Friday, 13 April 2018

यूआईडीएआई ने ई-आधार के लिए एक नया क्यूआर कोड शुरू किया


भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ई-आधार के लिए एक नया क्यूआर कोड शुरू किया है इस क्यूआर कोड में अब आधार धारक की जानकारी के साथ साथ-साथ फोटो भी होगी

क्यूआर कोड

➤ इस कोड में केवल आधार धारक से जुड़ी जानकारी होती थी नए कोड में उसकी फोटो भी होगी

➤ क्यूआर कोड बारकोड लेबल का ही एक रूप है जिसमें छुपी सूचनाओं को मशीन पढ़ सकती हैं

➤ यह आधार कार्ड के त्वरित सत्यापन की सरल ‘ऑफलाइन’ प्रणाली है

➤ ई-आधार, 12 अंकों की विशेष संख्या का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है

➤ बैंक जैसे संस्थान अब आधार कार्ड का सत्यापन ऑफलाइन भी कर पाएंगे

➤ ऑफलाइन सत्यापन की इस सुविधा से एक और विकल्प उपलब्ध होगा और यह सुनिश्चित होगा कि धारक को आधार से जुड़ी किसी सेवा से वंचित नहीं किया जाए

संबंधित व्यक्ति की प्रामाणिकता के लिए फोटो का लगे हाथ उसके चेहरे से मिलान करना होगा साथ ही संबंधित एजेंसी अपने यहाँ लागू खास प्रमाणन योजना के जरिए भी उसका सत्यापन कर सकती है


भारतीय विशिष्टि पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई)

भारतीय विशिष्टि पहचान वर्ष 2009 में गठित भारत सरकार का एक प्राधिकरण है. इसका गठन भारत के प्रत्येक नागरिक को एक बहुउद्देश्यीय राष्ट्रीय पहचान पत्र उपलब्ध करवाने की भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत किया गया।

भारत के प्रत्येक निवासियों को प्रारंभिक चरण में पहचान प्रदान करने एवं प्राथमिक तौर पर प्रभावशाली जनहित सेवाऐं उपलब्ध कराना इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य था। प्राधिकरण ने 29 सितम्बशर 2010 को पहला आधार नम्बहर जारी किया था।