- किस संस्था ने नई कॉरपोरेट घोषणा देने की प्रणाली (सीएएफएस) शुरू की है - बीएसई
- देश का सबसे लम्बा केबल ब्रिज किस राज्य में बनाया गया है - गुजरात
- भारत और किस देश ने सिनेमा के माध्यम से द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के लिए सहमत हो गए - यूक्रेन
- देश के पहले हेलीपोर्ट का शुभारम्भ किस स्थान पर किया गया - रोहिणी, नई दिल्ली
- किस शहर को दक्षिण अफ्रीका की एजेंसी न्यू वर्ल्ड वेल्थ ने भारत का सबसे अमीर शहर घोषित किया है - मुंबई
- सूर्य के रहस्यों का पता लगाने के लिए नासा द्वारा प्रायोजित रोबोटिक मिशन का क्या नाम है - सोलर प्रोब प्लस
- हॉकी इंडिया ने नीदरलैंड महिला टीम के किस पूर्व कोच को भारतीय महिला हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है - शोर्ड मारिने
- किस बैंक ने साइबर खतरों पर एक अंतर-अनुशासनात्मक स्थाई समिति का गठन किया है - भारतीय रिजर्व बैंक
- स्नानघर में काम आने वाले उत्पाद बनाने वाले कंपनी परीवेयर ने उत्पाद आपूर्ति हेतु किस कम्पनी के साथ समझौता किया - पतंजलि
- हाल ही में किसे टोगो का राजदूत नियुक्त किया गया है - बिरेन्द्र सिंह
- भारत का वह द्वीप जिसे भारत का पहला कार्बन तटस्थ जिला घोषित किया गया - माजुली
- उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लड़कियों की सुरक्षा हेतु इस स्क्वॉड के गठन का आदेश दिया - एंटी रोमियो स्क्वॉड
- डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिकी कांग्रेस के सम्मुख रखे गये बजट प्रस्ताव में रक्षा बजट के लिए की गयी बढ़ोतरी - 52%
- हाल ही में भारतीय संसद के इस सदन में बहुमत से एचआईवी एड्स विधेयक पारित किया गया - राज्य सभा
- इन्हें हाल ही में आईसीसी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया - अंकुर खन्ना
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रदान किये गये वीरता पुरस्कारों में इन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया - मेजर रोहित सूरी
- ट्रंप ने जिस भारतीय-अमेरिकी को अमेरिका में शीर्ष न्यायायिक पद हेतु नामित किया - अमूल थापर
- आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में जो खिलाडी शीर्ष स्थान पर है - रविंद्र जडेजा
- भारत का वह राज्य जो अपना 105वां स्थापना दिवस मना रहा है - बिहार
- केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार समेत जितने राज्यों में सस्ते आवास बनाने हेतु मंजूरी प्रदान की-06
- केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में बुनियादी, शहरी संरचना हेतु 11,421 करोड़ रुपये का निवेश करने को स्वीकृति प्रदान की- अटल मिशन (अमृत)
- 22 मार्च दुनियां में विश्व जल दिवस मनाए जाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जिस वर्ष की - 1993
- जिस प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता को टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवार्डस सम्मान प्रदान किया गया - पीवी सिंधु
- सरकार ने लेने-देन में पारदर्शिता और डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने हेतु बैंकों को जब तक सभी बचत खातों को मोबाइल और आधार संख्या से जोडऩे का निर्देश दिया - 31 मार्च 2017
- चुनाव आयोग द्वारा शशिकला के समर्थित समूह की पार्टी एआईएडीएमके अम्मा को चुनाव आयोग ने यह चुनाव चिन्ह दिया - हैट
- भारत द्वारा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस को इतने वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किये गये - 86 वर्ष
- लंदन स्थित ब्रिटिश संसद पर हुए आतंकी हमले में इतने लोगों की मृत्यु हो गयी - 5हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस देश के साथ हुए साइबर सुरक्षा समझौते को मंजूरी प्रदान की - संयुक्त राज्य अमेरिका
- वह देश जहां 19 वर्षों बाद हो रही जनगणना में सिखों को उनके धर्म के आधार पर न गिनकर पृथक रूप से गिना जा रहा था - पाकिस्तान
- निर्वाचन आयोग ने जिस पार्टी के चुनाव चिह्न को ब्लॉक कर दिया - ऑल इंडिया अन्ना डीएमके
- जिस न्यायालय ने पूर्व सांसदों और विधायकों की पेंशन और भत्ते खत्म करने की याचिका पर केन्द्र को नोटिस जारी किया - सर्वोच्च न्यायालय
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केन्द्रीय अनुबंध वाले जितने क्रिकेट खिलाडि़यों की वार्षिक फीस दोगुनी की - 32
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने वाले जिस अधिनियम में संशोधन को मंजूरी प्रदान की - शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009
- उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मंत्रिमंडल का गठन किया, मुख्यमंत्री ने कुल जितने विधायकों को मंत्री बनाया - 46
- अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का अंतरिम महानिदेशक निम्न में से जिसे नियुक्त किया गया - उपेंद्र त्रिपाठी
- केंद्र सरकार ने नकद लेनदेन की सीमा 3 लाख के बजाए जितने लाख रुपये कर दी है - 2 लाख
- भारत जिस पनबिजलीघर पर काम रोकने को तैयार हो गया है - मियार
- भारतीयों ने परा एथलेटिक्स ग्रां प्री में जितने पदक जीते - आठ पदक
- भारत मानव विकास सूचकांक में जो स्थान पर है - 131वें
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS