- भारत में किस स्थान पर 181 इरावदी डॉल्फिन पायी गयी – ओडिशा
- किसको जर्मनी का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया – फ्रैंक वॉल्टर स्टाइनमायर
- विश्व में पहली बार किस स्थान पर ड्रोन टैक्सी आरंभ की जाएगी – दुबई
- किस खिलाड़ी को लॉरेस स्पोर्ट्समैन अवार्ड-2017 प्रदान किया गया – उसेन बोल्ट
- भारतीय मूल के किस सुप्रसिद्ध ब्रिटिश मूर्तिकार को इजराइली सरकार द्वारा जेनेसिस पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई – अनीश कपूर
- किस क्रिकेट खिलाड़ी ने एक सत्र में चंदू बोर्डे का सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा – चेतेश्वर पुजारा
- किस भारतीय महिला क्रिकेटर को विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त हुआ – मिताली राज
- किसे बाफ्टा अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गाय – ला ला लैंड
- अंतरराष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस किस पत्रिका में प्रकाशित घोषणापत्र के बाद मनाया जाने लगा – फॉर वुमेन इन साइंस
- हाल ही में किसे एसोचैम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया – संदीप जाजोदिया
- किस विमान कम्पनी ने दोहा से न्यूज़ीलैंड के बीच विश्व की सबसे लम्बी उड़ान सेवा आरंभ की – कतर एयरवेज
- राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सातवां पुरुष एकल खिताब किसने जीता – शरत कमल
- किस देश की क्रिकेट टीम लगातार तीन पारियों में 600 से अधिक का स्कोर बनाकर कर, दुनिया की पहली टीम बन गई – भारत
- किसे सोमालिया का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया – मोहम्मद अब्दुल्ला फर्माजो
- भारत ने किस टीम को हराकर ट्वेंटी-20 नेत्रहीन विश्वकप जीता – पाकिस्तान
- किसे भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) सिरमौर के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – डॉ नीलू मेहरेत्रा
- भारत ने किस देश के साथ आर्थिक सहयोग हेतु समझौता किया – क्रोएशिया
- कौन सा देश सौर ऊर्जा का विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक देश बना – चीन
- भारत ने किस देश की टीम को हराकर महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 का क्वालीफायर खिताब जीता – आयरलैंड
- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लैम्पार्ड का संबंध किस खेल से है – फुटबॉल
- किस संस्था द्वारा हाल ही में अपने लिए एक पृथक प्रवर्तन विभाग बनाये जाने की घोषणा की गयी – भारतीय रिजर्व बैंक
- किस क्षेत्र में भारत की सबसे लम्बी सुरंग का उद्घाटन किया – उधमपुर
- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों के लिए भारत का पहला जॉब पोर्टल का शुभारंभ किया – गुजरात
- बिम्सटेक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक का 17वां सत्र 07 फरवरी 2017 को नेपाल के किस शहर में संपन्न हुआ – काठमांडू
- उस महिला का क्या नाम है जो पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव बनीं – तहमीना जांजुआ
- किस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को गौतम गंभीर की जगह दिल्ली वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया – रिषभ पंत
- फ्रांस के किस टेनिस खिलाड़ी ने रॉटरडैम ओपन का खिताब जीता – जो विल्फ्रेड सोंगा
- इसरो द्वारा एक साथ कितने सेटेलाईट प्रक्षेपित करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया – 104
- राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सातवां पुरुष एकल खिताब किसने जीता – शरत कमल
- चौथी बिम्सटेक शिखर सम्मलेन (BIMSTEC Summit) की मेजबानी 2017 में कौन सा देश करेगा – नेपाल
- किस राज्य में भारत का पहला फ्लोटिंग स्कूल आरंभ किया गया – मणिपुर
- किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर कर्जदार लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने का आदेश दिया – चीन
- वर्ष 2019 के लिए कंबाइंड निशानेबाजी विश्व कप की मेजबानी किस देश को सौंपी गयी – भारत
- मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल प्रतियोगिता किस शहर में आयोजित की जा रही है – उदयपुर
- किस बैंक ने अमेरिका में तीन पूरी तरह ऑटोमेटेड शाखाओं की शुरुआत की है जहां किसी भी कर्मचारी की तैनाती नहीं की गई है – बैंक ऑफ अमेरिका
- केंद्र सरकार ने किसकी पुण्य तिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया – महात्मा गांधी
- कौन सा देश सौर ऊर्जा का विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक देश बना – चीन
- सर्जिकल स्ट्राइक और सीमा पर तनाव के चलते भारत ने रक्षा उपकरणों और युद्ध सामग्री को मजबूत करने हेतु कितने करोड़ रूपए के इमरजेंसी समझौते किए गए – 20 हजार करोड़
- किस संस्था द्वारा हाल ही में अपने लिए एक पृथक प्रवर्तन विभाग बनाये जाने की घोषणा की गयी – भारतीय रिजर्व बैंक
- एशियाई रग्बी सेवंस ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम ने कौन सा पदक जीता – रजत पदक
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा किस ग्रह पर पहले मिशन को भेजे जाने की योजना बनाई जा रही है – शुक्र
- केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली वर्ष 2017 में रेल बजट को अलग से पेश की जाने वाली कितने वर्ष से चल रही परंपरा को खत्म किया – 92 वर्ष
- बंदरगाहों से गांवों तक सुगम आवगमन हेतु कितने किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण करने की घोषणा की गई – 2,000 किलोमीटर
- युद्ध से निपटने हेतु भारत सरकार ने कितने हजार करोड़ के रक्षा समझौते किए – 20 हजार करोड़
- किस खिलाड़ी ने 50 किमी पैदल चाल में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा – संदीप कुमार
- मेग लेनिंग आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में कितने स्थान पर शामिल है – पहला
- पंजाब नेशनल बैंक में किसे गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया – सुनील मेहता
- भारत ने किस देश को हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 5,700 करोड़ रुपए दिए – नेपाल
- भाजपा की नेतृत्व वाली वर्तमान ‘एनडीए’ सरकार का यह कौन सा आम बजट है – तीसरा
- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के किस नेता का 1 जनवरी 2017 को निधन हो गया – ई.अहमद
- हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है – आंद्रे रसेल
- दिल्ली के उस क्रिकेटर का क्या नाम है जिसने ट्वेंटी-20 फॉर्मेट में 300 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया – मोहित अहलावत
- किस विभाग ने ऑपरेशन क्लीन मनी की शुरूआत की है – आयकर विभाग
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने बचत खातों से नकद निकालने पर लगी सीमा को कब तक समाप्त करने की घोषणा की – 13 मार्च, 2017
- वर्ष 2017-18 में वित्त मंत्री ने मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा में कितने सीटें बढाई जाने की घोषणा की – 5000 सीटें
- आम बजट 2017-18 में सरकार ने स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने हेतु ग्रामीण इलाकों में अब कितने फीसदी सैनिटेशन प्रबंध किए जाने की घोषणा की – 60 फीसदी
- आयकर विभाग ने करदाताओं के साथ कितने अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते किए – 4
- केन्द्रीय रिजर्व बैंक ने बैंक खाता हेतु कौन सा प्रपत्र आवश्यक कर दिया है। अन्यथा उपभोक्ता का अकाउंट फ्रीज किए जाने की संभावना है – पैन कार्ड
- विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कौन सी महिला खिलाड़ी है – पीवी सिंधु
- भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में किसे मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया – विराट कोहली
- वर्ष 2017-18 में वित्त मंत्री ने सरकारी घाटा 3.2% से कम कर कितने प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है – 3.0%
- बजट 2017-18 में रक्षा क्षेत्र के लिए कितने लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया – 2.74 लाख करोड़ रुपए
- कौन सा राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल बनाने वाला भारत का पहला राज्य बना – गुजरात
- वित्त मंत्री द्वारा मनरेगा में वर्तमान वित्तीय वर्ष में कितने लाख तालाब का लक्ष्य रखा गया है – 5 लाख
- किस राज्य में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया गया – गुजरात
- भारत ने किस टीम को हराकर ट्वेंटी-20 नेत्रहीन विश्वकप जीता – पाकिस्तान
- बजट 2017-18 के अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण को 481 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं जबकि पिछले साल यह राशि कितने करोड़ रुपये थी – 416 करोड़ रुपये
- नाबार्ड कितनी प्रारंभिक पूंजी के साथ स्थापित किया गया – 100 करोड़ रूपये
- किस बैंक ने भारत में ऑनलाइन ग्राहकों के लिए तत्काल चैट सेवा शुरू की है – सिटी बैंक
- आम बजट 2017-18 में खेल मंत्रालय को कितने करोड़ रुपये मिले – 350 करोड़ रुपये
- भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा कितने मूल्य वर्ग के नए नोट को जारी किये जाने के संबंध में अधिसूचना जारी की गयी – 100
- केंद्र सरकार ने स्कूली बच्चों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए किस मिशन की शुरुआत की – मिशन XI
- किस पाक क्रिकेटर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से से संन्यास लेने की घोषणा की – शाहिद अफरीदी
- टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर ने किस को अपना चेयरमैन एवं अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया – नटराजन चंद्रशेखरन
- वित्त मंत्री ने बजट 2017-18 में राष्ट्रीय खेल विकास कोष का आवंटन कितने करोड़ रुपये से घटाकर दो करोड़ रुपये कर दिया गया है – पांच करोड़ रुपये
- टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया – दुष्यंत चौटाला
- बजट 2017-18 में रक्षा क्षेत्र के लिए कितने लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया – 2.74 लाख करोड़ रुपए
- हाल ही में उत्तर भारत में आये 5.8 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र कहां था – रुद्रप्रयाग
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल को बर्खास्त कर दिया? उसका क्या नाम है – सैली येट्स
- आम बजट 2017-18 में खेल मंत्रालय को कितने करोड़ रुपये मिले – 350 करोड़ रुपये
- किस देश में हाल ही में ऐतिहासिक सूचना का अधिकार कानून लागू किया गया है – श्रीलंका
- भारत ने एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता – स्वर्ण पदक
- केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली वर्ष 2017 में रेल बजट को अलग से पेश की जाने वाली कितने वर्ष से चल रही परंपरा को खत्म किया – 92 वर्ष
- सेंट पीटर्सबर्ग अंतराष्ट्रीय आर्थिक फोरम में किस देश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है – भारत
- वित्त मंत्री द्वारा कितने लाख से अधिक कैश ट्रांज़ेकशन पर रोक लगाई जाएगी – तीन लाख से अधिक
- सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को एक वर्ष की अवधि में सभी मोबाइल नंबरों को किस प्रपत्र से जोड़ने के आदेश दिए – आधार कार्ड
- हाल ही में किस नोबल पुरस्कार विजेता के घर से उनका नोबल पुरस्कार चोरी होने की घटना चर्चा में रही – कैलाश सत्यार्थी
- किस देश ने मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया, जिसने लगभग 1000 किमी की दूरी तय की – र्इरान
- सीमा सड़क संगठन के नया महानिदेशक किसको नियुक्त किया गया – लेफ्टिनेंट जनरल संजीव कुमार श्रीवास्तव
- किस देश ने अफ्रीकन नेशंस फुटबॉल कप 2017 का खिताब जीता है – कैमरून
- नई दिल्ली में फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल के शुभंकर का लोकार्पण किया गया। फीफा ने इस शुभंकर को क्या नाम दिया – खेलियो
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी सहयोगी और आजाद हिंद फौज के 'कर्नल' का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया – निजामुद्दीन
- किस अधिकारी ने हाल ही में बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर पद से इस्तीफ़ा दे दिया – निशांत अरोड़ा
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसे बीसीसीआई के संचालन के लिए प्रशासक समिति का अध्यक्ष बनाया गया – विनोद राय
- हाल ही में दुर्लभ ओपल पत्थर (दूधिया पत्थर) कहाँ पर पाया गया है – ऑस्ट्रेलिया
- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कितने मूल्य वर्ग के नए नोट को जारी किये जाने के संबंध में अधिसूचना जारी की गयी – 100
- किस महिला खिलाड़ी ने फाइनल मैच में जॉर्जिया मरिसका को हराकर सैय्यद मोदी इंटरनेशनल ग्रांड प्री गोल्ड जीता – पीवी सिंधु
- वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल पर कितने साल का बैन लगा गया – एक साल
- किस देश ने अफ्रीकन नेशंस फुटबॉल कप 2017 का खिताब जीता है – कैमरून
- मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल प्रतियोगिता किस शहर में आयोजित की जा रही है – उदयपुर
- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के किस चर्चित पूर्व निदेशक का 3 फरवरी 2017 को निधन हो गया – जोगिंदर सिंह
- किस खिलाड़ी को लॉरेस स्पोर्ट्समैन अवार्ड-2017 प्रदान किया गया – उसेन बोल्ट
- वर्ष 2017 में निशानेबाजी विश्वकप कहां आयोजित किया जायेगा – नई दिल्ली
- केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत आम बजट 2017-18 में रेलवे को कितने करोड़ रुपए की वार्षिक योजना का लक्ष्यक रखा गया – 1, 31,000 करोड़ रुपए
- हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय मंत्री व इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता का निधन हो गया – ई. अहमद
- किस योजना के लिए 2017-18 के बजट में अब तक सर्वाधिक 48000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है – मनरेगा
- भारत ने एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता – स्वर्ण पदक
- किस खिलाड़ी ने लारेस विश्व पुरस्कारों में स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीता – उसेन बोल्ट
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कितने करोड़ रुपये का बजट 2017-18 पेश किया – 21.47 लाख करोड़
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस भारतीय संस्थान के डिप्लोमा को डिग्री में बदलने से संबंधित विधेयक को मंजूरी प्रदान की – भारतीय प्रबंधन संस्थान
- प्रतिष्ठित 'द हिंदू पुरस्कार 2016' किसने जीता – किरण दोषी
- किस देश में फुटबॉल प्रशंसकों के लिए फुटबॉल को समर्पित दैनिक अखबार 'फुटबॉल बिल्ड' लॉन्च किया गया – जर्मनी
- इरडा ने स्विस रे को किस शहर में शाखा खोलने के लिए मंजूरी दी – मुंबई
- इस वर्ष कितनी हस्तियों को पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई – 7
- हाल ही में किसने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पर का कार्यभार संभाला है – विरल वी आचार्य
- 68वें रिपब्लिक डे के अवसर पर मुख्य अतिथि कौन थे – शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान
- किसे एशियन हॉकी फेडरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया – अभिजीत सरकार
- किस भारतीय खिलाड़ी की तस्वीर 'क्रिकेट की बाइबल' विजडन के कवर पेज पर हाल ही में छापी गयी – विराट कोहली
- प्रो-रेसलिंग लीग सीजन-2 का खिताब किस टीम ने जीता – एनसीआर पंजाब रॉयल्स
- किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता – साइना नेहवाल
- केंद्र सरकार ने सीबीआई डायरेक्टर के पद पर किसे नियुक्त किया – आलोक कुमार वर्मा
- विश्व के सबसे डायनेमिक शहरों में भारत के छह शहरों ने जगह बनाई है। इन शहरों में कौन सा शहर पहले स्थान पर है – बेंगलुरु
- किस देश द्वारा विश्व की आधुनिकतम स्टेल्थ वॉरशिप का जलावतरण किया गया – चीन
- किसने हाल ही में गाम्बिया के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की – एडमा बैरो
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS