Monday 16 April 2018

Current Affairs in Hindi (भाग-90)

  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए जिस अभिनेता को मरणोपरांत दादा साहेब फाल्के सम्मान देने की घोषणा की है- विनोद खन्ना
  • पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों की जितने  किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में वेल्स के केन चारिग को 10-0 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत लिया- 65 किलोग्राम
  • पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने जिस पूर्व प्रधानमंत्री को राजनीति हेतु आजीवन अयोग्य घोषित किया- नवाज शरीफ
  • किस दक्षिण भारतीय क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक गठबन्धन (NDA) से पृथक होने की घोषणा मार्च 2018 में की है? – तेलुगूदेशम पार्टी (TDP)
  • किस प्रसिद्ध पंजाबी पॉप सिंगर को एक अदालत ने मानव तस्करी के एक मामले में दो वर्ष कारावास की सजा मार्च 2018 में सुनाई? – दलेर मेंहदी
  • कर्नाटक राज्य की सरकार द्यारा किस समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का स्तर प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव मार्च 2018 में भेजा गया है? – लिंगायत
  • आन्ध्र प्रदेश में पहला पूर्णरूप से महिलाओं द्यारा संचालित कौन सा रेलवे स्टेशन मार्च 2018 में बनाया गया है? – चन्द्रागिरि
  • भारत के किस राज्य ने अपना पृथक झण्डा तैयार कर केन्द्र सरकार को स्वीकृति के लिए मार्च 2018 में भेजा है? – कर्नाटक
  • फोब्र्स पत्रिका द्यारा मार्च 2018 में जारी अरबपतियों की सूची में भारत में सर्वाधिक सम्पत्ति वाला व्यक्ति कौन है? – मुकेश अम्बानी
  • आईबीएसएफ (IBSF) स्नूकर टीम वर्ल्ड कप का पहला संस्करण किस राष्ट्र ने जीता? – भारत
  • भारत की किस महिला पहलवान ने विश्केक (किर्गिस्तान) में सम्पन्न एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में मार्च 2018 में स्वर्ण पदक जीता? – नवजोत कोर
  • भारत के किस निशानेबाज ने आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पद्धा में नए रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता? – शाहजर रिजवी
  • भारत की कौनसी महिला निशानेबाज विश्व कप निशानेबाजी में सबसे कम उम्र में एकल महिला वर्ग में स्वर्ण पदक एवं मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला मार्च 2018 में हो गई? – मनु भास्कर
  • खिल भारतीय फुटबाल महासंघ का 11वीं आई लींग फुटबाल टूर्नामेंट मार्च 2018 में किसने जीता? – पंजाब मिनर्वा
  • त्रिपुरा में विधान सभा निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के बाद मार्च 2018 में कौन मुख्यमंत्री बना? – विप्लब देय
  • जिस भारतीय निशानेबाज ने कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में स्वर्ण पदक जीत लिया- तेजस्विनी सावंत
  •  21वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी का नाम है- श्रेयसी सिंह
  • वह देश जिसने हाल ही में दक्षिण सागर में अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया – चीन
  • शहीद भगत सिंह को दिल्ली प्रवास में पनाह देने वाले व्यक्ति का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – नसीम मिर्जा चंगेजी
  • वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा कराये गये सर्वेक्षण में कहा गया कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत 2018 में चीन को भी पीछे छोड़ देगा - सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट रिपोर्ट
  • हरियाणा के 15 साल के निशानेबाज जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता – अनीश भानवाला
  • इन्हें हाल ही में बैंक बोर्ड ब्यूरो के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया – भानु प्रताप शर्मा
  • अमेरिकी शोध संस्थान ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा जारी वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक-2018 में भारत का स्थान – 130
  • निशानेबाज अनीस भनवाला ने 30 अंक के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
  •  भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने पुरुषों की जितने किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका के जोहानस बोथा को हराकर लगातार तीसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता-74 किलोग्राम
  • जिस राज्य में जनजातीय कल्याण के लिए 'क्वेस्ट' पहल की शुरूआत की गयी है- महाराष्ट्र
  • केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस शहर में प्रतिष्ठित आतंकवाद विरोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के रीजनल हब काम्प्लेक्स का उद्घाटन किया है- हैदराबाद
  • भारत ने जिस देश के साथ नाविकों के सामर्थ्य को मान्यता देने से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- दक्षिण कोरिया
  • दिल्ली सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को उनकी पाठ्यपुस्तक पढ़ने एवं गणित के प्रश्नों को हल करने में सक्षम बनाने हेतु चलाए गये अभियान का नाम – मिशन बुनियाद
  • इसरो द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किये गये नैविगेशन सेटेलाईट का नाम - आईआरएनएसएस-1आई
  • वह स्थान जहां की अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में तीन भारतीयों को 517 साल की कैद की सजा सुनाई – दुबई
  • वह बैंक जिस पर आरबीआई ने निर्देशों का पालन नहीं करने पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया – आईडीबीआई
  • नीति आयोग द्वारा बनाए गये पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम में क्षेत्र के विकास हेतु जितने सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा की गई- पांच सूत्रीय
  • वह मुस्लिम बहुल देश जिसके मंत्रिमंडल ने महिलाओं एवं पुरुषों के लिये समान वेतन कानून को मंजूरी प्रदान की – यूएई
  • जिस महिला टीम की तेज़ गेंदबाज़ आन्या श्रबसोल क्रिकेट की मशहूर पत्रिका विज़डन के कवर पेज पर फीचर होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं- इंग्लैंड
  • बबीता फोगाट ने ऑस्ट्रेलिया में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 8वें दिन महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम स्पर्धा में जो पदक जीता- रजत पदक
  • भारतीय निशानेबाज़ ओम प्रकाश मिथरवाल ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 201.1 अंक के साथ 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जो पदक जीता- कांस्य पदक
  • पनामा सरकार ने वेनेज़ुएला की सभी एयरलाइंस की उड़ानों पर जितने दिनों के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है-90
  • बंधन बैंक ने अपने सीईओ और एमडी चंद्र शेखर घोष को जितने साल के लिए इस पद पर पुनर्नियुक्त किया है-3 साल
  • वर्ल्ड एक्सपो 2020 का आयोजन स्थल जिसके लिए भारत सरकार ने हाल ही में एक्सपो प्रबंधकों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं – दुबई
  • जिस भारतीय शूटर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत को 12वां स्वर्ण पदक दिलाया- श्रेयसी सिंह
  • 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के मेन्स हेवीवेट पारा-पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में पावरलिफ्टर सचिन चौधरी ने जो पदक जीता- कांस्य पदक
  •  कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ी मनिका बत्रा को दिल्ली सरकार जितने लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की-14 लाख रुपये
  • वह देश जिसने सीरिया में कथित रासायनिक हमले की जांच के लिये प्रस्ताव दायर किया था – रूस
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पैरा पॉवरलिफ्टिंग में पुरुष हैवीवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता – सचिन चौधरी
  • इन्हें हाल ही में नासकॉम का चेयरमैन बनाया गया – रिशाद प्रेमजी
  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे मंत्री का हाल ही में एम्सल में इलाज के दौरान निधन हो गया - हेमचंद यादव
  • मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जितने  मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता-25 मीटर
  • ‘पृथ्वी की सबसे फिट महिला' के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलियाई वेटलिफ्टर टिया-क्लेयर टूमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जितने किलोग्राम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है-58 किलोग्राम
  • जिस देश ने सीरिया गैस हमले की यूएन जांच का अमेरिकी प्रस्ताव ठुकराया- रूस
  • जिस देश की कंपनी वीवीफ्लाय इलेक्ट्रॉनिक्स ने खर्राटा बंद करने के लिए आंखों पर पहनने वाला स्मार्ट मास्क 'स्नोर सर्कल' बनाया है- चीन
  • वह स्थान जहां देश के सबसे शक्तिशाली रेल इंजन का उद्घाटन किया गया – मधेपुरा
  • महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस स्थान पर ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम की शुरुआत की- मोतिहारी
  • वह स्थान जहां तीन बार चीनी सैनिकों के घुसपैठ को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी गई है - लद्दाख कीपैंगोंग झील
  • वह अमेरिकी स्टेट जहां की गवर्नर ने हाल ही में नेट न्यूट्रिलिटी बिल पर हस्ताक्षर किये – ऑरेगोन
  • वह देश जिसमें अल्पसंख्यक सिख महिलाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण केंद्र आरंभ करने की घोषणा की गई – पाकिस्तान
  • वह कम्पनी जिसके साथ सेना द्वारा 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेटों की खरीद के लिए समझौता किया गया है - एस.एम.पी.पी प्राइवेट लिमिटेड
  • भारत और जिस देश ने 09 अप्रैल 2018 को सिलीगुड़ी से पारबतीपुर के बीच 129.5 किलोमीटर लंबी तेल पाइपलाइन के निर्माण सहित छह सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए- बांग्लादेश
  • भारतीय निशानेबाज़ हिना सिद्धू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा न्यूज पोर्टल और मीडिया वेबसाइटों के नियमन हेतु इतने सदस्यों की एक समिति का गठन किया है – 10
  • क्रूड स्टील अथवा कच्चा इस्पात उत्पादन करने के मामले में भारत का विश्व में स्थान है – दूसरा
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में 69 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय वेटलिफ्टर का नाम है – दीपक लाठेर
  • अमेरिका द्वारा लगाए गये प्रतिबंधों के बावजूद भारत इस देश से एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम खरीदने की तैयारी में है - रूस
  • ‘उड़ान-आरसीएस’ योजना के तहत 21वें हवाई अड्डे के रूप में एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू हो गया – पठानकोट
  • वह विभाग जिसके आन्तरिक समूह का गठन किया गया है जो अत्यधिक धनाड्य लोगों के कर/लोन अदायगी संबंधी मामलों की जांच करेगा – केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
  • वह महिला भारोत्तोलक जिसने कॉमनवेल्थ गेम्स में 53 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता – संगीता चानू
  • स्कॉटलैंड यार्ड के आतंकवाद विरोधी प्रमुख के रूप में इस भारतीय मूल के व्यक्ति को नियुक्त किया गया – नील बसु
  • वह स्थान जहां हाल ही में जंग-ए-आजादी स्मारक बनाया गया है – करतारपुर
  • ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जिनके खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी का आदेश दिया – लूला दा सिल्वा
  • केंद्र सरकार द्वारा जारी NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को टॉप रैंक प्राप्त हुआ है - आईआईएससी, बेंगलुरु
  • बीसीसीआई चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद के स्थान इनका चयन किया गया है – आशीष कपूर
  • वह मंदिर जिसके कोषागार को 34 वर्ष बाद खोला जायेगा – जगन्नाथ मंदिर
  • वह समुदाय जिसे अमित शाह ने अलग धर्म का दर्जा नहीं देने की घोषणा की – लिंगायत
  • जिस देश ने भारत द्वारा उपहार में दिए गए दो नेवी हेलीकॉप्टर्स में से एक वापस करने का फैसला किया है- मालदीव
  • चाइना अकैडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी के मुताबिक, चीन इस साल जून में जिस देश के लिए दो रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स लॉन्च करेगा- पाकिस्तान
  • वह कॉलेज जिसे NIRF रैंकिंग में टॉप रैंक प्राप्त हुआ है - आईआईटी, मद्रास
  • वह कम्पनी जिसके पेमेंट बैंक ने हाल ही में कामकाज शुरू कर दिया है – जियो
  • गुजरात सरकार ने हाल ही में जिसे वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है- अहमद पटेल
  • तुर्की ने जिस देश से मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने का सौदा पक्का किया- रूस
  • भारत और जिस देश के बीच पहली बार कंटेनर ट्रेन का परीक्षण शुरू हो गया- बांग्लादेश
  • जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने भारत में सौर उपकरण बनाने हेतु मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर चीन की जीसीएल कंपनी के साथ जितने करोड़ रुपये का समझौता किया है-6,047 करोड़ रुपये