- किस देश की सेना ने स्पेस बेस्ड इंफ्रारेड सिस्टम जिओ फ्लाइट 3 मिशन को लॉन्च किया – भारत
- दूरसंचार नियामक ट्राई ने सिम कार्ड हेतु कौन सा दस्तावेज आवश्यक करने की घोषण की – आधार कार्ड
- किस भारतीय महिला को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट द्वारा सम्मानित किया गया – नीता अंबानी
- पुस्तक 'फेथ, यूनिटी, डिसिप्लिन (द आईएसआई ऑफ पाकिस्तान) 'के लेखक कौन हैं – हाइन किसलिंग
- मोबाइल एप ओला ने किसको अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त करने की घोषणा की है – विशाल कौल
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किस शहर को राज्य की दूसरी राजधानी घोषित किया –धर्मशाला
- कितनी हस्तियों को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई – 75
- भारत के किस स्टेडियम में पहली बार युद्ध के शहीदों के नाम दो स्टैंड बनाए जाएंगे – ईडन गार्डन, कोलकाता
- ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है – 78वां
- हाल ही में प्रकाशित हुई पुस्तक 'फ्रॉम कलबुर्गी टू अयोध्या' के लेखक कौन हैं – गुलजार
- किस राज्य में 11000 किलोमीटर की विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया – बिहार
- भारतीय डाक विभाग ने पीवी सिंधू व साक्षी मलिक समेत किस महिला खिलाड़ी पर टिकट आवरण जारी किया – दीपा कर्माकर
- किस देश ने भारतीयों के लिए वीजा मुक्त सुविधा वापस ली – हांगकांग
- मॉरिशस के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री का नाम क्या है – प्रविंद जुगनौथ
- राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2016 हेतु कितने बच्चों का चयन किया गया – 25
- किस राज्य में 3.5 लाख से भी अधिक लोगों ने राष्ट्रगान गाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया – गुजरात
- डिजिटलीकरण की एक और पहल में किस बैंक ने एक कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है – पंजाब नेशनल बैंक
- वह देश जहां वैज्ञानिकों ने रात को चमकने वाले फ्लोरोसेंट मेंढक की खोज की – अर्जेंटीना
- इन्हें हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया – बिभू प्रसाद कानूनगो
- भारतीय मूल की किशोरी जिसने अमेरिका का सर्वोच्च विज्ञान पुरस्कार “रीजेनेरन साइंस टैलेंट सर्च” प्राप्त किया – इन्द्राणी दास
- इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष बनाया गया – मनहार वालजी
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इन दो देशों के साथ हुए युवाओं और खेलों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों की जानकारी दी गयी - इंडोनेशिया तथा किर्गिस्तान
- जिस देश की नौसेना ने जमीन से समुद्र में मारक क्षमता वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया- पाकिस्तान
- मार्च 2017 से अक्टूबर 2017 तक होने वाले भारत महोत्सव का आयोजन जिस देश में किया जा रहा है- उक्रेन
- ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने जिस देश में मोबाइल पेमेंट सर्विस का शुभारम्भ किया- कनाडा
- सबसे बड़े इंटरनेशनल इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो का शुभारंभ भारत के जिस देश में किया गया- चेन्नई
- जिस देश के प्रांत में अल-जिनेह गांव के एक धार्मिक स्थल पर हवाई हमले में 42 लोगों की मौत हो गई और एक सौ से ज्यारदा घायल हो गए- सीरिया
- केंद्र सरकार ने निर्यात से जुड़ी ढांचागत सुविधाओं के विकास हेतु जितने करोड़ रुपये की नई योजना शुरू की- 600 करोड़ रुपये
- जिस देश में वानगानोई नदी को इंसान का दर्जा दिया गया- न्यूज़ीलैंड
- गोवा में जिसकी सरकार ने 16 मार्च 2017 को विधानसभा में बहुमत साबित किया- भाजपा
- जिस बैडमिंटन खिलाड़ी को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) का सदस्य नियुक्त किया गया है- ज्वाला गुट्टा
- जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जिसे नियुक्त किया गया- जस्टिस रामलिंगम सुधाकर
- हाल ही में आईएफएफएए में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार इस अभिनेत्री को दिया गया - ऐश्वर्या राय बच्चन
- देश के सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा दिए जाने हेतु केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी प्रदान की – राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना
- फिल्म एवं टेलीविजन में छोटे पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहित करने हेतु एफटीआईआई ने इस कंपनी के साथ समझौता किया – कैनन
- वह देश जिसके साथ भारत ने बॉर्डर हाट स्थापित करने के लिए कार्ययोजना आरंभ की – बांग्लादेश
- हॉकी इंडिया ने जितने वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किये- चार
- भारतीय स्टेट बैंक ने जितने करोड़ रु की ट्रैक्टर लोन सेटलमेंट स्कीम की घोषणा की- 6,000 करोड़ रु
- हाल ही में जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के अध्यीक्ष पद से इस्तीफा दे दिया- शशांक मनोहर
- रांची के मेजबानी से हटने के बाद अब जिस शहर को जुलाई 2017 में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गयी है- भुवनेश्वर
- विजन जीरो और व्यावसायिक सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 15 मार्च से 17 मार्च 2017 को जिस स्थान पर किया जा रहा है- नई दिल्ली
- प्रमुख वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स ने 11 मार्च 2017 को जिस समूह के साथ दीर्घकालिक साझेदारी हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए- फॉक्सवैगन
- पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री बनाया गया है. वह संख्या के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री बने- दूसरी
- जिस राज्य सरकार ने आवास गारंटी विधेयक को मंजूरी प्रदान की- मध्यप्रदेश
- भारत ने हाल ही में कश्मीर में 15 बिलियन डॉलर लागत वाले जितने हाइड्रोप्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की- 06
- वैज्ञानिकों ने संभवत: धरती पर मौजूद पौधे के रूप में जीवन का सर्वाधिक पुराना लाल शैवाल जीवाश्म खोज निकाला, यह जितने वर्ष पुराना है- 1.6 अरब वर्ष
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS