Wednesday, 18 April 2018

करेंट अफेयर्स क्विज (भाग-21)

➤ वर्ष 2018 के लिए घोषित पुलित्ज़र पुरस्कारों में किस समाचार पत्र को सवश्रेष्ठ जर्नलिज्म अवार्ड प्रदान किया गया?
(a) नखलीज टाइम्स
(b) डेली मेल
(c) न्यूयॉर्क टाइम्स
(d) वॉल स्ट्रीट जनरल

उत्तरः c. न्यूयॉर्क टाइम्स

(न्यूयॉर्क सिटी स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी में 16 अप्रैल 2018 को वर्ष 2018 के पुलित्ज़र पुरस्कारों की घोषणा हुई. इसमें न्यूयॉर्क टाइम्स ऑफ सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता अवार्ड के लिए चुना गया।)


➤ केंद्रीय कैबिनेट ने 11 अप्रैल, 2018 को संघ शासित प्रदेशों के उप-राज्यपालों के वेतन वृद्धि को मंजूरी दी। उप-राज्यपालों का वेतन बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 1, 50,000 रुपये
(b) 1, 90,000 रुपये
(c) 2,00,000 रुपये
(d) 2,25,000 रुपये

उत्तरः  d 2,25,000 रुपये


➤ हाल ही में जारी नये दिशा-निर्देशों के अनुसार ईपीएफओ में अब कितनी राशि तक के ऑफलाइन क्लेम स्वीकार किये जायेंगे?
(a) 10 लाख रुपये
(b) 20 लाख रुपये
(c) 30 लाख रुपये
(d) 40 लाख रुपये

उत्तरः  a. 10 लाख रुपये

(कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने फैसला किया है कि वह अब 10 लाख रुपये तक के दावे ऑफलाइन फिजिकल फॉर्म के माध्यम से भी स्वीकार करेगा।)


➤ ऑनलाइन टिकट बुकिंग के संबंध में जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार एक यूजर आइडी से एक महीने में कितने टिकट बुक कराये जा सकते हैं?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

उत्तरः a. 6

(एक महीने में एक यूजर आइडी से सिर्फ छह टिकट बुक किए जा सकते हैं अगर यूजर ने आधार कार्ड से सत्यापन कराया है तो एक महीने में 12 टिकट बुक करा सकता है।)


➤ हाल ही में कौन-सा बैंक देश का दूसरा बड़ा बैंक बन गया है?
(a) एसबीआई
(b) आईसीआईसीआई
(c) एक्सिस बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक

उत्तरः d. कोटक महिंद्रा बैंक

(बाजार पूंजीकरण के लिहाज से अब कोटक महिंद्रा बैंक देश का दूसरा बड़ा बैंक बन गया है, कोटक महिंद्रा बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को दूसरे से तीसरे स्थान पर धकेल दिया है।)


➤ हाल ही में किस शिक्षण संस्थान द्वारा किये गये शोध से पता चला कि सिंधु घाटी सभ्यता का अंत 900 वर्ष के सूखे के कारण हुआ था?
(a) आईआईटी खड़गपुर
(b) आईआईएम बंगलुरु
(c) टेरी
(d) स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट स्टडीज

उत्तरः a. आईआईटी खड़गपुर

(आईआईटी, खड़गपुर के शोधकर्ताओं द्वारा किये गये अध्ययन में यह पाया गया है कि सिंधु घाटी सभ्यता का अंत 900 वर्षों के भयंकर सूखे के कारण हुआ।)


➤ भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास का क्या नाम है?
(a) गगनभेदी 2018 
(b) गगन शक्ति 2018
(c) आकाश शक्ति 2018
(d) वायु बल 2018

उत्तरः b. गगन शक्ति 2018

(भारतीय वायुसेना द्वारा अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास ‘गगन-शक्ति 2018’ आयोजित किया गया।)


➤ विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2018 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितना प्रतिशत रहेगी?
(a) 7.3 प्रतिशत
(b) 7.0 प्रतिशत
(c) 6.3 प्रतिशत
(d) 8.3 प्रतिशत

उत्तरः a. 7.3 प्रतिशत

(विश्व बैंक का अनुमान है कि वर्ष 2018 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहेगी और वर्ष 2019 तथा वर्ष 2020 में यह बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।)


➤ भारत ने मेघालय कम्युनिटी-लेड लैंडस्केप्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) 55
(b) 50
(c) 75
(d) 48 

उत्तरः d. 48 

(भारत ने 16 अप्रैल 2018 को मेघालय कम्युनिटी-लेड लैंडस्केप्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक के साथ 48 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।)


➤ भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने किस देश के सीमा पर 72 घंटों के भीतर 5,000 से अधिक उड़ानें भरी हैं?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) रूस

उत्तरः a. पाकिस्तान

(भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा पर 72 घंटों के भीतर 5,000 से अधिक उड़ानें भरी हैं।)


➤ गगनशक्ति, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है? 
(a) डीआरडीओ द्वारा विकसित यूएवी 
(b) इसरो द्वारा विकसित नयी राडार प्रणाली 
(c) भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अभ्यास 
(d) भारत सरकार का क्लाउड कंप्युटिंग कार्यक्रम

उत्तरः c भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अभ्यास 


➤ अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर पाकिस्तान में लोकल टूर्नामेंट खेलने को लेकर करीब कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
(a) 5 लाख रुपये
(b) 10 लाख रुपये
(c) 2.5 लाख रुपये
(d) 15 लाख रुपये

उत्तरः c. 2.5 लाख रुपये

(अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहज़ाद पर पाकिस्तान में लोकल टूर्नामेंट खेलने को लेकर करीब 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।)


➤ केंद्र सरकार के मुताबिक, नक्सल प्रभावित ज़िलों में से कितने ज़िलों में उसका प्रभाव या तो खत्म हो चुका है या उसकी मौजूदगी न के बराबर है?
(a) 50
(b) 60
(c) 25
(d) 44

उत्तरः d. 44

(केंद्र सरकार के मुताबिक, नक्सल प्रभावित जिलों में से 44 जिलों में उसका प्रभाव या तो खत्म हो चुका है या उसकी मौजूदगी न के बराबर है।)


➤ हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति विन मिंत ने दर्जनों राजनीतिक बंदियों और 51 विदेशी नागरिकों समेत 8500 से अधिक कैदियों को माफी दी है?
(a) म्यांमार
(b) श्रीलंका 
(c) रूस
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तरः a. म्यांमार

(म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिंत ने दर्जनों राजनीतिक बंदियों और 51 विदेशी नागरिकों समेत 8500 से अधिक कैदियों को माफी दी है।)


➤ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नए प्रस्ताव के मुताबिक दर्शकों की सही संख्या का पता लगाने के लिए किस उपकरण में चिप लगाई जायेगी?
(a) टीवी
(b) रेडियो
(c) मोबाइल
(d) लैपटॉप

उत्तरः a. टीवी

(सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नए प्रस्ताव के मुताबिक टीवी में लगने वाले नए सेट-टॉप बॉक्स में एक चिप लगाई जाएगी जिससे की टीवी दर्शकों की सही संख्या का पता लग सकेगा।)


➤ भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) ने किस राज्य के लिए 550 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर मेगा पर्यटन गंतव्य परियोजना के विकास के लिए एक परियोजना पर हस्ताक्षर किये?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) बिहार

उत्तरः c. आंध्र प्रदेश

(भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) ने 550 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकिन्डा में भैरव लंका में एक मेगा पर्यटन गंतव्य परियोजना के विकास के लिए एक प्राइवेट कम्पनी के साथ समझौता किया।)


➤ हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में झूम खेती के कारण प्रतिवर्ष प्रति हैक्टेयर 30.62 मीट्रिक टन की मृदा का क्षय हो रहा है? 
(a) नगालैंड 
(b) असम 
(c) मणिपुर 
(d) मिजोरम

उत्तरः a नगालैंड 


➤ अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का क्या नाम है जिसने नियुक्ति के दो ही दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) डेविड कॉर्नर
(b) जे एस कोमेट
(c) मैथ्यू फील्ड्स
(d) जॉन लर्नर

उत्तरः d. जॉन लर्नर

(अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन लर्नर ने नियुक्ति के दो ही दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।)


➤ राष्ट्रमंडल इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग कितनी है? 
(a) दूसरी 
(b) पांचवीं 
(c) आठवीं 
(d) दसवीं

उत्तरः d  दसवीं


➤ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 6 दिवसीय यूरोप यात्रा के दौरान पहले किस देश में जा रहे हैं?
(a) स्पेन
(b) फ्रांस
(c) स्वीडन
(d) नॉर्वे

उत्तरः c. स्वीडन

(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी यूरोप यात्रा पर रवाना होंगे अपनी 6 दिनों की यात्रा पर प्रधानमंत्री स्वीडन और ब्रिटेन का दौरा करेंगे।)


➤ राज्यों के बीच आपसी माल परिवहन के लिए बनाई गई किस प्रणाली को हाल ही में पांच राज्यों ने आरंभ किया?
(a) ई-वे बिल प्रणाली
(b) रोड-सेफ्टी बिल सिस्टम
(c) कंपल्सरी रोड टैक्स 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तरः a. ई-वे बिल प्रणाली

(राज्यों के बीच आपसी माल परिवहन के लिए बनाई गई ई-वे बिल प्रणाली 15 अप्रैल 2018 से पांच राज्यों में आरंभ की गई इन राज्यों में आंध्रप्रदेश, गुजरात, केरल, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।)


➤ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित किस राष्ट्रीय योजना का हाल ही में शुभारम्भ किया?
(a) स्वस्थ भारत मिशन
(b) आयुष्मान भारत योजना
(c) सर्वजन स्वास्थ्य योजना
(d) स्वस्थ भारत, सफल भारत

उत्तरः b. आयुष्मान भारत योजना

(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के मौके पर नरेंद्र मोदी  ने यह योजना छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लॉन्च की।)


➤ हाल में भारत के किस पड़ोसी देश की सरकार ने सरकारी सेवाओं में विशेष श्रेणी के लोगों को प्रदत  समाप्त करने की घोषणा की है?
(a) बांग्लादेश
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका

उत्तरः a बांग्लादेश


➤ महाराष्ट्र सरकार ने किस दिग्गज अभिनेता को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना है?
(a) धर्मेद्र
(b) सलमान खान
(c) अनिल कपूर
(d) बोनी कपूर

उत्तरः a. धर्मेद्र

(महाराष्ट्र सरकार ने दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना है।)


➤ कौन कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस के सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं?
(a) मनिका बत्रा
(b) शामिनी कुमरेसन
(c) मधुरिका पाटकर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तरः  a. मनिका बत्रा

(भारत की महिला एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा ने 14 अप्रैल 2018 को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है मानिका बत्रा ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर की मेंगयू यू को 4-0 से हराया।)


➤ भारत के निम्न में से किस शहर में ‘इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2018’ का दूसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) पटना

उत्तरः c. नई दिल्ली

(सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी और भारतीय टेलीकॉम उद्योग पर आधारित एवं इन क्षेत्रों से जुड़े हितधारकों को एक मंच प्रदान करने वाली दूसरी मोबाइल कांग्रेस 25 से 27 अक्टूबर 2018 तक राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाएगी!)


➤ किस देश ने शून्य कार्बन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के लिए सभी नए अपतटीय तेल खोज पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है? 
(a) न्यूजीलैंड
(b) श्रीलंका
(c) कुवैत
(d) इराक

उत्तरः a. न्यूजीलैंड

(न्यूजीलैंड की सरकार ने जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए अपतटीय तेल खोज के लिए नई मंज़ूरी ना देने का फैसला किया है।)


➤ किस देश ने 700 किलोमीटर रेंज वाली बाबर मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
(a) नेपाल
(b) रूस
(c) चीन
(d) पाकिस्तान

उत्तरः d. पाकिस्तान

(पाकिस्तान ने स्वदेशी क्रूज़ मिसाइल बाबर के और अधिक रेंज वाले वर्ज़न का सफल परीक्षण किया है यह मिसाइल 700 किलोमीटर की रेंज तक ज़मीन और समुद्र में लक्ष्य पर हमले करने मंज सक्षम है।)


➤ ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के आखिरी 10वें दिन भारत ने कितने पदकों के साथ बहुत ही शानदार अंदाज में अपने शानदार अभियान का समापन किया?
(a) 66
(b) 70
(c) 75
(d) 80

उत्तरः a. 66

(ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के आखिरी 10वें दिन भारत ने 66 पदकों के साथ बहुत ही शानदार अंदाज में अपने शानदार अभियान का समापन किया।)


➤ 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को प्राप्त पदकों का सही क्रम कौन सा है? 
(a) स्वर्ण-26, रजत-18, कांस्य-22 
(b) स्वर्ण-28, रजत-20, कांस्य-18 
(c) स्वर्ण-26, रजत-20, कांस्य-20 
(d) स्वर्ण-28, रजत-18, कांस्य-22

उत्तरः c स्वर्ण-26, रजत-20, कांस्य-20 


➤ 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पदक तालिका में प्रथम चार स्थान पर कौन से देश रहे? 
(a) आस्ट्रेलिया-भारत-इंगलैंड-कनाडा 
(b) आस्ट्रेलिया-कनाडा-भारत-इंगलैंड 
(c) आस्ट्रेलिया-कनाडा-इंगलैंड-भारत 
(d) आस्ट्रेलिया-इंगलैंड-भारत-कनाडा

उत्तरः d आस्ट्रेलिया-इंगलैंड-भारत-कनाडा


➤ भारत के किस संस्थान ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के मनोवैज्ञानिक उपचार कार्यक्रम (पीएफए) को अपनाने का निर्णय लिया है जो कि विश्व में ऐसा करने वाला दूसरा संस्थान है? 
(a) सफदरजंग अस्पताल 
(b) तिहाड़ जेल 
(c) मेदांत अस्पताल 
(d) एम्स

उत्तरः b तिहाड़ जेल 


➤ हाल में संयुक्त राज्य अमेरिका ने ‘फॉर्म-27’ को वापस लेने की मांग की है। इसका संबंध निम्नलिखित में से किससे है? 
(a) मेक इन इंडिया से 
(b) विदेशी उपकरणों का भारत में निर्माण 
(c) एंटी डंपिंग प्रशुल्क से 
(d) भारतीय पेटेंट कानून से 

उत्तरः d भारतीय पेटेंट कानून से 

(यह भारतीय पेटेंट कानून की विशिष्ट वैधानिक आवश्यकता है जिसके तहत पेटेंट धारकों को अनिवार्य तौर पर घोषित करना होता है कि देश में एकाधिकार का अनुपालन कैसे किया जा रहा है।)


➤ हाल में ‘स्फेयर उपकरण’ (SPHERE instrument) से तारों के चारों ओर पहली बार धूलभरी डिस्क खोजा गया है। ‘स्फेयर उपकरण’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है? 
(a) केपलर 
(b) वेरी लार्ज टेलीस्कोप, चिली 
(c) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन 
(d) अमेरिकी जीपीएस प्रणाली 

उत्तरः b वेरी लार्ज टेलीस्कोप, चिली  

(स्फेयर उपकरण, चिली स्थित ईएसओ की वेरी लार्ज टेलीस्कोप में लगा है।)


➤ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल, 2018 को आयुष्मान भारत स्कीम के तहत पहला स्वास्थ्य केंद्र का जंगला (बीजापुर) में उद्घाटन किया। यह किस राज्य में स्थित है? 
(a) मध्य प्रदेश 
(b) कर्नाटक 
(c) छत्तीसगढ़ 
(d) राजस्थान

उत्तरः c छत्तीसगढ़ 


➤ प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में वन धन योजनाा का शुभारंभ किया। इसका क्या उद्देश्य है? 
(a) जनजातीय समुदायों को सशक्त करना 
(b) प्रत्येक गांव में न्यूनतम 33 प्रतिशत वन 
(c) देश के प्रत्येक शहर में न्यनूतम 33 प्रतिशत वन 
(d) वृक्षारोपण के द्वारा ग्रामीण कृषकों की आय में वृद्धि 

उत्तरः a जनजातीय समुदायों को सशक्त करना 

(14 अप्रैल, 2018 को डॉ- अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में वन धन योजना का शुभारंभ किया।)


➤ हाल में ‘ब्लू चिप कलाकार’ (चित्रकार) राम कुमार का 14 अप्रैल, 2018 को निधन हो गया। ब्लू चिप कलाकार (Blue Chip artist) से आपका क्या आशय है? 
(a) वह कलाकार जो अपनी कला को वैश्विक पहचाान दिलाने में अधिक विश्वास रखता है। 
(b) वह कलाकार जो अपनी कलाकारी में स्थानिकता को अधिक महत्व देता है। 
(c) वह कलाकार जो चित्रकारी में कंप्यूटर से जैसी आधुनिकी प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल को आवश्यक समझता है। 
(d) वह कलाकार जो अपनी कला के आर्थिक मूल्य को अधिक महत्ता प्रदान करता है।

उत्तरः d वह कलाकार जो अपनी कला के आर्थिक मूल्य को अधिक महत्ता प्रदान करता है।


➤ मिलोस फोरमैन, जिनका हाल में देहांत हो गया, क्या थे? 
(a) ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक 
(b) बुकर पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार 
(c) मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार 
(d) साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कवि

उत्तरः a  ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक 


➤ संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल में भारत कीे ‘जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफरेंसेस’ (जीएसपी) समीक्षा की घोषणा की है। जीएसपी क्या है? 
(a) अमेरिकी व्यापार कार्यक्रम 
(b) भारत को सामरिक देश घोषित करना 
(c) भारतीयों को एचआईवी वीजा 
(d) रक्षा सहयोग व रक्षा उत्पादन

उत्तरः a अमेरिकी व्यापार कार्यक्रम


➤ 13 अप्रैल, 2018 को स्मार्ट इम्प्रेस्ट कार्ड का शुभारंभ किया गया। यह निम्नलिखित में से किस मंत्रालयमें 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन भुगतान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आरंभ किया गया है? 
(a) केंद्रीय विद्युत मंत्रालय 
(b) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 
(c) केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्रालय 
(d) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

उत्तरः c केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्रालय 


➤ 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में निम्नलिखित में से किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है? 
(a) मॉम 
(b) न्यूटन 
(c) इरादा 
(d) टॉयलेट-एक प्रेमकथा

उत्तरः b न्यूटन


➤ हेरिटेज फाउंडेशन की ‘आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2018’ में भारत की रैंकिंग कितनी है? 
(a) 133वीं 
(b) 143वीं 
(c) 130वीं 
(d) 123वीं

उत्तरः c 130वीं 


➤ निम्नलिखित में से क्या 14 अप्रैल को मनाया जाता है? 
1. विशु 
2. पुथांदु 
3. मसादी 
(a) केवल 1 व 2 
(b) केवल 2 व 3 
(c) केवल 1 व 3 
(d) 1, 2 व 3

उत्तरः d 1, 2 व 3


➤ निम्नलिखित में से किसने विदेशियों के लिए वेब आधारित एप्लिकेशन ‘ई-एफआरआरओ’ का शुभारंभ किया है? 
(a) केंद्रीय वित्त मंत्रालय 
(b) विदेश मंत्रालय 
(c) वाणिज्य मंत्रालय 
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय

उत्तरः d केंद्रीय गृह मंत्रालय


➤ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13 अप्रैल, 2018 को किस जगह पर डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक देश को समर्पित किया? 
(a) पुणे 
(b) लखनऊ 
(c) नई दिल्ली 
(d) भोपाल

उत्तरः c नई दिल्ली 


➤ निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) की त्वरित तैनाती के लिए एक कार्यदल का गठन किया गया है? 
(a) के. कस्तुरीरंगन 
(b) जयंत सिन्हा 
(c) के. राधाकृष्णन 
(d) अमिताभ कांत

उत्तरः b  जयंत सिन्हा 


➤ नासा का माइक्रो-11 मिशन का क्या उद्देश्य है?
(a) शून्य गुरुत्वाकर्षण में रक्तचाप व हृदय धड़कन  परीक्षण
(b) शून्य गुरुत्वाकर्षण में फसल का विकास
(c) शून्य गुरुत्वाकर्षण में श्वसन प्रणाली की कार्यविधि
(d) शून्य गुरुत्वाकर्षण में शुक्राणु की गतिविधि परीक्षण

उत्तरः d


➤ हाल में खबरों में रहा ‘ऑरोरा स्टेशन’ क्या है?
(a) आर्कटिक में संयुक्त राष्ट्र संघ का शोध स्टेशन
(b) अंटार्कटिका में विश्व का सबसे बड़ा हिम संग्रहालय
(c) अंटलांटिक में संयुक्त राज्य अमेरिका का मिसाइल अड्डा
(d) अंतरिक्ष में प्रस्तावित प्रथम लक्जरी होटल

उत्तरः d शून्य गुरुत्वाकर्षण में शुक्राणु की गतिविधि परीक्षण


➤ बच्चों के मन से गणित का भय दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन की घोषणा की है?
(a) बिहार के शिक्षा मंत्री
(b) केरल के शिक्षा मंत्री
(c) गुजरात के शिक्षा मंत्री
(d) दिल्ली के शिक्षा मंत्री

उत्तरः c गुजरात के शिक्षा मंत्री


➤ कैंब्रिज एनालिट्का का संबंध हाल में किस घोटाला से जोड़ा गया है?
(a) पीएनबी घोटाला
(b) हवाला घोटाला
(c) डाटा घोटाला
(d) रक्षा खरीद घोटला

उत्तरः c डाटा घोटाला


➤ रक्षा प्रदर्शनी ‘डेफएक्सपो 2018’ कहां आयोजित हो रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) जयपुर
(d) चेन्नई

उत्तरः d चेन्नई


➤ केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री  हरदीप सिंह पुरी के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत अपशिष्ट का निपटान वैज्ञानिक तरीके से होता है?
(a) केवल 15 प्रतिशत
(b) केवल 20 प्रतिशत
(c) केवल 25 प्रतिशत
(d) केवल 30 प्रतिशत

उत्तरः c केवल 25 प्रतिशत