- वाइगोत्स्की के अनुसार, समीपस्थ विकास का क्षेत्र है– बच्चे के द्वारा स्वतन्त्र रूप से किए जा सकने वाले तथा सहायता के साथ करने वाले कार्य के बीच अन्तर
- समाजीकरण एक प्रक्रिया है– मूल्यों, विश्वासों तथा अपेक्षाओं को अर्जित करने की
- कोह्लबर्ग के सिद्धान्त की प्रमुख आलोचना क्या है? – कोह्लबर्ग ने पुरुषों एवं महिलाओं की नैतिक तार्किकता में सांस्कृति विभिन्नताओं को महत्व नहीं दिया
- एक अच्छा विद्यालय वह है– जो बालक के सामाजिक स्तरीकरण को समझे तथा कक्षा के वातावरण को प्रगतिशील व प्रेरणास्पद बनाए
- गार्डनर के बहुबुद्धि के सिद्धान्त के सिद्धान्त के अनुसार, वह कारक जो व्यक्ति के 'आत्मबोध' हेतु सर्वाधिक योगदान देगा, वह हो सकता है– अन्त:वैयक्तिक
- वाइगोत्स्की तथा पियाजे के परिप्रेक्ष्यों में एक प्रमुख विभिन्नता है– भाषा एवं चिन्तन के बारे में उनके दृष्टिकोण
- समावेशी शिक्षा के पीछे मूलाधार यह है कि– समाज में विभिन्नता है और विद्यालयों को इस विभिन्नता के प्रति संवेदनशील होने के लिए समावेशी होने की आवश्यकता है
- उच्च प्राथमिक विद्यालय की गणित अध्यापिका के रूप में आप विश्वास करती हैं कि– विद्यार्थियों की गलतियाँ उनके चिन्तन में अन्तर्दृष्टियाँ उपलब्ध कराती हैं
- एक बच्चे को सहारा देने की मात्रा एवं प्रकार में परिवर्तन इस बात पर निर्भर करता है– बच्चे के निष्पादन का स्तर
- शिक्षण का विकासात्मक परिप्रेक्ष्य शिक्षकों से यह माँग करता है कि वे– विकासात्मक कारकों के ज्ञान के अनुसार अनुदेशन युक्तियों का अनुकूलन करें
- बुद्धि की स्पीयरमैन परिभाषा में कारक 'g' है– सामान्य बुद्धि
- वैयक्तिक अन्तरों का ज्ञान शिक्षकों की मदद किसमें करता है? – सभी शिक्षार्थियों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं का आकलन करने और उसके अनुरूप उन्हें पढ़ाने में
- कक्षा में शिक्षार्थियों से कहा गया है कि वे अपने समाज के लिए क्या कर सकते हैं– इसे दर्शाने के लिए एक नोटबुक में अपने कार्य की विविध शिल्पकृतियों को संयोजित करें। यह किस प्रकार की गतिविधि है? – पोर्टफोलियो आकलन
- रेनजुली प्रतिभाशाली की अपनी..... परिभाषा के लिए जाने जाते हैं। – त्रि-वृत्तीय
- अधिगम निर्योग्यता वाले शिक्षार्थियों द्वारा एक पूर्ण और उत्पादक जीवन जीने के अवसरों को बढ़ाने का सबसे सही तरीका है– विविध कौशलों और युक्तियों का शिक्षण करना जिसे सभी सन्दर्भों में लागू किया जा सकता है
- व्याख्या, अनुमान और/अथवा नियन्त्रण प्राक्कल्पना..... के लक्ष्य हैं। – वैज्ञानिक पद्धति
- संवेगात्मक बुद्धि, बहुबुद्धि सिद्धान्त के किस क्षेत्र के साथ सम्बन्धित हो सकती है? – अन्तर्वैयक्ति और अन्त:वैयक्तिक बुद्धि
- राजेश गणित की समस्या को हल करने के लिए पूरी तरह से संघर्ष कर रहा है। उसका आन्तरिक बल जो उसे उस समस्या को पूरी तरह से हल करने के लिए विवश करता है,..... के रूप में जाना जाता है। – प्रेरक
- गेट्स के अनुसार, ''अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन ही..... है।'' – सीखना
- अपने आपको प्रेम करने की प्रवृत्ति को क्या कहते हैं? – नार्सिसिज्म की प्रवृत्ति
- मनुष्य की बुद्धि आगे की पीढ़ियों में संक्रमित होती है।.....का कार्य इस जन्मजात योग्यता के विकास के लिए उपयुक्त् परिस्थितियों का निर्माण करना है। – वातावरण
- पूरे आवृत्ति वितरण के प्रतिनिधित्व करने वाले मान को..... कहा जाता है। – केन्द्रवर्ती प्रमाप का मान
- ''बालक एक ऐसी पुस्तक है जिसका शिक्षक को आद्योपान्त अध्यन करना चाहिए।'' उपरोक्त कथन किसके द्वारा दिया गया है? – रूसो
- बाल मनोविज्ञान के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य स्थान है– बालक का
- बाल्यावस्था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता क्या है? – सामूहिकता की भावना
- 140 से अधिक बुद्धिलब्धि (IQ) वाले बच्चों को किस श्रेणी में रखेंगे? – प्रतिभाशाली
- ''सृजनशीलता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक क्रिया है।'' उपरोक्त कथन किसके द्वारा दिया गया है? – क्रो एण्ड क्रो
- 'प्रयास और भूल' सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं– थॉर्नडाइक
- 'सीखने के पठार' के निराकरण के लिए क्या नहीं करना चाहिए? – उसे दण्डित करना चाहिए
- जिस वक्र रेखा में प्रारम्भ में सीखने की गति तीव्र होती है और बाद में यह क्रमश: मन्द होती जाती है, उसे कहते हैं– उन्नोदर वक्र (Convex Curve)
- वैयक्तिक भिन्नता का क्या अर्थ है? – कोई दो व्यक्ति शारीरिक, मानसिक योग्यता और संवेगात्मक दशा में समान और एक जैसे नहीं होते हैं
- रुचि का सम्बन्ध है– अवधान
- सीखे हुए ज्ञान, कौशल या विषय का अन्य परिस्थितियों में उपयोग करने को कहते हैं– सीखने का स्थानान्तरण
- ''स्मृति सीखी हुई वस्तु का सीधा उपयोग है।'' उपरोक्त कथन किसका है? – वुडवर्थ
- संवेग की उत्पत्ति..... से होती है। – मूल प्रवृत्तियों
- अभिप्रेरण के लिए अकसर..... शब्द का भी प्रयोग किया जाता है। – आवश्यकता
- ''चिन्तन मानसिक क्रिया का ज्ञानात्मक पहलू है।'' चिन्तन की यह परिभाषा किसने दी? – रॉस
- एक व्यक्ति के ''जीवन में नाम व प्रशंसा कमाने की इच्छा'' किस प्रकार का अभिप्रेरक है? – आन्तरिक अभिप्रेरक
- ''हम में से कुछ लोग, कुछ जो लम्बे हैं तथा कुछ जो छोटे हैं, कुछ जो गोरे हैं तथा कुछ जो काले हैं, कुछ लोग मजबूत हैं तथा कुछ कमजोर हैं।'' यह कथन किस स्थापित सिद्धान्त पर आधारित है? – वैयक्तिक विभिन्नता पर
- संपुष्ट कार्यक्रम जरूरी होते हैं– प्रतिभाशाली बालकों के लिए
- बुद्धि समावेश करती है– अभिसारी चिन्तन का
- दुर्बलीकरण बाधा है– कार्यात्मक स्तर पर
- मनोविज्ञान का क्षेत्रवादी सिद्धान्त दिया– कर्ट लेविन ने
- पद 'संवेगात्मक क्रान्ति' किस अवस्था से अधिक जुड़ा हुआ है? – किशोरावस्था से
- किसने 'बहुबुद्धि सिद्धान्त' प्रतिपादित किया था? – हॉवर्ड गार्डनर ने
- निचली कक्षाओं में पढ़ाते समय एक शिक्षक को प्राथमिकता देनी चाहिए– कहानी कथन को
- मानव विकास की वह अवस्था जिसे 'सुनहरी अवस्था' कहा जाता है, वह है– बाल्यावस्था
- वह विशेषता जोकि सहयोगात्मक स्थिति की सीमा में नहीं है– शिक्षक केन्द्रित
- अधिगम कार्य के लिए विद्यार्थियों की तत्परता का आकलन करना शिक्षकों के लिए कठिन है क्योंकि– तत्परता के सभी तत्व एकसाथ परिपक्व नहीं होते
- इरफान खिलौने तोड़ता है तथा उसके अवयवों को देखने के लिए उसे अलग-अलग कर देता है। आप क्या करेंगे? – उसकी जिज्ञासु प्रकृति को बढ़ावा देंगे तथा उसकी ऊर्जा को दिशा प्रदान करेंगे
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Wednesday, 17 May 2017
Child Development and Pedagogy Notes in Hindi
Labels:
Teaching Aptitude