- वह राज्य जहाँ सरकार द्वारा तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को अंतरिम पेंशन देने की घोषणा की गई - असम
- वह राज्य जिसमें हाल ही में दोपहिया एम्बुलेंस सेवा आरंभ की गयी - गोवा
- भारत के जिस लड़ाकू विमान द्वारा बियोंड विजुअल रेंज (बीवीआर) डर्बी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया - तेजस
- भारत द्वारा असम में चीन की सीमा के नजदीक बनाये गये देश के सबसे लंबे पुल की लम्बाई है - 9.15 किलोमीटर
- वह देश जिसके द्वारा आयोजित किये जा रहे बेल्ट एंड रोड फोरम में भारत ने अपनी संप्रभुता का हवाला देते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार किया - चीन
- उस खिलाड़ी का नाम जिसे राफेल नडाल ने हराकर मेड्रिड ओपन टेनिस खिताब जीता - डोमिनिक थीम
- वह भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में जीपी-3 रेस खिताब जीता - अर्जुन मैनी
- सिर्फ एक रनवे से चलने के कारण देश के जिस शहर का एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट बन गया - मुंबई
- विश्वब बैंक की बिजली रैकिंग में भारत ने 73 अंकों की उछाल लगाई, भारत जिस स्थान पर पहुंच गया - 26वें
- प्रधानमंत्री नरेन्द्रे मोदी मध्यरप्रदेश के जिस शहर से नर्मदा सेवा मिशन का शुभारंभ करेंगे - अमरकंटक
- फ्लिपकार्ट को संभावित तौर पर बेचे जाने से पहले स्नैपडील के बोर्ड में शामिल कलारी कैपिटल की जिस प्रतिनिधि ने ई-कॉमर्स कंपनी से त्यागपत्र दे दिया - वाणी कोला
- एक स्वतंत्र आकलन के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी टेक महिंद्रा वर्ष 2017 में शीर्ष वैश्विक प्रौद्योगिकी सेवा ब्रांड में आ गयी है. वह जिस नंबर पर है - 20
- भारत और निम्न में से जिस देश के मध्य विस्तारित कारोबार समझौते (पीटीए) को लागू किया गया - चिली
- यूरोप के जिस देश में भारत की उजाला योजना एलईडी बल्ब लगाने प्रक्रिया को अपनाया जाएगा - ब्रिटेन
- 39 वर्षीय इमैनुएल मैक्रों ने फ़्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की. मैक्रों देश के जिस नम्बर के राष्ट्रपति हैं - 25वें
- फोर्ब्स की सर्वश्रेष्ठ उद्यम पूंजीपतियों की सूची में जितने पीआईओ शामिल हैं - 11
- भारत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में कुल जितने पदक जीते हैं - 10
- वह राज्य सरकार जिसने स्थानीय उद्यमियों हेतु दीन दयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना की शुरूआत की है - अरुणाचल प्रदेश
- हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम के लिए डब्ल्यूएचओ का सद्भावना दूत जिसे नियुक्त किया गया - अमिताभ बच्चन
- भारतीय रेलवे ने जिस फंड के तहत 900 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की घोषणा की - निर्भया फंड
- वह खिलाड़ी जिसने महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया - दीप्ति शर्मा
- जिस सेना एवं अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र ने आपसी सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - भारतीय नौसेना
- वह भारतीय क्रिकेटर जिसने देश की निर्धन माताओं की मदद के लिये एक फाउंडेशन शुरू किया - सुरेश रैना
- इन्हें हाल ही में फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया - मोहन कात्रा
- इन्हें हाल ही में दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया - ली नाक-यो
- भारत में आयोजित हो रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल कप के लिए टिकट की न्यूनतम कीमत क्या है - 48 रुपये
- एक शोध अध्ययन के अनुसार, भारत में इस वर्ष तक प्रत्येक पांचवां नागरिक वरिष्ठ नागरिक होगा - 2050
- भारत का वह राज्य जहां पोस्टमैन मोबाइल एप्लीकेशन सेवा का शुभारंभ किया गया - मध्य प्रदेश
- भारत की वह नदी जिसमें विलुप्त प्रजाति के 'साइबोल्ड स्मूद सील्ड वाटर स्नेक' नाम के सांप को खोजा गया - गंगा
- वह देश जिसने हैजा फैलने पर देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की - यमन
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Thursday, 18 May 2017
Current Affairs in Hindi (भाग-45)
Labels:
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में