुर
- हीरा राजस्थान में कहाँ पाया जाता है – केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)
- देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौन से स्थान पर है – चौथा
- राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है – जयपुर
- दुर्गापुरा केसर क्या है – तरबूज की उन्नत किस्म
- राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयाँ किस जिले में स्थापित हैं – जयपुर
- राजस्थान में शून्य उद्योग जिले कौन से हैं – जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू व सिरोही
- राजस्थान के सर्वोच्च पर्वत गुरु शिखर की ऊंचाई है- उत्तर- 1722 मीटर
- भारत का पहला परमाणु परीक्षण स्थल कौन सा है - पोकरण (जैसलमेर) 1974
- राजस्थान के प्राचीन राज्य सपाद लक्ष की राजधानी का नाम था - शाकम्भरी
- नोबल विजेता वैज्ञानिक सी.वी.रमन ने किस नगर को “Island of Glory” कहा था - जयपुर
- राजस्थान का अनुसूचित जनजाति जनसंख्या में भारत में कौन सा स्थान है - छठा
- जनजातियों की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण जिला कौन सा है - उदयपुर
- राज्य का सर्वाधिक 13 तहसील वाले जिले का नाम क्या है - जयपुर
- बॉल बियरिंग बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी कंपनी कहाँ पर है - जयपुर (नेशनल इंजीनियरिंग)
- चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला गाँव में छपाई के लिए प्रयुक्त छापे को क्या कहा जाता है - बतकाड़
- राजस्थान का राज्य वृक्ष कोन सा है - खेजड़ी
- राजस्थान का राज्य पक्षी कोन सा है - गोडावण
- राजस्थान का राज्य पशु कोन सा है - चिंकारा
- राजस्थान का राज्य खेल कोन सा है - बास्केटबाल
- रेगिस्तान का कल्प वृक्ष कोन सा है – खेजड़ी
- राजस्थान में सर्वाधिक पाया जाने वाला पशु कोन सा है - बकरियां
- राजस्थान सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला कोन सा है - डूंगरपुर
- राजस्थान न्यूनतम पशु घनत्व वाला जिला कोन सा है - जैसलमेर
- राजस्थान में सर्वाधिक मुर्गियाँ कहाँ पाई है - अजमेर
- राजस्थान में न्यूनतम मुर्गियां कहाँ पाई है - बाड़मेर
- राजस्थान की कामधेनु किसे कहा जाता है - राठी गाय
- भारत की मेरिनो किसे कहा जाता है - चोकला भेड़
- राजस्थान में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन वाला जिला कोन सा है - जयपुर
- राजस्थान में न्यूनतम दुग्ध उत्पादन वाला जिला कोन सा है - बांसवाडा
- राजस्थान में सर्वाधिक उन उत्पादन वाला जिला कोन सा है - जोधपुर
- राजस्थान में न्यूनतम उन उत्पादन वाला जिला कोन सा है - झालावाड
- एशिया में उन की सबसे बड़ी मंदी कहाँ स्थित है - बीकानेर
- राजस्थान का एकमात्र दुग्ध विज्ञानं तकनीकी महाविद्यालय कहाँ स्थित है - उदयपुर
- राज्य का एकमात्र पक्षी चिकित्सालय कहाँ स्थित है - जयपुर
- राजस्थान की सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली फसल कोन सी है - बाजरा
- राजस्थान का सर्वाधिक बंजर और व्यर्थ भूमि वाला जिला कोन सा है - जैसलमेर
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Monday, 8 May 2017
राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK Q & A, भाग-56)
Labels:
GK Question & Answer