Monday 2 April 2018

स्टेज 6 इंधन सेवा प्रारंभ करने वाला दिल्ली देश का प्रथम राज्य


भारत स्टेज 6 इंधन सेवा प्रारंभ करने वाला दिल्ली देश का प्रथम राज्य दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से मुकाबला करने के उद्देश्य सेअल्ट्रा-क्लीन भारत स्टेज (बीएस) 6 ग्रेड ईंधन (पेट्रोल और डीजल दोनों) की आपूर्ति प्रारंभ की गई, जो दिल्ली को भारत स्टेज 6 सेवा प्रारंभ करने वाला देश का प्रथम राज्य बनाता है। सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने एनसीटी में अपने सभी 391 पेट्रोल पंपों पर बीएस -6 ईंधन (यूरो-वीस उत्सर्जन मानदंड के बराबर) की आपूर्ति शुरू कर दी है। 

अक्टूबर 2016 में केंद्र सरकार ने बीएस-4 से सीधे बीएस-6 को वर्ष 2020 तक प्रभावी रूप से लागू करने संबंधी फैसला किया था। यह फैसला दिल्ली में उच्च स्तर के वायु प्रदूषण के कारण वर्ष 2018 से प्रभावित किया गया है, जिससे सर्दियों के मौसम में मोटी जहरीली धुंध का सामना ना करना पड़े। यह वायु में उपस्थित कार्बन की मात्रा को नियंत्रित करने और पर्यावरण को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से ईंधन दक्षता में सुधार के लिए प्रयासों को प्रदर्शित करता है। बीएस -4 ईंधन के लाभ: वर्तमान बीएस -4 और नए बीएस-6 ऑटो ईंधन नियमों के बीच के मानकों में बड़ा अंतर सल्फर की उपस्थिति है। बीएस -4 ईंधन में 50 भाग प्रति मिलियन (पीपीएम) सल्फर होता है, जबकि बीएस-5 औरबीएस-6 ग्रेड ईंधन में 10 पीपीएम सल्फर होता है। इससे डीजल कारों से नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन लगभग 70% और कारों से 25% पेट्रोल इंजन से उत्सर्जन कम होगा। यह 80% तक अभूतपूर्व डीजल इंजन कारों से कण उत्सर्जन के कारण फैल रहे कैंसर रोग की संख्या को कम करेगा।