Saturday 7 April 2018

उड़ान योजना के तहत दिल्ली से पठानकोट (पंजाब) की पहली उड़ान


नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित एक समारोह में दिल्ली से पठानकोट (पंजाब) की पहली उड़ान का उद्घाटन किया है।

उड़ान योजना के अनुसार क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) द्वारा पठानकोट हवाई अड्डा खोला गया है पंजाब राज्य में पठानकोट देश का 21वां हवाई अड्डा है, जिसका परिचालन  यात्रियों के लिए शुरू हो गया है।

मुख्य तथ्य

➤ उड़ान एक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना है जो उड़ देश के आम नागरिक के लिए है।

➤ उड़ान के अंतर्गत, सब्सिडी वाले किराए पर असेवित और अनर्जित हवाई अड्डे पर एयर कनेक्टिविटी प्रदान की जाती है।

➤ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरूप्रसाद महापात्रा हैं।

नोट:- उड़ान योजना क्या है बिस्तार से जाननें के लिए दिए गए लिंक पर जायें:-