Wednesday 25 April 2018

Current Affairs in Hindi (भाग-92)

  • हाल ही में मेकोंग नदी में पहली बार इस प्रजाति की जनसंख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई – डॉल्फिन
  • टाटा ने इन्हें वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है – एस जयशंकर
  • विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में अव्वल हैं – भारत
  • हाल ही में इस आईटी कम्पनी के सीईओ को 38 करोड़ डॉलर यानी 2525 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई - गूगल
  • मॉडल जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा को माफ करने वाली उनकी जेसिका की बहन का नाम है – सबरीना लाल
  • वह देश जिसके एक सरकारी बैंक ने रोबोट संचालित पहला मानवरहित बैंक शुरु किया – चीन
  • वह राज्य जहां से 27 वर्ष बाद पूरी तरह से अफस्पा हटाया गया - मेघालय
  • इन्हें हाल ही में इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है - अबिये अहमद
  • इन्हें हाल ही में भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया – आर. बी. पंडित
  • लगभग 2654 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी ने इस कम्पनी की 1122 करोड़ की संपत्ति जब्त की - डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
  • रूस में मार्च 2018 में राष्ट्रपति पद के लिए सम्पन्न निर्वाचन में कौन पुन: राष्ट्रपति निर्वाचित हुआ है? – ब्लादिमीर पुतिन
  • 21वें राष्ट्रमण्डल खेल अप्रैल 2018 में आस्ट्रेलिया में कहाँ आयोजित हो रहे है? – गोल्डकोस्ट (क्वींसलैण्ड)
  • भारत के पड़ोसी राष्ट्र चीन में कौन पुन: प्रधानमंत्री मार्च 2018 में निर्वाचित हुआ है? – ली. केकियांग (Li. Keqiang)
  • किस राष्ट्र ने जून 2017 में लापता 39 भारतीय कामगारों के मारे जाने की पुष्टि मार्च 2018 में की गई? – इराक
  • अमरीका की वाणिज्यिक पत्रिका फोब्र्स (Forbes) द्यारा 7 मार्च, 22018 को जारी विश्व के अरबपतियों की सूची में प्रथम स्थान किसका है? – जेफ बेजोस
  • मार्च 2018 में लॉस एंजिल्स में प्रदान किए गए 90वें आॅस्कर पुरस्कारों (एकेडमी पुरस्कार) में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया? – द शेप आॅफ वाटर
  • किस ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी का 76 वर्ष की आयु में 14 मार्च, 2018 को निधन हो गया? – स्टीफन हॉकिंग
  • अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबन्धन (International Solar Alliance) का पहला शिखर सम्मेलन 11 मार्च, 2018 को कहाँ सम्पन्न हुआ? – नई दिल्ली
  • बहुराष्ट्रीय नौसैनिक संयुक्ताभ्यास किस नाम से भारत में मार्च 2018 में सम्पन्न हुआ? – मिलन
  • अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (IAAF) की 17वीं विश्व इनडोर एथलेक्टिस चैम्पियनशिप का आयोजन मार्च 2018 में कहाँ सम्पन्न हुआ? – ब्रिटेन (बर्मिधम)
  • मलेशिया में मार्च 2018 में आयोजित सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट किसने जीता? – आस्ट्रेलिया
  • भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में किस महिला को पुन: राष्ट्रपति पद पर मार्च 2018 में निर्वाचित किया गया? – विद्या देवी भंडारी
  • जिस देश में अब तक का पहला भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है- स्वीडन
  • वह देश जिसने सीरिया के लिए 50 मिलियन यूरो मानवतावादी सहायता की घोषणा की है- फ्रांस
  • जिस शहर को भारत में सबसे अधिक आय का भुगतान करने वाला शहर माना जाता है- बेंगलुरु
  • वह देश जिसने 16 अप्रैल 2018 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एनजीओ समिति समेत आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) की छह संस्थाओं के चुनाव में जीत दर्ज की है- भारत
  • संयुक्त राष्ट्र की विश्व धरोहर सूची में 1073 स्थल शामिल हैं जिनमें से इटली में 53, चीन में 52 और भारत में जितने स्थल स्थित हैं-36
  • इन्होने हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली डॉयलाग कमीशन(डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया – आशीष खेतान
  • वह ब्रांड जिसे हाल ही में भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बताया गया – सैमसंग
  • हाल ही में इस धार्मिक स्थान को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा साइलेंस ज़ोन घोषित किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी – अमरनाथ गुफा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोप की यात्रा के दौरान इस देश के साथ जॉइंट एक्शन प्लान जारी किया – स्वीडन
  • राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए राष्ट्रीय परिषद् की पहली बैठक यहां आयोजित की गई – दिल्ली (विज्ञान भवन)