नासा की हबल स्पेस टेलीस्कोप ( Hubble Space Telescope) ने सबसे अधिक दूर स्थित तारे की खोज की है।
➤ इसे आधिकारिक रूप से MACS J1149 +2223 Lensed Star 1 नाम दिया गया है।
➤ यह पृथ्वी से लगभग 9.3 अरब वर्ष दूर स्थित है लेकिन ग्रेविटेशनल लेंसिंग के माध्यम से इस तारे की अवस्थिति का निर्धारण किया जा सका है।
➤ माइक्रोलेंसिंग एक खगोलीय घटना है जो कि ग्रहों का पता लगाने के लिये गुरुत्वाकर्षण द्वारा वक्रित प्रकाश का उपयोग करती है।
➤ शोधकर्त्ताओं के अनुसार यह तारा हमारे सूर्य से दोगुना अधिक गर्म है एवं दस लाख गुना अधिक चमकीला है।
➤ यह एक सर्पिलाकार आकाशगंगा में अवस्थित है।