Saturday, 7 April 2018

‘सहयोग-हायब्लेयोग-2018’ (भारत-दक्षिण कोरिया तटरक्षक बल अभ्यास)


भारत एवं दक्षिण कोरिया के तटरक्षक बलों के बीच संयुक्त रूप से ‘सहयोग-हायब्लेयोग-2018’ (‘SAHYOG- HYEOBLYEOG 2018) नामक युद्धाभ्यास 5 अप्रैल, 2018 को चेन्नई के तट पर आयोजित हुआ।

➤ यह अभ्यास एंटी-पायरेसी, खोज एवं बचाव से संबंधित था।

➤ इस अभ्यास में भारतीय तटरक्षक बल की ओर ड्रोनियर, आईसीजी शौर्य, रानी अब्बाक्का, सी-423 और सी-431 ने हिस्सा लिया। वहीं दक्षिण कोरिया की ओर तट रक्षक पोत ‘बैडेरो’ (‘BADARO) ने हिस्सा लिया।

➤ इस संयुक्त अभ्यास का मिशन था:- कामकाजी सहयोग विकसित करना तथा समुद्री खोज एवं बचाव तथा एंटी-पायरेसी अभियानों में अंतर-संचालकीयता को बढ़ाना।