- मनोहर पार्रिकर को गोवा मुख्यमंत्री पद हेतु चयनित किये जाने के बाद इन्हें रक्षा मंत्रालय सौंपा गया – अरुण जेटली
- भारत द्वारा 450 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली परीक्षण की गयी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का नाम है – ब्रह्मोस
- लोकसभा द्वारा न्यायिक क्षेत्र एवं समुद्री दावा निपटान संबंधी इस विधेयक को पारित किया गया - एडमिरल्टी विधेयक
- इन्हें हाल ही में सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज का अध्यक्ष चयनित किया गया – सीमा वर्मा
- राष्ट्रमंडल देशों द्वारा आयोजित व्यापार आधारित शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल – लंदन
- केंद्र सरकार ने बिहार के जिस जिले में केला उत्पादक किसानों को लाभान्वित करने हेतु केला अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया - वैशाली
- हिमाचल प्रदेश ने आधार पंजीकरण हेतु शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया! लक्ष्य अर्जित करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का जिस नंबर का राज्य बन गया - छठा
- पहला कुलदीप नैय्यर पुरस्कार जिस टीवी पत्रकार को प्रदान किया जाएगा - रवीश कुमार
- ब्रिटेन के उच्च् सदन ने ब्रेग्जिट विधेयक पारित कर दिया, इस सदन का जो नाम है - हाउस ऑफ लॉर्ड्स
- कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद हेतु सचिन तेंदुलकर ने जिसके साथ साझेदारी की घोषण की - एस्टर डीएम
- भारतीय मूल के जिस अमेरिकी अभियोजक को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने निकल दिया है - प्रीत भरारा
- बांग्लादेश ने जिस तारीख को नरसंहार दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है - 25 मार्च
- जिस देश में बढ़ती जा रही आबादी को देखते हुए सरकार ने 19 वर्षो के बाद जनगणना कर रही है - पाकिस्तान
- केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया - नरेन्द्र कुमार
- जिस राज्य के जलीय वातावरण में एमआरएसए का नया क्लोन पहचाना गया है - केरल
- दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जिन्हें नक्सलवादियों से संबंध रखने के आरोप में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गयी - प्रोफेसर जी एन साईबाबा
- भारत और नेपाल के मध्य आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है – सूर्यकिरण
- वर्ष 2017 के अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव मनाये जाने का आयोजन स्थल – नई दिल्ली
- वह वरिष्ठ भारतीय महिला वैज्ञानिक जिसके सहयोग से अग्नि-4 और अग्नि-5 मिशन में भारत ने सफलता प्राप्त की – टेसी थॉमस
- जिस चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया - वन प्लस
- हरियाणा सरकार ने जितने जिलों में पोस्ट ऑफिस मुख्यालय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किए - तीन
- टीम इंडिया का नया प्रायोजक ओपो को बनाया गया, ओपो जिसका स्थान लेगा - स्टार इंडिया
- भाभा आण्विक अनुसंधान केंद्र (बार्क) के वैज्ञानिकों ने जिस रोग के रोगियों हेतु आयुर्वेदिक दवा का आविष्कार किया - कैंसर
- अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीजेपी की जिस नेता ने महिलाओं हेतु 'स्त्री सम्मान' हेल्प लाइन का शुभारम्भ किया - शायना एनसी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगदा सत्संग मठ के कितने वर्ष पूरे होने पर विशेष डाक टिकट जारी किए - 100 वर्ष
- वह बैंक जिसने अपने कर्मचारियों के लिए मोबाइल डिवाइसेज के जरिए घर से काम करने की सुविधा शुरू की - भारतीय स्टेट बैंक
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच में जिस नदी पर बने केबल ब्रिज का उद्घाटन किया जिसे देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज बताया जा रहा है - नर्मदा नदी
- जिस अभिनेता को एनसीसी की केंद्रीय सलाहकार समिति के गैर-आधिकारिक सदस्य नामित किया गया- अनुपम खेर
- केंद्र सरकार ने जितने हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों के पुनरुद्धार को मंज़ूरी दी- 50
- देश का सबसे लम्बा केबल ब्रिज इस राज्य में बनाया गया है – गुजरात
- वह महिला जिसे मोटरसाइकिल से एवरेस्ट तक जाने हेतु नारी शक्ति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – पल्लवी फौजदार
- उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन ने इस देश के नागरिकों पर देश छोड़ कर जाने से प्रतिबन्ध लगाया – मलेशिया
- इस बैंक ने हाल ही में 1 अप्रैल से बचत खाते में न्यूनतम राशि 5,000 रुपये रखे जाने की घोषणा की – भारतीय स्टेट बैंक {भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने बचत खाताधारकों (saving account holders) द्वारा अपने खातों में न्यूनतम बैलेंस (minimum balance) न रखे जाने की स्थिति में भारी जुर्माना लगाने की घोषणा 6 मार्च 2017 को की। इसके साथ ही बैंक ने न्यूनतम बैलेंस के लिए नए मानक भी घोषित कर दिए। इस घोषणा के अनुसार विभिन्न स्थानों के लिए तय नए न्यूनतम बैलेंस मानक क्या हैं? उत्तर – रु. 5,000 (6 मेट्रो शहरों की शाखाओं के लिए), रु. 3,000 (अन्य शहरी क्षेत्रों की शाखाओं के लिए), रु. 2,000 (उप-शहरी क्षेत्रों की शाखाओं के लिए) और रु. 1,000 (ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाओं के लिए)}
- वह देश जिसे ट्रम्प ने नए यात्रा आदेश में सूची से बाहर किया – इराक
- समाजवादी विचारधारा के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष का नाम है, जिनका 06 मार्च 2017 को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में बीमारी के कारण निधन हो गया - रवि राय
- केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से जितनी तेजस्विनियों को सम्मानित किया - 14
- भारतीय सेना को इंसास राइफल्स के स्थान पर आधुनिक असॉल्ट राइफल प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. सेना को इंसास राइफल्स जब दी गयी - वर्ष 1988
- बिना कोई नया कर लागू किए हरियाणा प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया गया. संख्या के अनुसार यह प्रदेश सरकार जो बजट है - तीसरा
- केंद्र सरकार ने ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की जितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की - 51%
- वह संस्था जिसने नई कॉरपोरेट घोषणा देने की प्रणाली (सीएएफएस) शुरू की है - बीएसई
- केंद्र सरकार ने गंगा में जलचर जीव की संख्या पता लगाने हेतु सर्वेक्षण शुरू किया है.यह सर्वेक्षण जिस संस्थान के जरिये कराया जा रहा है - भारतीय वन्यजीव संस्थान
- राज्य में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने हेतु गूगल इंडिया और जिस राज्य सरकार ने एक सहमति पत्र पर संयुक्त रूप हस्ताक्षर किए हैं- तेलंगाना सरकार
- ऐप के जरिए टैक्सी सेवा प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ओला ने 25,000 लोगों को प्रशिक्षण देने हेतु जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है - मध्य प्रदेश सरकार
- भारतीय ज्ञानपीठ संगठन ने जिस लोकप्रिय मलयालम लेखक और पत्राकार को 30वें मातृदेवी पुरस्कार से सम्मानित किया - एमपी वीरेन्द्र कुमार
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS