- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के किस नेता का 1 जनवरी 2017 को निधन हो गया – ई. अहमद
- हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है – आंद्रे रसेल
- दिल्ली के उस क्रिकेटर का क्या नाम है जिसने ट्वेंटी-20 फॉर्मेट में 300 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया – मोहित अहलावत
- किस विभाग ने ऑपरेशन क्लीन मनी की शुरूआत की है – आयकर विभाग
- वर्ष 2017-18 में वित्त मंत्री ने मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा में कितने सीटें बढाई जाने की घोषणा की – 5000 सीटें
- आम बजट 2017-18 में सरकार ने स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने हेतु ग्रामीण इलाकों में अब कितने फीसदी सैनिटेशन प्रबंध किए जाने की घोषणा की – 60 फीसदी
- आयकर विभाग ने करदाताओं के साथ कितने अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते किए – 4
- विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कौन सी महिला खिलाड़ी है – पीवी सिंधु
- भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में किसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया – विराट कोहल
- वर्ष 2017-18 में वित्त मंत्री ने सरकारी घाटा 3.2% से कम कर कितने प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है– 3.0%
- कौन सा राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल बनाने वाला भारत का पहला राज्य बना – गुजरात
- वित्त मंत्री द्वारा मनरेगा में वर्तमान वित्तीय वर्ष में कितने लाख तालाब का लक्ष्य़ रखा गया है – 5 लाख
- किस राज्य में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया गया – गुजरात
- भारत ने किस टीम को हराकर ट्वेंटी-20 नेत्रहीन विश्वकप जीता – पाकिस्तान
- बजट 2017-18 के अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण को 481 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं जबकि पिछले साल यह राशि कितने करोड़ रुपये थी – 416 करोड़ रुपये
- जिस देश ने मोबाइल फोन के माध्यम से अब तक के पहले सरकारी बॉन्ड की बिक्री करना शुरू कर दी है - केन्या
- निर्वाचन आयोग ने जिस पार्टी के चुनाव चिह्न को ब्लॉक कर दिया- ऑल इंडिया अन्ना डीएमके
- भारत का वह द्वीप जिसे भारत का पहला कार्बन तटस्थ जिला घोषित किया गया – माजुली
- हाल ही में भारतीय संसद के इस सदन में बहुमत से एचआईवी एड्स विधेयक पारित किया गया – राज्य सभा
- भारत का वह राज्य जो अपना 105वां स्थापना दिवस मना रहा है- बिहार
- केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार समेत जितने राज्यों में सस्ते आवास बनाने हेतु मंजूरी प्रदान की- 06
- केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में बुनियादी, शहरी संरचना हेतु 11,421 करोड़ रुपये का निवेश करने को स्वीकृति प्रदान की- अटल मिशन (अमृत)
- 22 मार्च दुनियां में विश्व जल दिवस मनाए जाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जिस वर्ष की- 1993
- सरकार ने लेने-देन में पारदर्शिता और डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने हेतु बैंकों को जब तक सभी बचत खातों को मोबाइल और आधार संख्या से जोडऩे का निर्देश दिया- 31 मार्च 2017
- अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 20 मार्च
- जिस खिलाड़ी को आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के लिए यूनिसेफ के राजदूत नियुक्त किया गया- सचिन तेंदुलकर
- देश में आतंकवाद के खतरे के दृष्टिगत कुछ देशों के यात्रियों के लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ले जाने पर रोक लगा दी गयी- अमेरिका
- केंद्र सरकार के नए नियम के तहत यौन शोषण की शिकार महिला कर्मचारी को जितने दिन की पेड लीव प्रदान की जाएगी- 90
- जिस राज्य के उच्च न्यायालय ने दो पवित्र नदियों गंगा ओैर यमुना को जीवित मानव का दर्जा दिए जाने की घोषणा की- उत्तराखंड
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा वर्ष 2024 तक जितने तेजस विमान वायुसेना को सौंपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया- 123
- जातीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस का विषय - उत्पीड़न के संदर्भ में नस्लीय रूपरेखा
- भारत की पहली स्वदेश निर्मित ट्रेन मेधा जिस स्थान पर आरंभ की गयी- मुंबई
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS