Wednesday, 4 April 2018

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2018 (तीसरा संस्करण जारी)


राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework-NIRF) द्वारा भारत रैंकिंग 2018 संस्करण जारी कर दिया गया है।

प्रमुख बिंदु

➤ मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा इस बार रैकिंग 9 कैटेगरी में जारी की गई है जो कि हैं- ओवरऑल, विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग, कॉलेज , प्रबंधन, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर और लॉ।

 इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग व्यवस्था में सभी सार्वजनिक संस्थानों की सहभागिता को अनिवार्य बनाया जाएगा।

 रैंकिग 2018 में दिल्ली का मिरांडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, AIIMS सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज और NLSIU- बंगलुरू सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज रहा है।

 यूनिवर्सिटी और ओवरऑल कैटेगरी में देश के प्रतिष्ठित संस्थान IISc (बंगलुरू) को शीर्ष स्थान दिया गया है। 

 IIT-मद्रास सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज और IIM-अहमदाबाद सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान के रूप में चुना गया है। 

क्या है NIRF रैकिंग?

NIRF की शुरुआत सितंबर 2015 में हुई थी। अप्रैल 2016 में इसके द्वारा पहली और अप्रैल 2017 में दूसरी भारत रैंकिंग जारी की गई थी।

शैक्षिक संस्थाओं की रैंकिंग के लिये अपनाई जाने वाली यह पद्धति संस्थाओं में अपनाए जाने वाले कई मानदण्डों पर आधारित है, जिसका निर्धारण मानव विकास संसाधन मंत्रालय द्वारा नियुक्त की गई समिति के द्वारा किया जाता है। 

NIRF द्वारा रैंकिंग निम्नलिखित पाँच मानदंडों पर दी जाती है - 

 शिक्षण-अधिगम संसाधन (Teaching, Learning and Resources) 
 अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएँ (Research and Professional Practice)
 पहुँच एवं समावेशिता (Outreach and Inclusivity)
 सनातक परिणाम (Graduation Outcome)
 अवधारणा (Perception)