Saturday, 18 March 2017

“ब्लू इकोनॉमी”


किसी भी देश की समृद्धि एवं उन्नति का पैमाना उस देश की अर्थव्यवस्था होती है। अर्थव्यवस्था के आधार पर हम देश की प्रगति को माप सकते है और किसी देश की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था उस देश के भौतिक संसाधनों पर निर्भर करती है। संसाधनों के उपयोग की उसी दिशा में जँहा भूमिगत संसाधनों का उपयोग पूर्व से हो रहा है भारत सरकार द्वारा अपने कदमो का विस्तार करते हुए जल का उपयोग भी प्रारंभ कर दिया है। जिसमे समुद्री सीमाओं देश की नदियों का नेटवर्क सामिल है और इसी दिशा में सरकार ने तैयार किया 'ब्लू इकोनॉमी' का ब्लूप्रिंट,
'ब्लू इकोनॉमी' के लाभ
क्या है ब्लू इकोनॉमी?